IR-A vs SCO-A Dream11 Hindi Prediction, तीसरा अनऑफिशियल वनडे मैच,Team News, Playing 11
Published on: Jun 7, 2019 11:43 am IST|Updated on: Jun 7, 2019 12:52 pm IST
IR-A vs SCO-A Dream11|आयरलैंड-ए बनाम स्कॉटलैंड-ए|IR-A vs SCO-A Match Preview
Ireland-A की दूसरे मैच में धमाकेदार जीत से 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच Oak Hill के मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में जहां Scotland-A की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। वही, दूसरे मैच में Ireland की टीम ने बढिया प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया था। ऐसे में दोनों ही टीमे इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
आयरलैंड ने की है जोरदार वापसी
Ireland-A की बात की जाए तो पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने दूसरे एकिदवसीय मैच में जबर्दस्त वापसी की है। टीम की ओर से Getkate ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 95 गेंदों में 104 रनों की आतिशी पारी खेली थी। जबकि कप्तान H tTector ने 64 रनों का योगदान दिया था। सलामी बल्लेबाज J McCOllum ने 33 गेंदों में 36 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में C Young ने एक बार फिर धारदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर 2 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थे। जबकि अनुभवी गेंदबाज Peter Chase ने 44 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
बल्लेबाजों से बेहद प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी स्कॉटलैंड
Scotland-A के बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में बेहद निराशाजनकर प्रदर्शन किया था। Michael Leask को छोड़ दे तो अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए थे। Leask ने जरुर ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान Budge ने 40 रनों का योगदान दिया था।
गेंदबाजी में भी Michael Leask ने शानदार लाइन लैंथ से गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 2 विकेट झटके थे। H Tahir ने 10 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट चटकाया था।
Match Details
Venue – Oak Hill Cricket Ground
Date&Time -7th June 2019, 3:30 PM
IR-A vs SCO-A Team News
Tryon Kane को पिछले मैच में टीम में जगह नहीं दी गई थी। उनकी जगह Peter Chase को मौका मिला था। हालांकि Peter Chase महंगे साबित हुए थे, उन्होने अपने 5.3 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
Stephen Doheny चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। Nathan McGuire को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IR-A vs SCO-A Playing 11
Ireland-A Playing 11
विकेटकीपर – L Tucker
बल्लेबाज – J Tector,J McCollum, G Kennedy
ऑलराउंडर – G Delany, S Getkate, H Tector
गेंदबाज – , C Young, P Chase, F Hand, R Allen
Scotland-A Playing 11
विकेटकीपर – C Garden
बल्लेबाज – D Budge, O Haris, M English, C Wallace
ऑलराउंडर – M Leask, C McBridge, S Cameron
गेंदबाज – G Main, H Tahir, A Neill
IR-A vs SCO-A SQUAD
Ireland-A Squad – Harry Tector (C), Ross Allen, Peter Chase, Gareth Delany, Stephen Doheny, Shane Getkate, Fionn Hand, Tyrone Kane, Graham Kennedy, James McCollum, Jack Tector, Lorcan Tucker, Craig Young.
Scotland A Squad – Tom Bradburn, Dylan Budge, Michael English, Scott Cameron, Callum Garden, Chris Greaves, Oliver Hairs, Michael Leask, Gavin Main, Chris McBridge, Finaly McCreath, George Munsey, Adrain Neill, Hamza Tahir, Craig Wallace
यह भी पढ़े – अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
IR-A vs SCO-A Dream11 Team
Dylan Budge अबतक दोनों ही मुकाबलों में शानदार फॉर्म में नजर आए है। वो 2 मैचों में कुल 172 रन बना चुके है। आखिरी मैच में उन्होने 42 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी।
Michael Leask का इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। आखिरी मैच में महज 76 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी। साथ ही 37 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए थे। अबतक इस सीरीज में कुल 2 मैचों में कुल 138 रन बनाने के साथ 3 विकेट अपने नाम किए है।
Craig Young ने इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की है। 2 मैचों में अबतक कुल 7 विकेट अपने नाम कर चुके है। दूसरे मैच में 49 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Shane Getkate ने पिछले मैच में शानदार 95 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली थी। जबकि गेंदबाजी में भी उन्होने 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Ireland -A के कप्तान Harry Tector ने दूसरे मैच में 83 गेंदों में शानदार 64 रनों की पारी खेली थी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=SDpuTM6jKfk