ISL vs LAH Dream 11 Hindi Prediction पाकिस्तान सुपर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 13, 2019 2:06 pm IST|Updated on: Feb 14, 2019 6:20 pm IST

ISL vs LAH Dream 11 Hindi Prediction | इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स

ISL vs LAH Match Prediction | Who will Win Today’s Match 

 

Pakistan Super League 2019

Venue : Dubai International Cricket Stadium, Dubai

Date & Time : 14 Feb 2019, 11:15 PM IST

 

ISL vs LAH Match Preview

आईपीएल के तर्ज पर पीएसएल के चौथे संस्करण की शुरूआत कल से हो रही है. पाकिस्तान सुपर लीग के चौथे सीजन में पहला मैच लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा.

गौर हो, इस्लामाबाद यूनाइटेड मौजूदा चैंपियन है. लिहाजा, मोहम्मद सामी की अगुवाई वाली यूनाइटेड टीम टूर्नामेंट में टाइटल डिफेंड करने उतरेगी. वहीं, लाहौर कलंदर्स की कमान मोहम्मद हफीज के हाथों में है.

आपको बता दें, इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पीएसएल की सबसे सफल टीम है. यूनाइटेड ने दो बार पीएसएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, एक बार पेशावर जाल्मी ने खिताब अपने नाम किया है. पिछले सीजन खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद का सामना पेशावर जाल्मी से हुआ था. जहाँ, इस्लामाबाद को तीन विकेटों से जीत मिली थी.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर ने इस्लामाबाद को 148 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इस्लामाबाद की तरफ से ल्युक रोंची ने 26 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. वहीं, शादाब खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये थे.

वहीं, लाहौर कलंदर्स ने पिछले सीजन काफी बुरा प्रदर्शन किया था. टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी. इस बार देखने वाली बात होगी कि टीम कैसा प्रदर्शन करती है?

 

ISL vs LAH Team News

Corey Anderson और Sandeep Lamichhane इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. 

ऐसे में कवर प्लेयर Hardus Viljoen और David Wiese ये मैच खेलते नजर आएँगे. 

 

ISL vs LAH Playing 11

Lahore Qalandars :

विकेटकीपर : Brendan Taylor (wk)

बल्लेबाज : AB de Villiers, , Fakhar Zaman,Anton Devich, Haris Sohail, Ian Bell

ऑलराउंडर : Mohammad Hafeez (c),  Agha Salman, 

गेंदबाज :  Shaheen Afridi, Yasir Shah, Hardus Viljoen ,         

 

Islamabad United :

विकेटकीपर : Luke Ronchi

बल्लेबाज : Asif Ali, C Delport, Sahibzada Farhan, Rizwan Hussain

ऑलराउंडर : Hussain Talat, Faheem Ashraf,  Samit Patel

गेंदबाज : Mohammad Sami, Rumman Raees, Shadab Khan

 

ISL vs LAH Full Squad

Islamabad United :

Mohammad Sami (c), Ian Bell, Luke Ronchi (wk), Samit Patel, Wayne Parnell, Zafar Gohar, Waqas Maqsood, Asif Ali, Cameron Delport, Hussain Talat, Amad Butt, Philip Salt, Zahir Khan, Rumman Raees, Shadab Khan, Faheem Ashraf, Nasir Nawaz, Muhammad Musa, Sahibzada Farhan, Rizwan Hussain

 

Lahore Qalandars :

Brendan Taylor (wk), Mohammad Hafeez (c), AB de Villiers, Yasir Shah, Aizaz Cheema, Carlos Brathwaite, Haris Sohail, Rahat Ali, Saad Ali, David Wiese, Corey Anderson, Anton Devcich, Hardus Viljoen, Agha Salman, Fakhar Zaman, Sandeep Lamichhane, Hassan Khan, Umair Masood (wk), Shaheen Afridi, Sohail Akhtar, Mohammad Imran, Gauhar Ali, Haris Rauf

 

ISL vs LAH Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : L Ronchi इस्लामाबाद यूनाइटेड के रन मशीन हैं. पिछले सीजन इन्होंने यूनाइटेड को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभायी थी. ल्युक रोंची ने सबसे ज्यादा 435 रन बनाए थे.

बल्लेबाज : AB De Villiers पहली बार पीएसएल खेल रहे हैं. लिहाजा, उनसे पहले मैच में ही धमाकेदार पारी की उम्मीद है. हाल ही में डिविलियर्स ने रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए बीपीएल में शतक भी जमाया था.

H talat बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी रन बटोरे थे. F Zaman और S Farhan इन दोनों खिलाड़ियों को जरूर टीम में शामिल करें. फखर जमान पाकिस्तान के लिए वनडे में दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं.

जबकि साहिबजादा फरहान एक अग्रेसिव ओपनर के रूप में जाने जाते हैं. पिछले घरेलू सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ साहिबजादा फरहान को टी20 डेब्यू करने का मौका भी मिला था.

ऑलराउंडर : F Ashraf, Shadab Khan के अलावा M hafeez हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर अच्छी पसंद होंगे. मोहम्मद हफीज अनुभवी खिलाड़ी हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

गेंदबाज : M Sami, Yasir Shah और Rumman Raees को आप चुन सकते हैं. रुमान रइस ने पिछले सीजन टीम के लिए 20 विकेट निकाले थे. H Viljoen के लिए टी10 लीग शानदार रहा था. दुबई में उन्हें खेलने का अनुभव भी है. Shahin Shah Afridi आपके लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है.

 

SL-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction दूसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article