IN-Y VS NP-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Sep 28, 2018 6:25 pm IST|Updated on: Sep 28, 2018 6:25 pm IST
India U-19 और Nepal U-19 की टीमें U-19 एशिया कप 2018 में अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट के पहले ही दिन यानी 29 सितंबर शनिवार से करेगा। इन दोनो के बीच यह मुकाबला Krira Sikkha No 3 ग्राउंड Savar में खेला जाएगा। ज्ञात हो की इस बार जूनियर एशिया कप की मेज़बानी Bangladesh कर रहा है।
India और Nepal की टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप A में रखा गया है। ग्रुप A में इन दोनो टीमों के अलावा दो अन्य टीम Afghanistan और UAE की टीम है। ग्रुप B में Hong Kong, Pakistan, Sri Lanka और टूर्नामेंट की मेज़बान टीम Bangladesh को रखा गया है।
टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप की सभी तिमें 3 – 3 मुकाबले खेलेंगी और दोनो ग्रुप की टॉप दो – दो टीम टूर्नामेंट के अगले राउंड में यानी सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 7 अक्टूबर को sarjah में खेला जाएगा।
इस मैच में उतर रही दोनो टीम की बात करें तो भारतीय टीम की कमान Pavan Shah को दि गयी है जबकि Nepal टीम की कमान Mohammad Asif Sheikh के हाथों में दि गयी है। आंकड़ो को देखे तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी मालूम परता है फिर भी दोनो टीम में एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो टीम पिछले महीने Sri Lanka दौरे पर गयी थी जहां इसका प्रदर्शन अच्छा रहा था ऐर खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया था।
IN-Y VS NP-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
IN-Y VS NP-Y PLAYING 11
India U-19
विकेटकीपर: Anuj Rawat
बल्लेबाज़ : Devdutt Padikal, Pavan Shah(c). Yashasvi Jaiswal, Yash Rathod
ऑलराउंडर : Ayush Badoni, Ajay Dev Goud, Sameer Choudhary
गेंदबाज : Mohit Jangra, Siddharth Desai, Yatin Mangwani (संशय: Harsh Tyagi and Rajesh Mohanty)
Nepal U-19
विकेटकीपर : Mahammad Asif Sheikh(c)
बल्लेबाज़ : Trit Raj Das, Lokesh Bam, Bipin Rawal, Arun Airee (संशय: Ravi Sah, Rit Gautam)
ऑलराउंडर : Kishor Mahato, Pawan Sarraf (संशय: Bhim Sharki)
गेंदबाज : Sagar Dhakal, Kishor Mahato, Rasid Khan, Mohammad Alam
IN-Y VS NP-Y DREAM 11 TEAM