INW-R vs INW-G Dream 11 Team विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 4, 2019 4:21 pm IST|Updated on: Jan 4, 2019 11:51 pm IST

INW-R vs INW-G Dream 11 Team | इंडिया विमेंस रेड बनाम इंडिया विमेंस ग्रीन

INW-R vs INW-G Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Women’s Challenger Trophy 2019

Match Details:

Venue: D V R Praneetha Ground, Andhra Pradesh

Date & Time : 5 Jan 2019, 9:00 AM IST

 

INW-R vs INW-G Match preview

आंध्र प्रदेश में चल रहे विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी 2019 अंतिम पड़ाव में है. सभी टीमों को दो-दो मैच खेलने थे. जो दो टीमें इसमें ज्यादा अंक हासिल करेगी. वह सीधा फाइनल में खेलने उतरेगी. चैलेंजर ट्रॉफी में शुरू के दो मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान इंडिया ब्लू ने अपने दोनों मुकाबले जीते.

 

फाइनल में इंडिया ब्लू की टीम

और सीधे फाइनल में जगह बना ली है. वहीं, इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन जीत दर्ज करने में असफल रही. तो एक आखिरी बार लीग स्टेज मैच में दोनों टीमें भिड़ेंगी. जो भी टीम ये मैच जीतने में सफल रहेगी. वह फाइनल में इंडिया ब्लू के खिलाफ खेलने उतरेगी.

 

इंडिया रेड को पहले मैच में मिली हार

खैर, अब बात करते हैं दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में. इंडिया रेड ने पहले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम 129 रनों का लक्ष्य इंडिया ब्लू को दिया था. इस दौरान हरलीन देओल ने 20, वेदा कृष्णमूर्ति ने 27 और राधा यादव ने 21 रनों का योगदान दिया.

जवाब में उतरी इंडिया ब्लू के 28 रन पर ही आठ विकेट गिर गये. यहाँ तक तो इंडिया रेड के गेंदबाजों ने अद्भुत गेंदबाजी की. मगर, आखिरी के दो विकेट निकालने में टीम असफल रही. और जीता हुआ मैच रेड के हाथ से निकल गया.

 

इंडिया ग्रीन की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

दूसरी ओर, इंडिया ग्रीन का मैच भी इंडिया ब्लू के साथ ही हुआ था. इस मुकाबले में इंडिया ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए. टीम की तरफ से डायलन हेमलता ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया. जबकि अरुंधती रेड्डी ने 28 और कप्तान मोना मेशराम ने 25 रन बनाए.

 

पुनिया-फुल्मली की शानदार बल्लेबाजी

ब्लू की तरफ से मनाली दक्षिणी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. चूँकि, लक्ष्य छोटा था. तो ब्लू के बल्लेबाजों को चेज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. चार विकेट खोकर पूनम राउत की टीम ने सीधा फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में भरत फुल्मली ने सबसे अधिक 45 रन और प्रिया पुनिया ने 41 रन बनाए.

 

INW-R vs INW-G Team News

Stay Tuned

 

INW-R vs INW-G Full Squad

India Women Green Squad:

Mona Meshram (c), Shubhlakshmi Sharma, Sneh Rana, Dayalan Hemalatha, Arundhati Reddy, Sushree Pradhan, Shefali Verma, Tejal Hasabnis, Anita Lodhi, Renuka Singh, SB Keerthana, Sweta Verma (wk), Devyani Prasad

 

India Women Red Squad:

Shikha Pandey (c), Veda Krishnamurthy, Ravi Kalpana, Radha Yadav, Shannti Kumari, Harleen Deol, Tarannumbanu Pathan, Neeragattu Anusha, Shivi Pandey, Vrushali Bhagat, Jasia Akhtar, Challa Jhansi Lakshmi, Komal Zanzad

 

INW-R vs INW-G Playing 11

India Women Red :

विकेटकीपर : Ravi Kalpana

बल्लेबाज : N Anusha, Vrushali Bhagat, Jasia Akhtar,Veda Krishnamurthy

ऑलराउंडर : Harleen Deol, Challa Jhansi Lakshmi, Shikha Pandey(c),

गेंदबाज : Radha Yadav, Tarannumbanu Pathan, Komal Zanzad

 

India Women Green :

विकेटकीपर : Sweta Verma

बल्लेबाज : Mona Meshram (c), Tejal Hasabnis, Shefali Verma

ऑलराउंडर : Dayalan Hemalatha, Renuka Singh

गेंदबाज : Arundhati Reddy, S Rana, SB Keerthana, S Sharma, Devyani Prasad

 

INW-R vs INW-G Dream 11 Fantasy tips

विकेटकीपर : Ravi Kalpana ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर लेती हैं.

बल्लेबाज : Veda Krishnamurthy और Mona meshram ये दो भारतीय बल्लेबाज इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. इनसे रन तो बनेंगे ही. साथ में आप सलामी बल्लेबाज N Anusha और Tejal Hasabnis को भी ले सकते हैं.

ऑलराउंडर : D hemlatha, Shikha Pandey का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. डायलन ने पहले मैच में 35 रन और एक विकेट हासिल किये थे. जबकि शिखा पांडेय से बेस्ट की उम्मीदें हैं. CJ Lakshmi बढ़िया ऑल राउंडर है.

गेंदबाज : Radha Yadav ने तीन और Komal Zanzad ने दो विकेट चटकाईं हैं. A reddy से बेस्ट आना बाकी है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article