IRE vs SCO Dream11 Hindi Prediction, चतुर्कोणीय टी20 सीरीज, Team News, Playing 11
Published on: Feb 14, 2019 2:29 pm IST|Updated on: Feb 14, 2019 3:31 pm IST
IRE vs SCO Dream11 Team|आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
IRE vs SCO Dream11|Who Will Win Today Match
Al Amarat February 15 at 3:15 PM
IRE vs SCO Match Preview
अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Ireland की टीम अपने अगले मुकाबलें में Scotland की टीम का सामना करेंगी। Scotland की टीम को अपने पहले मुकाबलें में Netherlands की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा थ। वही, Ireland ने टूर्नामेंट की शुरुआत घरेलू टीम Oman के खिलाफ जीत से करी है।
आयरलैंड का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत
Ireland की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मुकाबलें में शानदार रहा था। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज Paul Stirling ने Oman के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Baibirnie ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने टॉप ऑर्डर से उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद करेंगी।
वही, टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो Simi Singh ने महज 15 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Dockrell, Peter Chase, Joshau Little ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए थें। टीम पहले मुकाबलें में एकजुट होकर खेलती नजर आयी थी। ऐसे में इस मैच में भी टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी।
स्कॉटलैंड को पहली जीत की तलाश
Scotland की टीम को पहले मैच में Netherland के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम उस मैच को भुला सीरीज की पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो MacLeod को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनोंके लिए जूझते दिखाई दिए थें। MacLeod ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Scotland की गेदबाजी भी पहले मैच में बेदम नजर आयी थी। टीम के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आए थें। पूरे मैच में गेंदबाज महज तीन विकेट ही चटका सकें थें। हालांकि टीम के गेंदबाजों रन रोकने में जरुर कामयाब हुए थें।
IRE vs SCO Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IRE vs SCO Playing 11
Ireland Playing 11
विकेटकीपर – S Poytner
बल्लेबाज – Paul Stirling, Andrew Balbirine, Shane Getkate, Lorcan Tucker
ऑलराउंडर – Kevine O Brien, Simi Singh
गेंदबाज – Boyd Rankin, Peter Chase, George Dockrell, Joshua Little
Scotland Playing 11
विकेटकीपर – Matthew Cross
बल्लेबाज – George Munsey, Kyle Coetzer, Calum MacLeod, Craig Wallace
ऑलराउंडर – Richie Berrington, Michael Leask, (Doubt: Chris Greaves)
गेंदबाज – Mark Watt, ,Safyaan Sharif, Ally Evans, (Doubt : R Smith)
IRE vs SCO SQUAD
Ireland Squad – Paul Stirling(c), Andrew Balbirnie, Simi Singh, Kevin O Brien, Stuart Thompson, Shane Getkate, Lorcan Tucker, Andy McBrine, Joshua Little, George Dockrell, Boyd Rankin, Peter Chase, Harry Tector.
Scotland Squad – Kyle Coetzer(c), Calum MacLeod, George Munsey, Adrian Neil, Safyaan Sharif, Ruiadhri Smith, Hamza Tahir, Craig Wallace, Richie Berrington, Matthew Cross, Ally Evans, Chris Greaves, Michael Leask, Mark Watt.
यह भी पढ़े – गेंदबाज ने जो रूट को कह दी ऐसी बात, गुस्से में बोले- ‘Gay होना गलत नहीं…’ देखें VIDEO
IRE vs SCO Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Cross सबसे अच्छे विकल्प होगें। Cross बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। साथ ही वो बड़े शॉट्स भी लगा सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Kyle Coetzer, Calum MacLeod, Paul Stirling, Andrew Balbirine सबसे अच्छे विकल्प होगें। Stirling ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, MacLeod के बल्ले से भी आखिरी मैच में रन निकले थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Richie Berrington, Kevien O’Brien, Simi Singh सबसे अच्छे विकल्प होगें। यह तीनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ally Evans, Peter Chase, Boyd Rankin, Mark Watt सबसे अच्छे विकल्प होगें। Evans ने पिछले मैच में बेहद किफायती गेदबाजी की थी। वही, Chase ने दो विकेट अपने नाम किए थें।