KAR vs MAH Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Mar 13, 2019 2:01 pm IST|Updated on: Mar 14, 2019 5:46 pm IST

KAR vs MAH Dream 11 Hindi Prediction | कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र

KAR vs MAH Dream 11 Hindi Prediction | Who Will Win Today’s match

 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019

Venue: Holkar Cricket Stadium, Indore

Date & Time:  March 14, 2019,05:30 PM IST

 

KAR vs MAH Match Preview

लगभग तीन हफ्तों से चले आ रहे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में है. टूर्नामेंट को दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गयी है. कर्नाटक और महाराष्ट्र ने अपने-अपने ग्रुप में सभी मैच जीतकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है. आपको बता दें, राहुल त्रिपाठी की अगुवाई वाली महाराष्ट्र टीम ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है.

 

उम्मीद से बढ़कर महाराष्ट्र का प्रदर्शन

सुपर लीग स्टेज में टीम ने अपने सभी मैच जीते. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी, रितुराज गायकवाड़ और नौशाद शेख ने 250 प्लस रन जोड़े हैं. जबकि सत्यजीत बचाव ने सबसे ज्यादा 20 विकेट झटके हैं. साथ में समद फल्लाह ने भी 12 विकेट लेकर टीम के इस सुनहरे सफर में अच्छा साथ दिया है.

 

थमा नहीं है कर्नाटक की जीत का सिलसिला

दूसरी ओर, कर्नाटक टीम टूर्नामेंट की शुरूआत से ही फॉर्म में हैं. मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे और करुण नायर जैसे सितारों से सजी कर्नाटक टीम की बल्लेबाजी इतनी मजबूत है, कि निचले ऑर्डर को अब तक बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला है. रोहन कदम ने इस टूर्नामेंट में मिले मौके को खूब भुनाया है.

 

रोहन कदम हैं लीडिंग रन स्कोरर

चूँकि, इससे पहले आर सामर्थ कर्नाटक के लिए पारी की शुरूआत करते थे. रोहन ने कर्नाटक के लिए सबसे ज्यादा 476 रन बनाए हैं. वहीं, मनीष पांडे ने 331 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में कौशिक ने 17 तो विन्य कुमार और श्रेयस गोपाल ने 13-13 विकेट झटके हैं.

कुल मिलाकर, देखा जाए तो दोनों ही टीमें काफी संतुलित है. और खिताब जीतने के लिए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भिड़ेगी. देखने वाली बात होगी कि कर्नाटक का विजयी रथ इस मैच में थमता है या फिर टीम नया इतिहास बनाती है.

 

KAR vs MAH Team News

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कम ही उम्मीद है.

 

KAR vs MAH Squad

Maharashtra Squad:

Samad Fallah, Vijay Zol, Rohit Motwani (wk), Ankit Bawne, Domnic Muthuswami, Satyajeet Bachhav, Rahul Tripathi (c), Nikhil Naik, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Divyang Himganekar, Vishal Gite, Hitesh Walunj, Yash Nahar, Manoj Ingale, Azim Kazi

 

Karnataka Squad:

Vinay Kumar, Manish Pandey (c), Abhimanyu Mithun, Mayank Agarwal, Karun Nair, Shreyas Gopal, KC Cariappa, Jagadeesha Suchith, Rohan Kadam, V Koushik, Sharath BR (wk), Prasidh Krishna, Krishnamurthy Siddharth, Manoj S Bhandage, Luvnith Sisodia

 

KAR vs MAH Playing 11

karnataka

विकेटकीपर : BR Sharath

बल्लेबाज :Karun Nair, M agarwal, Manish Pandey, Rohan Kadam

ऑलराउंडर :J Suchith

गेंदबाज :  Vinay Kumar, Shreyas Gopal, KC kariappa, V Koushik, A Mithun

 

maharashtra:

विकेटकीपर :Nikhil Naik

बल्लेबाज :Ruturaj Gaikwad, Rohit Motwani, Rahul Tripathi (c), Ankit Bawne,

ऑलराउंडर :Naushad Shaikh, D Himganekar,

गेंदबाज : Satyajeet Bachhav,Samad Fallah, D Muthuswami, Azim Kazi

 

KAR vs MAH Dream 11 Hindi fantasy Tips

विकेटकीपर : Nikhil Naik ने आठ पारियों में 193 रन बनाए हैं. जबकि BR Sharath ने 181 रन बनाए हैं.

बल्लेबाज : Rohan kadam टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. 11 पारियों में लगभग 53 की औसत से 476 रन बनाए हैं. वहीं, Manish Pandey ने 331 रन ठोके हैं. महाराष्ट्र की ओर से Rahul tripathi ने 259 रन और R gaikwad ने 281 रन बनाए हैं. विकल्प के तौर पर Mayank Agarwal/ karun Nair और A Bawne हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : Naushad Shaikh ने 266 रन बनाने के अलावा छह विकेट हासिल किये हैं. J Suchith ने 9 विकेट चटकाए हैं. M Bhandage ने छह विकेट हासिल किये हैं. लेकिन, Vinay Kumar को टीम में रखें. विनय ने 13 विकेट झटके हैं.

गेंदबाज : V Koushik ने 17 विकेट झटके हैं. S Gopal ने 13 विकेट हासिल किये हैं. S Bachav 20 विकेट के साथ लीडिंग विकेटटेकर बने हुए हैं. Samad Fallah ने इस टूर्नामेंट में बढ़िया गेंदबाजी की है. फल्लाह ने 12 शिकार किये हैं.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article