KAN VS DAM DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11

Published on: Aug 21, 2018 1:31 am IST|Updated on: Aug 21, 2018 1:31 am IST

श्रीलंका डोमेस्टिक T20 यानी SLC T20 टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में Kandy और Dambulla की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला R. Premadasa Stadium में खेला जाएगा। 12 दिन तक चलने वाले इस मुकाबले में इन दो टीमों के अलावा दो अन्य टीमें Galle और Colombo है।

इस टूर्नामेंट में Landy टीम की कप्तानी का ज़िम्मा Sri Lanka टीम के धाकड़ ऑलराउंड Angelo Mathews के हाथों में दि गयी है जबकि इस टीम के कोच की पद पर Piyal Wijetunge की नियुक्त किया गया है। इसी तरह Sri Lanka के एक और बिग हिटर माने जाने वाले Thisara Parera Dambulla टीम कु कमान संभालेंगें। इस टीम के कोच के तौर पर Sumitra Waranakulasuriya को नियुक्त किया गया है।

इस टूर्नामेंट में 4 टीमों के बीच 12 लीग मैच खेले जाएंगे। इन सभी 12 लीग मैच की समाप्ति के बाद जो दो टीम टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल के पहले 2 स्थान पर रहेगी उसे टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा जहां दोनो टॉप टीम खिताब के लिए लड़ाई लड़ेगी।

 

KAM VS DAM TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

KAM VS DAM PLAYING 11 ( संभावित )

Kandy

विकेटकीपर: Kusal Janith Perera

बल्लेबाज़: Angelo Mathews, Lahiru Thirimanne

ऑलराउंडर : Dasun Shanaka, Sachith Pathirana

गेंदबाज : Malinda Pushpakumara, Lasith Malinga, Lahiru Gamage, Vishwa Fernando

 

 

Dambulla

विकेटकीपर : Sadeera Samarawickrema

बल्लेबाज़ : Ashan Priyanjan, Danushka Gunathilaka (संशय: Ruvinudu Gunasekera)

ऑलराउंडर : Thisara Perera, Dilruwan Perera, Wanindu Hasaranga

गेंदबाज : Lakshan Sandakan, Isuru Udana

 

 

KAN VS DAM DREAM 11 KEY PLAYERS

Kandy

•Kandy की बल्लेबाज़ी मुख्यतः कप्तान Angelo Mathews,Lahiru Thirimanne और Kusal Janith Perera पर ही अधिक निर्भर रहेगी।

•अपने समय के उम्दा गेंदबाज़ो में से एक Lasith Malinga पर टीम की गेंदबाज़ी का ज़िम्मा रहेगा। इनके अलावा उस टीम में Lahiru Gamage और Dasun Shanake जैसे गेंदबाज भी है जिन पर टीम का भविष्य निर्भर करेगा।

 

Dambulla

•Dambulla टीम स्कायड में आकर्षण के केंद्र में Danushka Gunathilaka, Thisara Perera और Dilruwan Perera ही रहेंगे। टूर्नामेंट में टीम का भविष्य इन खिलाड़ियों के खेल पर काफी निर्भर करने वाला है।

 

KAN VS DAM DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article