IN-R VS IN-B DREAM 11 PREDICTION दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट, फाइनल मैच TEAM NEWS,PLAYING 11
Published on: Sep 3, 2018 12:53 pm IST|Updated on: Sep 3, 2018 12:53 pm IST
BCCI द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी अपने सफर तय करता हुआ अपने अंतिम मैच तक आ पहुंचा है। मंगलवार, 4 सितंबर से इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 2018 के फाइनल में पहुचने में India Red और India Blue की टीमें कामयाब रही थी। इन दोनो टीम के बीच यह मुकाबला NPR College ग्राउंड पर खेला जाएगा।
दोनो टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो फाइनल मुकाबले से पहले दोनो टीमों ने 2 – 2 लीग मैच खेले हैं। India Red ने अपने खेले दो मुकाबलों में से किसी भी मुकाबले में जीत तो दर्ज नही कर पाया लेकिन इस टीम का प्रदर्शन दोनो ही मैच में विरोधी टीम के मुकाबले बेहतर रहा था। इस तरह दोनो मैच में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इस टीम को अधिक अंक दिए गए और दोनो मैच ड्रॉ पर छूटने के बावजूद टीम 6 अंक जोड़ते हुए फाइनल में पहुचने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर India Blue की भी बात करें तो इस टीम का प्रदर्शन भी कुल मिला कर India Red जैसा ही रहा है। India Blue ने भी अपने दो मुकाबले खेले लेकिन इसके भी दोनो मुकाबले बराबरी पर यानी ड्रॉ हु खत्म हुए। दोनो मैच ड्रॉ खत्म होने के बावजूद टीम का प्रदर्शन विरोधी टीम के मुकाबले बेहतर रहा जिस कारण बेहतर रन रेट के आधार पर टीम फाइनल में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा।
IN-R VS IN-B TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
IN-R VS IN-B PLAYING 11
India Red
विकेटकीपर: Akshay Wadkar
बल्लेबाज़ : Abhinav Mukund, Sanjay Ramaswamy, Siddhesh Lad, Ashutosh Singh
ऑलराउंडर :Baba Aparajith, Parvez Rasool
गेंदबाज :Rajneesh Gurbani, Abhimanyu Mithun, Shahbaz Nadeem (संशय:Ishan Porel)
India Blue
विकेटकीपर:Smit Patel
बल्लेबवज़ :Faiz Fazal, Dhruv Shorey, Ricky Bhui (संशय:Ganesh Satish, Nikhil Gangta)
ऑलराउंडर: –
गेंदबाज :Jaydev Unadkat, Saurabh Kumar, Akshay Wakhare (संशय:Dhawal Kulkarni, Basil Thampi, Swapnil Singh, Bandaru Ayyappa)
IN-R VS IN-B DREAM 11 KEY PLAYERS
India Red
•Baba Aparajith
•Siddesh Lad
•Sanjay Ramaswamy
•Gurbani
•Parwez Rasool
•Shahbaz Nadeem
India Blue
•Dhruv Shorey
•Saurabh Kumar
•Jaydev Umadkat
IN-R VS IN-B DREAM 11 TEAM