SIN vs RAJ Dream 11 Team टी10 क्रिकेट लीग 2018 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 20, 2018 12:23 pm IST|Updated on: Nov 20, 2018 2:02 pm IST

SIN vs RAJ Dream 11 Team| सिंधिज बनाम राजपूत, टी10 क्रिकेट लीग 2018

SIN vs RAJ Match Prediction| Who Will Win Today’s Match

 

T10 Cricket League 2018

Match Details

Venue: Sharjah

Time:08:00 PM IST

Date: 21 Nov 2018

 

वक्त बदलता जा रहा है. क्रिकेट के नियम बदल रहे हैं. क्रिकेट के नये-नये प्रारूप का इजाद हो रहा है. टेस्ट क्रिकेट बरसों से चला आ रहा था. इसके बाद एक दिन के क्रिकेट का आगमन हुआ. फिर क्रिकेट के रोमांच को और भी ज्यादा करने के लिए टी20 क्रिकेट बनाया गया. लेकिन, पिछले साल इस खेल में एक और फोर्मेट जुड़ा. टी10 लीग यानी दस ओवरों का खेल. अक्सर हमलोगों ने टी20 क्रिकेट यानी 20 ओवरों के खेल का मजा लिया है.

 

लेकिन, पिछले साल युएई में दस ओवर क्रिकेट का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट कुल आठ टीमें थी और विजेता केरला किंग्स टीम बनी. एक बार फिर ये टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. कल से युएई में टी10 क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. ब्रेंडन मैकुलम, वीरेंदर सहवाग, शेन वॉटसन, हर्शल गिब्स, शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के अहम हिस्सा हैं. पहला मैच सिंधिज और राजपूत टीम के बीच खेला जाएगा. मैच भारतीय समयनुसार रात आठ बजे से शुरू होगा.

Sindhis:

आपको बता दें, सिंधिज टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर शेन वॉटसन संभाल रहे हैं. इस टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन कटिंग, फवाद अहमद थिसारा परेरा जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल हैं. तो गेंदबाजी का जिम्मा इसुरू उडाना,बेन लाफलिन, प्रवीन ताम्बे संभालेंगे. विकेटकीपर के तौर पर दिनेश रामदीन टीम में हैं.

Rajputs:

दूसरी ओर, राजपूत टीम की कमान ब्रेंडन मैकुलम के हाथों में है. मैकुलम खुद टी20 क्रिकेट के विध्वंसक बल्लेबाज हैं. उनके अलावा विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद भी टीम में हैं. लौरी इवांस, बेन डंक जैसे सितारे मौजूद हैं. ऑलराउंडर में न्यूजीलैंड के समित पटेल, कार्लोस ब्रेथवेट हैं. जबकि गेंदबाजी में अनुभवी मुनाफ पटेल, ताईमल मिल्स, युवा ओशेन थॉमस हैं.

 

 

SIN vs RAJ Team News

Sindhis: 

Colin De Grandhomme इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. जबकि Dawid Malan साउथ अफ्रीका में म्जांसी सुपर लीग खेलने में व्यस्त हैं. Anton Devich फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी खेल रहे हैं. Mohammad Irfan पाकिस्तान ए टीम में हैं.

 

Rajputs:

Mohammed Hafeez पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. तो वहीं, क्रिस लिन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद ही Chris Lynn टीम से जुड़ सकेंगे. इसके अलावा Rille Rossouw भी एमएसएल के हिस्सा हैं. Shan Masood भी ये मैच नहीं खेल पाएंगे.

 

SIN vs RAJ Playing 11

Sindhis :

विकेटकीपर : Dinesh Ramdin

बल्लेबाज : Samiullah Shenwari, Shane Watson, Ghulam Shabber (doubt:  Joe Clarke, Fawad Ahmed)

ऑलराउंडर : Thisara Perera, Ben Cutting, Jofra Archer

गेंदबाज : Ben Laughlin, Isuru Udana,  Pravin Tambe,

 

 

Rajputs:

विकेटकीपर : Mohammad Shahzad

बल्लेबाज : Brendon Mccullum, Ben Dunk,  Laurie Evans, Peter Trego

ऑलराउंडर : Carlos Brathwaite, Samit Patel

गेंदबाज : Tymal Mills, Munaf Patel, Oshane Thomas, Qais Ahmed

 

 

SIN vs RAJ Full Squad

Sindhis:

Shane Watson (Icon Player), Ben Laughlin , Jofra Archer , Colin de Grandhomme , Anton Devcich ,  Ben Cutting, Mohammad Nawaz , Dawid Malan , Fawad Ahmed, Isuru Udana, Joe Clarke , Samiullah Shenwari, Mohammad Irfan

 

 

Rajputs: 

Brendon McCullum (Icon Player), Rilee Rossouw ,  Chris Lynn, Mohammad Hafeez, Mohammad Shahzad, Tymal Mills, Carlos Brathwaite, Rahat Ali, Samit Patel , Qais Ahmad , Ben Dunk, Shan Masood, Peter Trego,

 

SIN vs RAJ Dream 11 Fantasy Tips  

विकेटकीपर : D Ramdin से कहीं ज्यादा बेहतर विकल्प हैं M Shahzad हैं. रामदीन का फॉर्म बहुत खराब है. वो अलग बात है कि मोहम्मद शहजाद के मुकाबले रामदीन अनुभवी हैं. लेकिन, टी10 गेम के लिए मोहम्मद शहजाद फिट बैठते हैं.

बल्लेबाज : S Watson भले ही ऑलराउंडर हैं. लेकिन, इस टूर्नामेंट में बतौर बल्लेबाज वॉटसन खेलते दिखेंगे. और उनका साथ देंगे S Shenwari. B McCullum और P Trego राजपूत टीम की ओर से अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

 

ऑलराउंडर : हरफनमौला खिलाड़ी में आपके पास बहुत ऑप्शन हैं. T Perera, C Brathwaite, B Cutting से किसी को भी टीम में चुन सकते हैं.

गेंदबाज : J Archer, Q Ahmed को पहले आप जरूर चुने. ये दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. आर्चर और कैस अहमद में विकेट लेने की क्षमता है. इसके अलावा M Patel को तीसरे पेसर के रूप में देख सकते हैं. स्पिनर में P Tambe आपके पास एक विकल्प है.

 

                                     

 

 

IND VS AUS : विराट कोहली पर भड़के बिशन सिंह बेदी, बोले-सिर्फ मनमानी करते हैं कोहली

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article