INW-R vs INW-B Dream 11 Team विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 5, 2019 6:23 pm IST|Updated on: Jan 5, 2019 6:43 pm IST
INW-R vs INW-B Dream 11 Team | इंडिया विमेंस रेड बनाम इंडिया विमेंस ब्लू
INW-R vs INW-B Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Womens Challenger Trophy 2019
Match Details:
Venue: D V R Praneetha Ground, Andhra Pradesh
Date & Time : 6 Jan 2018, 9:00 AM IST
INW-R vs INW-B Match Preview
विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी के दो फाइनलिस्ट टीमें तैयार हो गयी है. इंडिया ब्लू और इंडिया रेड की टीमें इस महामुकाबले में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भी अगस्त 2018 में टी-20 फोर्मेट में चैलेंजर ट्रॉफी खेला गया था.
जिसमें इंडिया ब्लू ने खिताबी जीत हासिल किया था. एक बार फिर मौका है और वही दस्तूर है. साथ ही सामने इंडिया ब्लू और इंडिया रेड की टीमें है.मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.
बदला लेने उतरेगी इंडिया रेड की टीम
आपको बता दें, इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. जहाँ रोमांचक मुकाबले इंडिया ब्लू ने एक विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में इंडिया विमेंस रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी.
मनाली दक्षिणी ने खेली थी मैच विनिंग पारी
जवाब में इंडिया ब्लू के भी महज 24 रन पर आठ विकेट गिर गये थे. लेकिन, यहाँ से निचले ऑर्डर में टीपी कंवर और मनाली दक्षिणी ने पारी को संभाला. मनाली दक्षिनी ने मैच में कुल 49 रन बनाए.
इसके अलावा दसवें नंबर की बल्लेबाज रीमालक्ष्मी एक्का ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 29 रनों की पारी खेली. खैर, इंडिया रेड का इस समय मनोबल उंचा हुआ होगा. चूँकि, टीम ने इंडिया ग्रीन को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.
INW-R vs INW-B team news
CJ Lakshmi को इस मैच से बाहर किया जा सकता है. पिछले दोनों मैचों में उनसे एक भी रन बने हैं.
INW-R vs INW-B Squad
India Women Red :
Shikha Pandey (c), Veda Krishnamurthy, Shivi Pandey, Harleen Deol, Tarannumbanu Pathan, Neeragattu Anusha, Shannti Kumari, Vrushali Bhagat, Jasia Akhtar, Challa Jhansi Lakshmi, Komal Zanzad, Ravi Kalpana, Radha Yadav,
India Women Blue:
Punam Raut (c), Sushma Verma (wk), Tamanna Nigam, Mansi Joshi, Bharati Fulmali, Manali Dakshini, TP Kanwer,Priya Punia, Tanusree Sarkar, Reemalaxmi Ekka, Aditi Sharma, Minnu Mani, G Trisha
INW-R vs INW-B Playing 11
India Women Red :
विकेटकीपर : Ravi Kalpana
बल्लेबाज : Veda Krishnamurthy, Shivi Pandey, N Anusha ( Doubt :J Akhtar, V Bhagat)
ऑलराउंडर : H Deol, T Pathan (Doubt : CJ Laksmi)
गेंदबाज : Shikha Pandey, Radha Yadav, Komal Zanzad, Shannti Kumari
India Women Blue:
विकेटकीपर : Sushma Verma
बल्लेबाज : Punam Raut, Priya Punia, T Nigam, B Fulmali
ऑलराउंडर : T Sarkar, T Kanwer (Doubt : A Sharma)
गेंदबाज : Mansi Joshi, M Dakshini, R Ekka (Doubt :G Trisha)
INW-R vs INW-B Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Sushma Verma को मैं प्राथमिकता देना चाहूँगा. चूँकि, वह Ravi Kalpana की तुलना में ज्यादा अनुभवी हैं. और इस टूर्नामेंट में उन्होंने गेंदें भी काफी खेली है.
बल्लेबाज : Priya Punia ने पिछले मैच में 41 रनों की पारी खेली है. B Fulmali ने ग्रीन के खिलाफ 45 रन बनाए थे. N Anusha सलामी बल्लेबाज हैं. और पिछली दो पारियों में 66 रन बनाए हैं. Punam Raut का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. लेकिन, उनसे उम्मीदें बहुत होंगी. V Krishnamurthy 30-40 के बीच में ही अटक जा रही हैं.
ऑलराउंडर : Harleen Deol इस समय टूर्नामेंट की लीडिंग रन स्कोरर हैं. उन्होंने कुल 77 रन बनाए हैं. Shikha Pandey ने तीन विकेट हासिल की हैं. TP Kanwer को जरुर टीम में शामिल करें. पहले मैच में कंवर ने चार शिकार किये हैं.
गेंदबाज : Radha Yadav और Komal Zanzad तो आपकी टीम में होना ही चाहिए. दोनों गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट निकाले हैं. M Dakshini 49 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी उनके नाम है.
MR-W vs BH-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11