KAR vs BRD Dream11 रणजी ट्रॉफी Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 6, 2019 1:51 pm IST|Updated on: Jan 6, 2019 1:51 pm IST
KAR vs BRD Dream11 Team|कर्नाटक बनाम बड़ौदा
KAR vs BRD Dream11|Who Will Win Today Match
Vadodara January at 9:30 AM
KAR vs BRD Match Preview
अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली Karnataka की टीम की भिड़त अपने अगले मुकाबलें में Baroda से होगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की है। Karnataka ने जहां Chattisgarh को 198 रनों से मात दी थी। जबकि Baroda की टीम ने अपने पिछले मैच में Railways को 164रनों से हराया था।
कर्नाटक शानदार फॉर्म में मौजूद
Karnataka की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक सात मैच खेलें है जिसमे टीम को 3 में जीत मिली थी, जबकि Saurashtra के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी की पर नजर डालें तो Dega Nischal, KV Siddharth ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही निचले क्रम में Vinay Kumar ने भी 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वही गेंदबाजी में Ronit More, Abhimanyu Mithun, Pankaj Rao ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Ronit More ने पिछले मैच में 9 विकेट अपने नाम किए थे।
जीत से बड़ा है बड़ौदा का आत्मविश्वास
Baroda को पिछले मैच में Railway के खिलाफ मिली जीत से टीम का मनोबल जरुर बढ़ा होगा। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मुकाबलें में Krunal Pandya ने दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली थी। वही Mitesh Patel ने भी शानदार अर्धशतक जमाया था।
Baroda की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Bhargav Bhatt ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट चटकाए थे। वही Krunal Pandya ने बल्ले के साथ गेंद से भी 6 विकेट अपने नाम किए थे।
KAR vs BRD Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KAR vs BRD Playing 11
Karnataka Playing 11
विकेटकीपर – Srinivas Sharath
बल्लेबाज – Dega Nischal, Krishnamurthy Siddharth, Manish Pandey Liyan Khan, (Doubt : Devdutt Padikkal)
ऑलराउंडर – Shreyas Gopal, Krishnappa Gowtham
गेंदबाज – Abhimanyu Mithun, Vinay Kumar, Ronit More
Baroda Playing 11
विकेटकीपर : Mitesh Patel
बल्लेबाज : Kedar Devdhar, Deepak Hooda , Aditya Waghmode, Yusuf Pathan, Vishnu Solanki
ऑलराउंडर : , Krunal Pandya(Doubt : Swapnil Singh)
गेंदबाज : Atit Sheth, Lukman Meriwala, Bhargav Bhatt
KAR vs BRD SQUAD
Karnataka Squad – Vinay Kumar (c), Sharath BR (wk),Stuart Binny, Abhimanyu Mithun, Krishnamurthy Siddharth, Karun Nair, Ronit More, Dega Nischal, Ravikumar Samarth, Shreyas Gopal, Shishir Bhavane, Pavan Deshpande, Liyan Khan, Mir Kaunain Abbas, Srinivas Sharath (wk), Prasidh Krishna, Jagadeesha Suchith, Devdutt Padikkal
Baroda Squad – Nishant S Patel, R T Arothe, Mitesh Patel, N A Rathva, A Sheth, A A Pathan, Yusuf Pathan, Aditya Waghmode, Bhargav Bhatt, Deepak Jagbir Hooda, D M Mistry, Dixit Patel, H H Pandya, Kedar Devdhar, K H Pandya, L I Meriwala, Pratikkumar Ghodadra, Soaeb Tai, Swapnil K Singh, P R Shah, S S Mangalorkar, Vishnu Solanki, B A Pathan, G S Maan, H K Solanki, K R Kakade, P A Kumar, V S Bhosale, C A Medh, Shivalik Sharma, S I Sopariya
KAR vs BRD Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mitesh Patel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mitesh ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Kedar Devdhar, Dega Nischal, Krishnamurthy Siddharth सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kedhar Devdhar का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। Krishnamurthy Siddharth ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Krunal Pandya, Krishnappa Gowtham सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Krunal pandya ने पिछले दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली थी। वही उन्होने गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bhargav Bhatt, Atit Sheth Abhimanyu Mithun, Ronit More सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bhargav Bhatt ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था, वही Atit Sheth भी अच्छी लय में नजर आए है।