KAN VS DAM DREAM 11 PREDICTION श्रीलंका डोमेस्टिक T20 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Aug 25, 2018 4:51 pm IST|Updated on: Aug 25, 2018 4:51 pm IST
श्रीलंका डोमेस्टिक T20 में रविवार के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Kandy की टीम का सामना Dambulla की टीम से होगा। Kandy की टीम इस टूर्नामेंट में फिलहाल संघर्ष ही करती नज़र आई है जबकि Dambulla का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है और टीम ने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं।
Kandy और Dambulla के बीच यह मैच इस टूर्नामेंट का आठवां मैच होगा जबकि इन दोनो टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में यह दूसरी भिड़ंत होगी। इससे पहले इन दोनो टीमों का सामना टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हुआ था जहां Dambulla ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए Kandy की टीम को 18 रन से मात दे कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने में कामयाब रहा था।
वह मैच एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Dambulla ने Ashan Priyanjan के 52 गेंद में 108 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 202 रन कर दिया था। इस मैच में Kandy की गेंदबाज़ी बिल्कुल बेअसर लगी और सभी ने जम कर रन लुटाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए Kndey 18 रन पीछे ही रह गयी थी। Kandy की ओर से केवल 2 ही बल्लेबाज़ कुछ अच्छी बल्लेबाज़ी कर सके। Thikshila de Silva ने 63 और Lahiru Thrimanne ने 43 रन बनाए थे।
KAN VS DAM TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
KAN VS DAM PLAYING 11
Kandy
विकेटकीपर: Kusal Perera / Sadun Weerakody
बल्लेबाज़: Lahiru Thirimanne, Charith Asalanka, Bhanuka Rajapakasa
ऑलराउंडर : Sachith Pathirana, Dasun Shanaka(c), Thikshila de Silva (संशय: Angelo Mathews)
गेंदबाज : Lasith Malinga, Lahiru Gamage Malinda Pushpakumara (संशय: Vishwa Fernando)
Dambulla
विकेटकीपर : Sadeera Samarawickrama
बल्लेबाज़ : Hasitha Boyagoda, Danushka Gunathilaka, Ramith Rambukwella, Ashan Priyanjan
ऑलराउंडर : Wanindu Hasaranga, Ramesh Mendis
गेंदबाज: Isuru Udana(c), Lakshan Sandakan, Shehan Madushanka, Amel Aponso
KAN VS DAM DREAM 11 KEY PLAYERS
KANDY
• Lahiru Thrimanne
• Thikshila de Silva
• Malida Pushpakumara
• Lasith Malinga
DAMBULLA
• Ashan Priyanjan
• Wanindu Hasaranga
KAN VS DAM DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।