KDH vs BAL Dream11 अफगानिस्तान प्रीमियर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 17, 2018 6:17 pm IST|Updated on: Oct 17, 2018 6:17 pm IST
KDH vs BAL Dream11 Team | Kandahar Knights vs Balkh Legends | अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018
KDH vs BAL Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
Sharjah, October 18 at 05:30 PM IST
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 19वें मुकाबलें में Balkh Legends का सामना Kandahar Knights से होगा। Balkh Legends जहां पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर मौजूद है तो वही Kandahar Knights की टीम सबसे निच्रले पायदान पर है। पिछली दफा जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी, तब Balkh Legends ने मैच को 13 रनों से अपने नाम किया था।
Balkh Legends की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। टीम के बल्लेबाजों ने लगभग हर मैच में विपक्षी टीम के लिए रनों का पहाड़ खड़ा किया है। टीम जितनी ताकतवार कागज पर नजर आती है, उससे कई ज्यादा मैदान पर नजर आई है। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के पास Chris Gayle , Colin Munro , Rn ten Doeschate जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। तो वही टीम के पास Ravi Bopara , Mohammad Nabi जैसे शानदार ऑलराउंडर मौजूद है। जो की बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकते है।
टीम की गेंदबाजी की बात करें तो बड़े नाम नही होने के बावजूद भी टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। Aftab Alam, Mirwais Ashraf ने अपने काम को बखूबी ढ़ग से निभाया है। तो वही Nabi , Gulbadin , ने भी गेंद से अहम योगदान दिया है।
Kandahar Knights की बात करें तो टीम बुरी तरह से फ्लॉप से रही है। टीम मे मौजूद Brendon Mccullam , Asghar Afghan ,Pr Stirling जैसे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए है। पिछलें मैच में कप्तान Asghar ने अच्छी पारी खेली जरुर पर साथ ना मिलने के कारण टीम अच्छा टोटल तक नही पहुंच सकी। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो तो Karim Janat को छोड़ कर बाकी किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी में धार नजर नही आयी है।
पिच कंडिशन
Sharjah की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल ही नजर आ रही है। पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने के आसार है।
KDH vs BAL Dream11 Team News
Balkh Legends – टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद नही की जा रही है।
Kandahar Knights – टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम में बदलाव होने की उम्मीद है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KDH vs BAL Playing 11
Kandahar Knights Playing 11
विकेटकीपर – Riki Wessels
बल्लेबाज – Asghar Afhgan , Karim Sadiq, Nasir Jamal ,Brendon Mcculllum, Paul Stirling
ऑलराउंडर- Karim Janat
गेंदबाज – Mohammad Naveed , Sayed Shrizad, Waqar Salamkheli
Balkh Legends Playing 11
विकेटकीपर- Ikram Ali Khil
बल्लेबाज – Dilshan Munaweera , Colin Munro, , Darwish Rasooli, Ryan ten Doeschate
ऑलराउंडर – Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Ravi Bopara
गेंदबाज- Ben Laughlin, Qais Ahmad, Mirwais Ashraf( (Doubt: Abdullah Mazari)
KDH vs BAL SQUAD
Kandahar Knights squad: Asghar Afghan (c), Karim Sadiq, Riki Wessels (wk), Najibullah Zadran, Brendon McCullum, Paul Stirling, Sayed Shirzad, Mohammad Naveed, Nasir Jamal, Karim Janat, Waqar Salamkheil, Ashish Bagai, Kevin O Brien, Tymal Mills, Amir Hamza, Taskin Ahmed, Waheedullah Shafaq and Waqarullah Ishaq
Balkh Legends squad: Mohammad Nabi(c), Gulbadin Naib, Asadullah Matani, Qais Ahmad, Chris Gayle, Colin Munro, Dilshan Munaweera, Usman Ghani, Ravi Bopara, Ryan ten Doeschate, Ikram Ali Khil (wk), Ben Laughlin, Aftab Alam, Malcolm Waller, Darwish Rasooli, Farhan Zakhil, Mirwais Ashraf, Tariq Stanikzai and Samiullah.
KDH vs BAL Dream11 Team
विकेटकीपर – दोनों ही बल्लेबाज काफी नीचे बल्लेबाजी करने आते है। ऐसे में आप Riki Wessels के साथ जा सकते है, जिनकी बल्लेबाजी आने के पूरी उम्मीद है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Ryan ten Doeschate , Asghar Afghan , Brendon McCullam अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है। Ryan ten Doeschate किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ना का दम रखतें है। तो वही Asghar Afghan ने पिछलें मैच में शानदार पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर Mohmmad Nabi , Karim Janat सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगें। दोनों ही प्लेयर बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। जिसकी झलक इन दोनों ने इस टूर्ऩामेंट में कई बार दिखाई है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Aftab Alam , Sayed Shrizad , Waqar Salamkheli काफी अच्छे ऑप्शन हो सकते है। तीनों ही विकेट ले कर अच्छे पॉइंटस दिला सकते है। Aftab Alam का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।