IN-A VS SA-A DREAM 11 TEAM PREDICTION पहला अनऑफिसियल टेस्ट TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 3, 2018 12:16 pm IST|Updated on: Aug 3, 2018 8:36 pm IST

IN-A VS SA-A Dream11

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से भारत और दक्षिण सफ्रीका A के बिच पहला गैर आधिकारिक टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। India A टीम की कप्तानी Shreyas Iyer करते नज़र आएंगे जबकि South Africa A टीम की कमान Khaya Zondo को दि गयी है।

इस सीरीज़ के साथ चार अन्य टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ खेला जाएगा। इस quadrangular सीरीज़ की अन्य टीमें South Africa A , Australia A और India B टीम होगी।

IN-A और SA-A के बीच यह टेस्ट सामान्य टेस्ट मैच की तरह 5 दिनों तक नही खेला जाएगा बल्कि 5 दिन की जगज BCCI ने इन मैचों के लिए 4 दिन निर्धारित किए हैं। इससे पहले भारतीय A टीम गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में West indies A टीम से भीरी थी। यह 2 मैचों का सीरीज़ था इस सीरीज़ को भारत मे 1-0 से अपने नाम किया था। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जिसके बाद दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

 

IN-A VS SA-A TEAM NEWS

• इस मैच के लिए भारत ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय दल की घोषणा की है।

• इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज़ में जगह बनाने में नाकाम रहे Yazuvendra Chahal को इस A टीम में जगह दि गयी है ।

 

IN-A VS SA-A PLAYING 11

INDIA-A

विकेटकीपर: Kona Srikar Bharat

बल्लेबाज़: Ravikumar Samarth, Mayank Agarwal, Shreyas lyer(c), Hanuma Vihari, Abhimanyu Easwaran (संशय: Prithvi Shaw)

ऑलराउंडर: Axar Patel, Jayant Yadav

गेंदबाज: Mohammad Siraj, Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini ( Ankit Rajpoot या Rajneesh Gurbani)

 

SOUTH AFRICA-A

विकेटकीपर: Rudi Second

बल्लेबाज़: Zubayr Hamza, Rassie van der Dussen, Khaya Zondo(c), Peter Malan, Sarel Erwee

ऑलराउंडर: Dwayne Pretorius, Shaun von Berg (संशय: Senuran Muthusamy)

गेंदबाज : Dane Peidt, Duanne Olivier Burean Hendricks

 

IN-A VS SA-A DREAM 11 KEY PLAYERS

INDIA-A

• Mayank Awrawal
• Ravikumar Samarth
• Shreyas Iyer
• Yazuvendra Chahal
• Navdeep Saini

 

SOUTH AFRICA-A

• Khaya Zono
• Seral Wrwee
• Peter Malan
• Shaun von Berg

 

IN-A VS SA-A DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article