IN-A vs SL-A Dream11,Hindi Prediction, तीसरा अनऑफिशियल वनडे मैच, Team News, Playing 11
Published on: Jun 8, 2019 11:59 pm IST|Updated on: Jun 9, 2019 4:34 pm IST
IN-A vs SL-A Dream11|भारत-ए बनाम श्रीलंका-ए|IN-A vs SL-A Match Preview
पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी India-A की टीम तीसरे मुकाबले में Sri Lanka-A से भि़ड़ेंगी। टीम India ने पिछले मैच में श्रीलंका को 10 विकेटों से रौंदा था। भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में लाजवाब प्रदर्शन किया था। वही, Sri Lanka के लिए अबतक इस सीरीज में कुछ भी सही नहीं हुआ है।
सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 10 विकेटों से धूल चटाई थी। पांच मैचों की सीरीज में टीम अब 2-0 से आगे है, ऐेसे में टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Ruturaj Gaikwad गजब की फॉर्म में दिखााई दिए है। पहले मैच में 187 रनों की पारी के बाद दूसरे मैच में उन्होने नाबाद 125 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वही, उनके दूसरे सलामी बल्लेबाज Shubman Gill ने 109 रनों की पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Tushar Deshpande ने 10 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट झटके थे। जबकि Shivam Dube ने 47 रन देकर 2 विकेट झटके थे।
सीरीज में खुद को जीवित रखना चाहेंगी श्रीलंका
श्रीलंका के लिए इस दौरे पर कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। पहले टीम को टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार झेलनी पड़ी और अब वनडे सीरीज में भी टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए है। दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने बिना विकेट चटकाए 243 रन लुटाए थे।
वही, टीम के बल्लेबाज भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके है। Shehan Jayasuriya ने दूसरे मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ा था। Jayasuriya ने पिछले मैच में 139 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी। हालांकि उनको अन्य बल्लेबाज का बिलकुल साथ नहीं मिला है।
Match Details
Venue – KSCA Belagavi
Date&Time – 10th June 2019, 9:00 AM
IN-A vs SL-A Team News
India-A की टीम ने पिछले मैच में अपनी टीम में काफी बदलाव किए थे।
Anmolpreet Singh, Mayank Markande,Sandeep Warrier को पिछले मैच में आराम दिया गया था। उनकी जगह Ishan Porel, Shreyas Gopal,Prashant Chopra को मौका मिला था।
Shubman Gill को पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान Cramps के चलते रिटार्यड हर्ट हो गए है। हालांकि वो इस मैच में खेलते नजर आएंगे।
Sri Lanka के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम के बैंटिग ऑर्डर में बदलाव हो सकते है।
Asitha Fernando की जगह Lakshan Sandakan को मौका मिल सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-A vs SL-A Playing 11
India-A Playing 11
विकेटीकपर -Ishan Kishan
बल्लेबाज – Ruturaj Gaikwad, , Deepak Hooda, Shubhman Gill, Ricky Bhui, Prashant Chopra
ऑलराउंडर – Shivam Dube, Washigton Sundar,
गेंदबाज – Sandeep Warrier/Ishan Porel, Tushar Deshpande, Mayank Markande/Shreyas Gopal
Sri Lanka-A Playing 11
विकेटीकपर – N Dickwella
बल्लेबाज – Bhanuka Rajapaksa, Sadeera Samarawickrama
ऑलराउंडर – A Priyanjan, shehan Jayasuriya, Kamindu Mendis, Dasun Shanaka
गेंदबाज – Lahiru Kumara, , Akila Dananjaya, Ishan Jayaratne
IN-A vs SL-A SQUAD
India-A Squad – Ishan Kishan (C & WK), Anmolpreet Singh, Ruturaj Gaikwad, Deepak Hooda, Ricky Bhui, Shubman Gill, Shivam Dube, Shreyas Gopal, Washington Sundar, Mayank Markande, Tushar Deshpande, Sandeep Warrier, Ishan Porel, Prashant Chopra
Sri Lanka-A Squad – Danushka Gunathilaka, Niroshan Dickwella, Bhanuka Rajapaksa, Ashan Priyanjan (c), Pathum Nissanka, Kamindu Mendis, Sadeera Samarawickrama, Shehan Jayasuriya, Dasun Shanaka, Akila Dananjaya, Lakshan Sandakan, Ishan Jayaratne, Chamika Karunaratne, Lahiru Kumara
यह भी पढ़े – वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
IN-A vs SL-A Dream11 Team
Ruturaj Gaikwad ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उन्होने शानदार 94 गेंदों में 125 रन बनाए थे। जबकि इस सीरीज के 2 मैचों में कुल 312 बना चुके है।
Shubman Gill ने पिछले मैच में शानदार 96 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज के 2 मैचों में वो कुल 114 रन बना चुके है।
Shivam Dube ने अबतक दो मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए है। बल्लेबाजी में उनको अबतक ज्यादा मौका नहीं मिला है।
Shehan Jayasuriya ने अबतक दोनों ही मैचों में शतक जड़ा है। Jayasuriya ने अबतक 2 मैचों में कुल 209 रन बनाए है।
Lahiru Kumara ने अबतक 2 मैचों में कुल 3 विकेट चटकाए है। जबकि टेस्ट सीरीज में उन्होने कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे।
Ishan Jayaratne ने पिछले मैच में 73 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज में अबतक 99 रन बना चुके है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=66d0-ybRbVQ