IND vs PAK Dream 11 Hindi Prediction आईसीसी विश्वकप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Jun 15, 2019 5:32 pm IST|Updated on: Jun 16, 2019 12:16 pm IST

IND vs PAK Dream 11 Hindi Prediction | भारत बनाम पाकिस्तान 

IND vs PAK Dream 11 Hindi Prediction  | Who Will Win Today’s Match

 

ICC World Cup 2019

Venue: Old Trafford,  Manchester

Date & Time: 16 Jun 2019, 3:30 PM IST

 

IND vs PAK Match Preview

भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को विश्वकप का सबसे अहम मैच खेला जाएगा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में इस मुकाबले का आयोजन होगा.

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो में जीत मिली है. और एक मैच बारिश के भेंट चढ़ा.

पांच अंकों के साथ टीम इस वक्त अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. वहीं, पाकिस्तान के लिए फिलहाल कुछ अच्छा नहीं है. इंग्लैंड को जरूर पाक ने हराया.

लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने फिर 41 रनों से हराकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. सरफराज की टीम ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और दो में हार.

एक मैच बारिश की वजह से धुला था. तीन अंकों के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है.

लिहाजा, पाक के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. भारत से टीम अगर ये मैच हारती है तो फिर सेमीफाइनल का रास्ता और कठिन हो जाएगा.

 

IND vs PAK Team News

Shikhar Dhawan चोटिल हैं.

Rishabh pant को कवर के तौर पर बुलाया गया है. लेकिन, उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है.

Hasan Ali को खराब फॉर्म की वजह से बाहर किया जा सकता है.

Mohammad Hasnain को मौका मिल सकता है.

Shoaib Malik खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनकी जगह Imad Wasim को लाया जा सकता है.

Asif ali की जगह Haris Sohail को लाया जा सकता है. पिछले मैच में आसिफ रन नहीं बनाए थे और कैच भी 2 बार छोड़े थे जो मैच का टर्निंग पॉइंट रहा.

Shadab Khan का खेलने तय है.

Shaheen Afridi का भी टीम से बाहर जाना तय है. चूँकि, आमिर और रियाज के रूप में पहले ही लेफ्ट आर्म पेसर टीम में हैं.

 

Pitch Report 

Manchester के मैदान पर जमकर वर्षा हुई है। ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने के आसार है। खासतौर पर जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी उसको काफी फायदा मिलेंगा। मैच का नतीजा काफी हद तक टॉस पर भी निर्भर करेंगा।

 

IND vs PAK Squad

India :

Virat Kohli (captain), Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami

 

चोटिल शिखर धवन की रिकवरी के तौर पर इंग्लैंड रवाना हुआ ये स्टार बल्लेबाज

 

Pakistan

Sarfraz Ahmed (captain/wk), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain

 

IND vs PAK Playing 11

India :

विकेटकीपर: MS Dhoni 

बल्लेबाज: Rohit Sharma, Lokesh Rahul, V Kohli, D Karthik/ V Shankar

ऑलराउंडर : K Jadhav, Hardik Pandya

गेंदबाज : J Bumrah, B Kumar, Y Chahal, M Shami (Doubt : K Yadav)

 

Pakistan :

विकेटकीपर: S Ahmed

बल्लेबाज : Fakhar Zaman, Imam Ul Haq, Babar Azam, M Hafeez, H Sohail/ Asif (Doubt : S Malik)

ऑलराउंडर : Shadab Khan, Imad Wasim

गेंदबाज : M Hasnain, M Amir, Wahab Riaz ( Doubt : Shaheen Afridi, Hasan Ali)

 

IND vs PAK Dream 11 Fantasy Tips

Shoaib Malik ने भारत  के खिलाफ 41 मैचों में 48 की औसत से 1782 बनाए है। जिसमे 4 शतक और 11 अर्धशतकीय पारी शामिल है।

Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में कुल 427 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और एक  अर्धशतकीय पारी शामिल है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली हार में कोहली ने 5 मैचो में कुल 31 रन बनाए है। यानि भारतीय टीम की जीत कोहली की बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करती है।

Mohammad Amir ने इंग्लैंड की कंडिशन में पिछले पांच पारियों में कुल 15 विकेट चटकाए है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होने 5 विकेट अपने नाम किए थे।

Wahab Riaz का इकॉनमी भारत के खिलाफ 7.34 का रहता है। उन्होने इस टीम के खिलाफ कुल 9 विकेट चटकाए है।

Rohit Sharma ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 पारियों में 47 की औसत से कुल 534 रन बनाए है। जिसमे सात अर्धशतकीय पारी शामिल है।

Mohammad Amir ने Rohit Sharma को पिछली 10 भि़ड़त मे 4 दफा आउट किया है। अंतरराष्टीय क्रिकेट में आमिर की पहली विकेट भी रोहित शर्मा ही रहे थे। रोहित इस गेंदबाज के आगे तीन बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए है।

Bhuvneshawar Kumar ने Mohammad Hafeez को पिछली  7 पारियों में दो दफा आउट किया है। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ 9 पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए है।

Mahendra Singh Dhoni ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 पारियों में 55 की औसत से कुल 1230 रन बनाए है। जिसमे दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।

 

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article