IN-A vs SL-A Dream11 Hindi Prediction, दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच, Team News, Playing 11

Published on: May 30, 2019 6:00 pm IST|Updated on: May 30, 2019 6:53 pm IST

IN-A vs SL-A Dream11|भारत-ए बनाम श्रीलंका-ए|IN-A vs SL-A Match Preview

 

पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद India-A की टीम सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में Sri Lanka-A से भिड़ेंगी। पहले टेस्ट मैच में टीम India ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को एक पारी और 205 रनों से शिकस्त दी थी। ऐसे में India-A की टीम इस मैच को जीतकर श्रीलंका की टीम को सूपड़ा साफ करना चाहेंगी। वही, मेहमान टीम की नजरें बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी।

श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया

India-A की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। Abhimanyu Easwaran ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान Priyank Panchal ने 160 रनों की पारी खेली थी। Anmolpreet Singh ने 165 गेंदों में 116 रन बनाए थे।

वही, गेंदबाजी में Rahul Chahar ने आईपीएल की फॉर्म यहां भी जारी रखते हुए मैच मे कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Sandeep Warrier ने 4 विकेट चटकाए थे।

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी मेहमान टीम

वही, दूसरी तरफ पहले मैच में पूरी तरीके से बैकफुट पर नजर आई Sri Lanka की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी। खासतौर पर टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से महज एक शतक लगा था। जो Niroshan Dickwella ने लगाया था।

वही, गेंदबाजी में Vishwa Fernando ही एकमात्र कामयाब गेंदबाज रहे थे, जिन्होने 2 विकेट अपने नाम किए थे। Akila Dananjaya की पहले मैच में जमकर पिटाई हुई थी।

 

Match Details

Venue – Nehru Stadium, Hubli

Date&Time – 31st May 2019, 9:30 AM

 

IN-A vs SL-A Team News

Rinku Singh पर तीन महीने का बैन लगा है। जिसके चलते वो इस मैच में खेलते दिखाई नहीं देगे। उनका बिना बीसीसीआई की परमिशन के एक टी20 लीग में खेलने का दोषी पाया गया है। 

Sri Lankaकी बल्लेबाजी पहले मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी थी। ऐसे में टीम के बैंटिग ऑर्डर में बदलाव हो सकते है। Kamindu Mendis को इस मैच मेें मौका मिल सकता है।

Akila Dananjaya पहले टेस्ट मैच में बेहद महंगे साबित हुए थे। वो सिर्फ एक ही विकेट भी निकाल सके थे।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 

IN-A vs SL-A Playing 11

 

India-A Playing 11

विकेटकीपर – KS Bharat

बल्लेबाज – P Panchal, R Singh, A Easwaran,A Singh, R Bhui/ S Lad

ऑलराउंडर – J Yadav, Shivam Dube

गेंदबाज – Ankit Rajpoot, Sandeep Warrier/Aditya Sarwate, Rahul Chahar,

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर – N Dickwella

बल्लेबाज – P Perera, S Cooray, S Samarwickrama

ऑलराउंडर -A Priyanjan,B Rajpaksa,Kamindu Mendis,

गेंदबाज – A Dananjaya, L Sandakan, V Fernando, L Kumara

 

IN-A vs SL-A SQUAD

India-A Squad – PK Panchal (C), AR Easwaran, Anmolpreet Singh, Ricky Bhui, Siddhesh Lad, Rinku Singh, Shivam Dube, KS Bharat (WK), Rahul Chahar, Jayant Yadav, A Sarwate, Sandeep Warrier, Ankit Rajpoot, Ishan Porel

Sri Lanka- A Squad – Ashan Priyanjan (Capt.), Pathum Nissanka, Sadeera Samarawickrema, Sangeeth Cooray, Bhanuka Rajapaksa, Kamindu Mendis, Priyamal Perera, Niroshan Dickwella, Akila Dananjaya, Lakshan Sandakan, Chamika Karunaratne, Vishwa Fernando, Lahiru Kumara, Malinda Pushpakumara.

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: आंकड़ों के जरिए समझे कैसा रहा है इन छह कप्तानों की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन

IN-A vs SL-A Dream11 Team

 

Abhimanyu Easwaran ने पहले मैच में शानदार 233 रनों की पारी खेली थी। जबकि घरेलू सीजन में इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 861 रन कूटे थे। कप्तान और उपकप्तान के तौर पर अच्छी चॉइंस हो सकते है।

Priyank Panchal गजब की फॉर्म से गुजर रहे है। पहले टेस्ट मैच में शानदार 160 रनों की पारी खेली थी। जबकि रणजी के इस सीजन में उन्होने 17 मैचों में 59 की औसत से 898 रन बनाए थे। यह इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। इनकी खासियत यह है की इनके बल्ले से लगातार रन निकलते है।

Anmolpreet Singh ने पहले टेस्ट मैच में शानदार 116 रनों की पारी खेली थी। रणजी सीजन में इनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

Rahul Chahar ने पहले टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। वही, Rahul Chahar ने इस सीजन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट निकाले थे। उनका इकॉनमी भी बढिया रहा था। जबकि रणजी सीजन में इस बार उन्होने 41 विकेट लिए थे।

Niroshan Dickwella ने पहले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि  Dickwella ने पिछले 5 टेस्ट मैचों में महज 126 रन बनाए है।

Lahiru Kumara ने आखिरी मैच में महज एक विकेट लिया था। लेकिन पिछले 5 टेस्ट मैचों में वो कुल 12 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में वो इस सीरीज में गेंद से अहम किरदार निभा सकते है।

 

 

 

देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास Spoof Video

https://www.youtube.com/watch?v=wk0isoh00_o

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article