IN-Y VS SL-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 फाइनल TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 6, 2018 12:33 pm IST|Updated on: Oct 7, 2018 12:20 am IST
एशिया के U-19 टीमों के बीच लगभग एक हफ्ते तक चले बेहतरीन मुकाबलों के बाद आखिरकार अंडर U-19 एशिया कप 2018 अपने अंतिम पड़ाव तक आ पहुंचा है जहां अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ACC U-19 एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 07 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा जिसमें टुर्नामेंट में सबसे बेहतरीन साबित हुई India और Sri Lanka की टीम भड़ती नज़र आएगी।
टुर्नामेंट में भारतीय टीम के सफर पर नज़र डाले तो यह बेहद ही प्रभावशाली रहा है। टीम को अब तक टुर्नामेंट में एक भी मैच में हार का सामना नही करना पड़ा है। लीग स्तर में पहले इसने Nepal को 172 रन से, फिर UAE को 227 रन से हराया और फिर डिफेंडिंग चैम्पियन अफगानिस्तान को 51 रन से मात दे कर सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया जहां इसका इसका सामना मेज़बान Bangladesh से हुआ जीसमें भारतीय टीम ने बेहद ही करीबी मैच में 2 रन से जीत दर्ज कर फ़ाइनल में आने में कामयाब रहा है।
दूसरी ओर Sri Lanka ने सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को 31 रन से हरा कर फाइनल में पहुँचा है। उस मुकाबले के हीरो 129 रन की पारी खेलने वाले Nuwanidu Fernando और 4 विकेट लेने वाले Shashika Dulshan रहे थे। Sri Lanka का भी फ़ाइनल तक का सफर काफी शानदार रहा है ऐसे में India और Sri Lanka के बीच निश्चित ही एक बेहतरीन फ़ाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है।
IN-Y VS SL-Y TEAM NEWS
• Pawan Shah पिछले मैच में नही खेले थे। अब भी उनकी उपलब्धता से संबंधित कोई अपडेट नही है।
IN-Y VS SL-Y PLAYING 11
India U-19
विकेटकीपर: PrabhSimran Singh
बल्लेबाज: Devdutt Padikkal, Yashasvi Jaiswal, Yash Rathod, Anuj Rawat (संशय: Pavan Shah)
ऑलराउंडर: Ayush Badoni, Sameer Choudhary, Ajay Gangapuram
गेंदबाज़: Siddharth Desai, Mohit Jangra, Harsh Tyagi
Sri Lanka U-19
विकेटकीपर: Nishan Madushka
बल्लेबाज: Pasindu Sooriyabandara, Nipun Dananjaya, Nuwanidu Fernando, Kamil Mishara
ऑलराउंडर: Dulith Wellalage, Navod Paranavithana
गेंदबाज़: Shashika Dulshan, Nipun Malinga, Kalana Perera, Kalhara Senarathne
IN-Y VS SL-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: PrabhSimran Singh
बल्लेबाज: Yashasvi Jaiswal , Nuwanidu Fernando, Devdatt Padikkal
गेंदबाज़: Siddarth Desai, Shashika Dulshan, Harsh Tyagi, Kalhara Senarathne
IN-Y VS SL-Y DREAM 11 TEAM