JOZ vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 19, 2018 10:30 pm IST|Updated on: Nov 20, 2018 11:29 am IST
JOZ vs PR Dream11 Team|Jozi Stars vs Paarl Rocks
JOZ vs PR Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही Mzansi Super League के 5वें मैच में Jozi Stars का सामना Paarl Rocks से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबलें में हार का सामना किया है। Jozi Star की पहले मैच में बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। वही Paarl Rocks शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद महज एक रन से हार गयी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगी।
Paarl Rocks की टीम ने अपने पहले मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज एक रन से मैच गंवा दिया था। टीम का बल्लेबाजी क्रम पहले मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आया है। Delport ने पहले मैच में 43 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वही Bravo ने टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। टीम के बल्लेबाजी क्रम में Klinger, Jaarsveld जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। जो इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
हालांकि टीम की गेंदबाजी पहले मैच में बिलकुल लय में नही नजर आयी थी। टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में 202 रन लुटाए थे। एक अकेले Bravo ने ही किफायती गेंदबाजी कर तीन विकेट अपने नाम किए थे।
वही दूसरी तरफ Jozi Stars का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम के बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए थे। टीम 20 ओवरों में महज 124 रन ही बोर्ड पर लगा पाई थी। टीम के कप्तान Dj VIlas की कुछ हद तक संघर्ष करते नजर आए थे। हालांकि टीम के पास Chris Gayle, Dussen जैसे मैच विनर बल्लेबाज मौजूद है, जो इस मैच में अपने बल्ले का जौहर दिखाना चाहेंगे।
JOZ vs PR Team News
Chris Gayle, Cameron Delport, Dwayne Bravo टी10 लीग में शामिल हो गए है। ऐसे में यह इस मैच में खेलते नहीं दिखाई देगें।
Faf du Plessis, Aiden Markram, Reeza Hendricks, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi इस मैच के लिए उपलब्ध नही होगें।
JOZ vs PR Playing 11
Jozi Star Playing 11
विकेटकीपर – Dane Villas
बल्लेबाज – Rassie van der-Dussen, Petrus vin Biljon, Sinethemba Qeshile
ऑलराउंडर – Daniel Christian, (Doubt : Simon Harmer, Nono Pongolo)
गेंदबाज -Duanne Olivier, Eddie Leie, Beuran Hendricks, Calvin Savage
Paarl Rocks Playing 11
विकेटकीपर -Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज -Michael Klinger, Patrick Kruger, Henry Davids, Vaughn vaan Jaarsveld
ऑलराउंडर – Grant Thomson, David Weise
गेंदबाज -Bjorn Fortuin, Dane Paterson,Kerwin Mungroo, (Doubt : Tsepho Moreki)
यह भी पढ़े –Shastri admits India will miss this player in Aus
JOZ vs PR SQUAD
Jozi Stars Squad – Calvin Savage, Rassie van der Dussen, Ryan Rickelton, Daniel Christian, Chris Gayle, Beuran Hendricks, Eddie Leie, Petrus van Biljon, Duanne Olivier, Sinethemba Qeshile, Simon Harmer, Shimane Alfred Mothoa.
Paarl Rocks Squad – Faf du Plesis (c), Vaughn van Jaarsveld, Eathan Bosch, Mangaliso Mosehle (wk), David Wiese, Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Cameron Delport, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Grant Thomson, Dwayne Bravo, Michael Klinger, Kerwin Mungroo, Henry Davids, Patrick Kruger.