IND VS PAK DREAM 11 PREDICTION एशिया कप 2018 , TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 22, 2018 2:16 pm IST|Updated on: Sep 23, 2018 2:27 pm IST
एशिया कप 2018 के लीग मुकाबले में चीर प्रतिद्वन्दी Pakistan को पहले मुकाबले में बुरी तरह सभी विभागों में मात देने के बाद India अब अंतिम 4 के मुकाबले में एक बार फिर से Pakistan के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने Pakistan को मैच में किसी भी विभाग में हावी नही होने दिया था और सस्ते में समेटने के बाद भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाएगा।
पिछले मुकाबले में India ने Pakistan की टीम पर हाल के वर्षों की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था। इससे पहले, Hong Kong के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत के कारण Pakistan के खिलाफ भारतीय टीम के प्रदर्शन को ले कर चिंताएं व्यक्त की जा रही थी लेकिन अंत में भारतीय टीम ने सभी शंकाओं को दरकिनार करते हुए बड़ी आसानी से विरोधी टीम को धराशाई कर के रख दिया था। अब India की कोशिश अगले मुकाबले में फिर से जीत दर्ज करने की होगी।
पहले मुकाबले में मिली शर्मनाक हार को भुला कर अब Pakistan की टीम इस मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगा। 22 सितंबर को पाकिस्तान का मुकाबला Afghanistan के खिलाफ था। उस मुकाबले में Pakistan को Afghanistan को हराने में पसीने छूट गए थे और Pakistan की गेंदबाज़ी भी बेअसर रही थी जिस कारण Afghanistan 255 रन बनाने में कामयाब हो गया था जवाब में Pakistan 3 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर पाया।
IND VS PAK TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
IND VS PAK PLAYING 11
India
विकेटकीपर: MS Dhoni
बल्लेबाज़- Rohit Shama, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik
ऑलराउंडर – Kedar Jadhav, Ravindra Jadeja
गेंदबाज – Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah
Pakistan
विकेटकीपर -Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज़ -Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Babar Azam, Asif Ali
ऑलराउंडर -Shoaib Malik, Faheemm Ashraf (संशय: Shadab Khan)
गेंदबाज -Hasan Ali, Usman Khan (संशय: Mohammad Amir, Mohammad Nawaz)
IND VS PAK DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: MS Dhoni/Sarfaraz Ahmad
बल्लेबाज़: Rohit Sharma , Shikhar Dhawan , Babar Azam , Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman , Ambati Rayudu.
ऑलराउंडर: Shoaib Malik , Kedar Jadhav
गेंदबाज: Bhuvneshwar Kumar , Kuldeep Yadav , Shaheen Afridi
IND VS PAK DREAM 11 TEAM