IND vs WI Dream11 पहला वनडे मैच Prediction, Team Preview
Published on: Oct 20, 2018 12:49 pm IST|Updated on: Oct 20, 2018 12:49 pm IST
IND vs WI Dream11 Team | भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे
IND vs WI Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
Guwahati, October 21st at 1:30pm
India और Westindies के बीच पांच मैचों की वनडे श्रंखला का पहला मैच रविवार को Guwahati में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने से जीतने के के बाद टीम India आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। वही Westindies की टीम वनडे सीरीज जीत कर टेस्ट में मिली करारी हार को भुलाना चाहेगी।
India टीम की बात करें तो टीम इस सीरीज को जीतने के लिए पसंदीदा टीम है। टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर जगह Westindies से कही ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। टीम India की बल्लेबाजी की बात करे तो टीम के पास Rohit Sharma , shikhar Dhawan जैसे तूफानी ओपनर्स मौजूद है। तो वही टीम के मिडिल ऑर्डर में Ambati Rayudu, Lokesh Rahul जैसे प्लेयर है। Rayudu ने बीते एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था, और वो इस फॉर्म को बरकरार रखऩा चाहेगे।
टीम के पास गेंदबाजी में Umesh Yadav जैसे गेंदबाज मौजूद है। जिन्होने टेस्ट सीरीज में कैरिबियाई बल्लेबाजों को खुब परेशान किया था। उनका साथ देने के लिए Mohammad Shami, और युवा गेंदबाज khaleel Ahmad टीम में मौजूद है। स्पिन की कमान Kuldeep Yadav, और Chahal संभालते नजर आएंगे, वही रविंद्र जडेजा उनका साथ देंगे।
दूसरी तरफ बात अगर Westindies टीम की करें तो टीम Gayle, Russels ,Bravo जैसे खिलाड़ियों के बिना बेहद कमजोर नजर आ रही है। हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम का हर एक बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पानी मांगता नजर आया। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो कोई ऐसें प्लेयर नजर नही आता जो टीम India के गेंदबाजों का टीक कर सामना कर सकें। वही टीम की गेंदबाजी में भी वो धार नजर नही आ रही है।
पिच कंडिशन
Guwahati की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। ऐसें में मैच में काफी रन बनने की उम्मीद की जा रही है।
IND vs WI Dream11 Team News
Evin lewis ने आपसी कारणों के चलते टीम से नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह Kieran Powell को टीम में जगह दी गयी है।
वही Obed McCoy Alzarri Joseph की जगह टीम में शामिल किए गए है।
चोटिल Shradul Thakur की जगह Umesh Yadav को पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है
IND vs WI SQUAD
Westindies Squad – Jason Holder (C), Fabian Allen, Sunil Ambris, Devendra Bishoo, Chanderpaul Hemraj, Shimron Hetmyer, Shai Hope, Obed McCoy, Ashley Nurse, Keemo Paul, Kieran Powell, Rovman Powell, Kemar Roach, Marlon Samuels, Oshane Thomas
India Squad – Virat Kohli(c), Rohit Sharma , Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Kuldeep Yadav , Manish Pandey , Khaleel Ahmad, Mohammad Shami , Yuzvendra Chahal, Dhoni, Rishabh Pant, Ravindra Jadeja, Umesh Yadav,Lokesh Rahul.
IND vs WI Playing 11
India Playing11
विकेटकीपर- Mahendra Singh Dhoni
बल्लेबाज – Virat Kohli , Rohit Sharma, Shikhar Dhawan , Ambati Rayudu, Rishabh Pant
ऑलराउंडर – Ravindra Jadeja
गेंदबाज- Kuldeep Yadav , Yuzvendra Chahal , Umesh Yadav , Khaleel Ahmed, Mohammad Shami
West Indies Playing 11
विकेटकीपर – Shai Hope
बल्लेबाज – Shimron Hetmyer, Kieran Powell , Sunil Ambris , Marlon Samuels
ऑलराउंडर -Jason Holder, Rovman Powell
गेंदबाज – Kemar Roach, Devendra Bishoo, Ashley Nurse
IND vs WI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर Shai Hope अच्छे ऑप्शन रहेंगे, वो ऊपर बल्लेबाजी करने आते है। और अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाने भी जाते है। Dhoni बल्ले से संघर्ष कर रहे है और उनका बल्लेबाजी क्रम भी काफी नीचे है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rohit Sharma , Shikhar Dhawan, Virat kohli, Marlon Samuels अच्छे विकल्प होगे। Virat , Rohit, Shikhar तीनों ही कमाल की फॉर्म में है। Westindies की कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही अच्छे ऑप्शन रहेगे।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Jason Holder, Ravindra Jadeja हमारी चॉइस होगे। Holder ने टेस्ट में 5 विकेट समेत एक अर्धशतक लगाया था,ऐसे में वो एक अच्छे ऑप्शन होगे। वही Jadeja अपनी स्पिन गेंदबाजी के चलते काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Umesh Yadav , Kuldeep Yadav , Devendra Bishoo, Chahal , अच्छे विकल्प होगे। Kuldeep एक ट्रंप कार्ड हो सकते है इस मैच के लिए गेंदबाजी में।