INW-B VS INW-G DREAM 11 PREDICTION वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 17, 2018 5:28 pm IST|Updated on: Aug 17, 2018 5:28 pm IST

वूमेन T20 चैलेंजर ट्रॉफी 2018 का चौथा मैच India Women Blue और India Women Green टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच में Blue की नज़र टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी। Blue की टीम अब तक संघर्ष ही करती रही है और पिछले दोनो मुकाबले में इसे हार का सामना करना परा है। यह मैच KSCA Cricket ग्राउंड पर खेला जाएगा।

India Women Blue की टीम ने दो मुकाबले खेले है और दोनो में शिकस्त मिली है। Blue की पिछले मैच में भी एक तरफा हार का सामना करना परा था। उस मैच में टीम की पहले बल्लेबाज़ी बिल्कुल बेजान रही थी जिस कारण टीम बड़े स्कोर तक नही जा पाई इसके बाद बाकी कसर गेंदबाज़ो ने अपने लचर प्रदर्शन से पूरी कर दी। कोई भी गेंदबाज अधिक प्रभाव नही दिखा सका और मैच टीम 7 विकेट से हार गयी थी।

दूसरी ओर Green ने दो मुकाबले खेले हैं जिनमे से एक में इसे हार मिली है जबकि एक में जीत हासिल हुई है। फिलहाल ये टीम पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।

 

 

INW-B VS INW-G TEAM NEWS

• Mithali raj की कप्तानी वाली Blue की टीम अब तक संघर्ष ही करती आई है ऐसे में टीम इस मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है।

• India Green को पिछले मुकाबले में red के हाथो हार का सामना करना परा था लेकिन फिर भी टीम बिना बदलाव के ही उतर सकती है।

 

INW-B VS INW-G PLAYING 11

India Women Green

विकेटकीपर : Sushma Verma

बल्लेबाज़ : Jemimah Rodriguez, Priya Puniya, Veda Krishnamurthy(c)

ऑलराउंडर : Arundhati Reddy, Monikha Das, Sanjeevan Sajana

गेंदबाज : R Gayakwad, Jhulan Goswami, Sushree Dibydarshani, Krutika Chaudhari

 

India Women Blue

विकेटकीपर : Taniya Bhatia

बल्लेबाज़ : Mithali Raj(c), Neha Tanwar, Vellaswamy Vanitha, Dayalan Hemalatha

ऑलराउंडर : Mansi Joshi, Anuja Patil

गेंदबाज : Radha Yadav, Poonam Yadav, Preeti Bose, S Thakor

 

INW-B VS INW-G DREAM 11 KEY PLAYERS

INDIA BLUE

• Mithali Raj
• Anuja Patil

 

India Green

• Priya Punia
• Veda Krishnamurthy
• Arundhati Reddy
• Rajeshwari Gayakwad

 

INW-B VS INW-G DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article