KDH vs KAB Dream11 अफगानिस्तान प्रीमियर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 15, 2018 4:01 pm IST|Updated on: Oct 15, 2018 4:01 pm IST
KDH vs KAB Dream11 Team | Kabul Zwanan vs Kandahar Knights | अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018
KDH vs KAB Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
Sharjah, October 16 at 09:30 PM IST
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 16वें मैच में kabul Zwanan का सामना kandahar Knights के साथ होगा..दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहमियत रखता है.. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी दफा एक दूसरे के सामनें होगी..पिछली बार की भिड़त में Kabul Zwanan ने बेहद रोमांचक मुकाबलें में 2 रन से जीत दर्ज करी थी.. मैच Sharjah क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा..
Kabul Zwanan की बात करें तो टीम 6 मुकाबलें खेले है,जिसमें टीम को 3 में जीत तो 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है.. पिछलें मैच में टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया पर टीम को जीत तक नही पहुंचा सकें..Hazratullah ZaZai ने 17 गेंदों में तूफानी 62 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होने एक ओवर में 37 रन बना डालें.. इसके बावजूद टीम 245 रनों के लक्ष्य का पीछा नही कर पाई.. टीम के बल्लेबाजों ने हर मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है ,टीम के लिए युवा Hazratullah , Laurie Evans ने कमाल का बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है..
टीम के लिए चिंता का विषय उनकी गेंदबाजी रही है..जिसनें हर मैच में दिल खोल कर रन लुटाए है, पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 244 रन लुटा दिए थे..जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था..
वही बात अगर kandahar Knights की करें तो टीम अभी तक इस टूर्नामेंट कुछ खास नही कर पाई है…टीम ने 5 मैच खेले है, जिसमें टीम को 4 में हार का मुंह देखना पड़ा है और मात्र एक जीत ही नसीब हो पाई है.. टीम के ना तो बल्लेबाज और ना ही गेंदबाज रंग में नजर आए है, जिसके चलते टीम को मैच दर मैच हार का मुंह देखना पड़ा है..
पिच कंडिशन
Sharjah की पिच की बात करें तो पिच बल्लेबाजी के अनुकूल ही रही है, ऐसे में ढेरों रन बनने की उम्मीद की जा रही है..
KDH vs KAB Team News
kandahar Knights – पिछलें मुकाबलें में टीम की बल्लेबाजी मात्र 118 रन पर ढेर हो गई थी ,ऐसे में बल्लेबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकतें है..
Kabul Zwanan – टीम भलें ही पिछलें मैच हार गई हो पर टीम ने शानदार क्रिकेट खेली थी..टीम गेंदबाजी में कोई बदलाव कर सकती है..
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए..
KDH vs KAB Playing 11
Kabul Zwanan Playing11
विकेटकीपर – Luke Ronchi
बल्लेबाज- HazratullahZazai, Laurie Evans, Javed Ahmadi, Colin Ingram
ऑलराउंडर – Rashid Khan, Shahidullah kamal
गेंदबाज – Wayne Parnell, Fareed Ahmad, Muslim Musa, Zamir khan
Kandahar Knights Playing 11
विकेटकीपर – Riki Wessels
बल्लेबाज – Asghar Afhgan , Karim Sadiq, Nasir Jamal ,Brendon Mcculllum, Paul Stirling
ऑलराउंडर- Karim Janat
गेंदबाज – Mohammad Naveed , Sayed Shrizad, Waqar Salamkheli
KDH vs KAB SQUADS
Kabul Zwanan – Rashid Khan (c), Muslim Musa, Wayne Parnell, Luke Ronchi (wk), Hazratullah Zazai, Colin Ingram, Javed Ahmadi, Laurie Evans, Shawkat Zaman, Shahidullah Kamal, Fareed Ahmad, Ali Khan, Usman Adil, Afsar Zazai, Nasir Totakhil, Zahir Shehzad, Fitratullah Khawari, Zamir Khan and Nijat Masood.
Kandahar Knights – Asghar Afghan (c), Karim Sadiq, Riki Wessels (wk), Najibullah Zadran, Brendon McCullum, Paul Stirling, Sayed Shirzad, Mohammad Naveed, Nasir Jamal, Karim Janat, Waqar Salamkheil, Ashish Bagai, Kevin O Brien, Tymal Mills, Amir Hamza, Taskin Ahmed, Waheedullah Shafaq and Waqarullah Ishaq
KDH vs KAB Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Luke Ronchi पहली पसंद रहेगे, Ronchi का प्रदर्शन अबतक इस सीजन में शानदार रहा है..उनके पास अंतरराष्टीय क्रिकेट का अनुभव है, जो उनके पक्ष में जाता है.
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hazratullah Zazai , Laurie Evans , Asghar Afghan , Colin Ingram, Mccullam अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है.. Hazratullah ने पिछलें मुकाबलें में बेहद तूफानी पारी खेली थी, तो वही Evans का बल्ला इस पूरे सीजन जम कर बोला है..
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Rashid Khan , Karim Janat यह दोनों ही अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आते है.. Rashid अपना दिन होने पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दम रखतें है..
गेंदबाज – गेंदबाजी में Wayne Parnell , Fareed Ahmad, Sayed Shirzad , Mohammad Naveed काफी अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आ रहे है..जो की डेंथ ओवर में गेंदबाजी करने की वजह से विकेट ले कर अच्छे पॉइंट दिला सकते है.