KAR vs VID Dream11 Team रणजी ट्रॉफी Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Nov 11, 2018 2:19 am IST|Updated on: Nov 10, 2018 5:42 pm IST

KAR vs VID DREAM 11 TEAM | कर्नाटक बनाम विदर्भ, रणजी ट्रॉफी सीजन 2018-19

KAR vs VID Match Prediction| Who will win today’s match

 

MATCH DETAILS

VENUE : विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर

TIME: सुबह 9 बजे से

DATE: 12-15 नवंबर

 

रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में दो बड़ी टीमें आपस में भिड़ने जा रही है. जी हाँ, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ का मुकाबला कर्नाटक से होने जा रहा है. दोनों ही टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है. लिहाजा, टक्कर का मुकाबला दर्शको को मिलने वाला है. विदर्भ टीम जहाँ सीजन का दूसरा मैच खेलेगी. वहीं, कर्णाटक की टीम रणजी ट्रॉफी 2018-19 का पहला मैच खेलने वाली है.

गौरतलब है कि पिछले मैच में विदर्भ का मुकाबला महाराष्ट्र से था. जो ड्रा साबित हुआ. महाराष्ट्र के 343 रनों के जवाब में विदर्भ पहली पारी में 120 रनों पर ही सिमट गयी. और ऐसा लगा था कि रणजी चैंपियन को अपने पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन, कप्तान फैज फजल और अक्षय वाडकर की शतकीय पारी ने महाराष्ट्र की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

 

फैज-अक्षय की शतकीय पारी

फैज फजल ने दूसरी पारी में 131 रन बनाए. तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर ने 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर के बल्ले से भी 63 रन निकले. जबकि निचले ऑर्डर में ऑलराउंडर खिलाड़ी आदित्य सरवटे ने भी 60 रनों का योगदान दिया. विदर्भ ने आठ विकेट खोकर कुल 501 रन बनाए. लिहाजा, मैच ड्रा साबित हुआ.

 

बदला लेने उतरेगी कर्नाटक टीम

दूसरी ओर, कर्नाटक का ये पहला मैच होगा. इसलिए, टीम जीत से टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. कप्तानी का भार विनय कुमार संभाल रहे हैं. पिछली बार कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. जहाँ कर्नाटक को विदर्भ ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया था. उस मैच में विदर्भ के गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने कुल 12 विकेट झटके थे. जबकि करूण नायर ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे.

KAR vs VID TEAM NEWS

Mayank Agarwal, K Gowtham की कमी कर्नाटक को खलेगी.  वहीं, स्टार गेंदबाज R Gurbani भी विदर्भ टीम के हिस्सा नहीं होंगे. इन तीनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है.

 

PITCH REPORT

विदर्भ के इस मैदान पर पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है. कोई भी टीम 350-400 से ज्यादा रन आसानी से बना सकता है. लेकिन, तीसरी और चौथी पारी में स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है. तब औसतन स्कोर 200 तक जाती है.

KAR VS VID PLAYING 11

Karnataka Playing 11:

विकेटकीपर  –

बल्लेबाज–

ऑलराउंडर–

गेंदबाज–

 

Vidarbha Playing 11

विकेटकीपर –

बल्लेबाज –

ऑलराउंडर –

गेंदबाज–

 

 

KAR VS VID FULL SQUADS

Karnataka squad:

Vinay Kumar(c), Karun Nair, Ravikumar Samarth, Krishnamurthy Siddharth, Dega Nischal, Shreyas Gopal, Stuart Binny, Pavan Deshpande, Jagadeesha Suchith, Prasidh Krishna, Sharath BR, Srinivas Sharath, Shishir Bhavane, Ronit More and Abhimanyu Mithun.

 

Vidarbha squad:

Faiz Fazal (c), Ganesh Satish, Apoorv Wankhade, Akshay Wakhare, Wasim Jaffer, Sanjay Ramaswamy, Aditya Sarwate, Akshay Wadkar (wk), Lalit M Yadav, Darshan Nalkande, Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Siddhesh Wath, Atharwa Taide, Aditya Thakare and Shrikant Wagh.

KAR VS VID DREAM11 FANTASY TEAM

विकेटकीपर : A Wadkar ने दूसरी पारी में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

बल्लेबाज : W Jaffer ने पहले मैच में 63 रन बनाए. इस समय घरेलू क्रिकेट में वसीम सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. और पिछले सीजन उन्होंने ढेर सारे रन भी बनाए थे. S Ramaswamy विदर्भ के ओपनर हैं. और इस सीजन उनसे बहुत उम्मीदें भी हैं.

F Fazal ने पहले मैच 131 रनों की बड़ी पारी खेलकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. बता दें, पिछले सीजन फैज फजल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उधर, K nair, R Samarth कर्नाटक के बेहतरीन बल्लेबाजों में से हैं. मयंक अग्रवाल की गैरमौजूदगी में इन दोनों बल्लेबाजों पर काफी जिम्मेदारी रहेगी.

ऑलराउंडर : A Sarwate ने पहले मैच में तीन विकेट झटके. और कुल 85 रन बल्ले से भी बनाए थे.

गेंदबाज : A Wakhare, Lalit Yadav ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी. अक्षय वाखारे ने दो विकेट लिए. तो ललित ने तीन विकेट झटके थे. V Kumar, A Mithun घरेलू क्रिकेट के टॉप गेंदबाजों में से आते हैं. नेशनल भी खेल चुके हैं. देखने वाली बात होगी कि पहले मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं?

                                                  

देखें : इस गेंदबाज़ ने इस तरह फेंकी गेंद की बस देखते ही रह गए सभी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article