IN-A vs NZ-A Dream11 पहला अनौपचारिक एकदिवसीय Match Prediction,Team Preview
Published on: Dec 5, 2018 2:28 pm IST|Updated on: Dec 6, 2018 6:19 pm IST
IN-A vs NZ-A Dream11 Team|भारत-ए बनाम न्यूजीलैंड-ए
IN-A vs NZ-A Dream11|Who Will Win Today Match
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म होने के बाद India-A की टीम New Zealand-A के खिलाफ गुरुवार को पहला एकदिवसीय मैच खेलेंगी। दोनों ही टीमों ने लाल बॉल की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब सफेंद गेंद की क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच भिड़त देखने लायक होगी। India जहां दौरे की पहली जीत तलाश करेंगी। वही New Zealand की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज में बढ़त बनाने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
India-A की टीम का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा था। टीम एकदिवसीय सीरीज में Manish Pandey की अगुवाई में मैदान पर उतरेंगी। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Ishan Kisan, Manish Pandey, Mayank Aggarwal, Shreyas Iyer जैसे शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है। Mayank Aggarwal ने टेस्ट मैचों में भी कुछ अच्छी पारियां खेली थी।
वही टीम की गेंदबाजी भी Siddharth Kaul, Khaleel Ahmed जैसे गेंदबाज की मौजूदगी में बेहद मजबूत नजर आती है। Pandya ब्रर्दस की ऑलराउंडर जोड़ी टीम को और मजबूत बनाती है। टीम कागज पर काफी मजबूत नजर आती है।
वही दूसरी तरफ New Zealand-A की टीम भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आयी है। टीम का बल्लेबाजी क्रम टेस्ट सीरीज में रंग में दिखाई दिया था। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Hamish Rutherford, Tim Seifert जैसे बेहतरीन बल्लेबाज एकदिवसीय सीरीज में भी टीम को मजबूती प्रदान करेगें। वही James Neesham, Daryl Mitchell जैसे शानदार ऑलराउंडर टीम में शामिल है।
वही टीम की गेंदबाजी Doug Bracewell,Lockie Ferguson, Seth Rance जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में काफी मजबूत नजर आती है। Doug Bracewell ने टेस्ट मैचों में भी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
IN-A vs NZ-A Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-A vs NZ-A Playing 11
India Playing 11
विकेटकीपर –Ishan Kishan
बल्लेबाज –Shreyas Iyer, Manish Pandey, Shubman Gill, Mayank Agrawal
ऑलराउंडर -Krunal Pandya (Doubt: Axar Patel)
गेंदबाज – Khaleel Ahmed, Siddarth Kaul, Deepak Chahar,(Doubt: Washington Sundar)
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर –Tim Seifert
बल्लेबाज –Will Young, Hamish Rutherford, George Worker
ऑलराउंडर -Jimmy Neesham, Daryl Mitchell (Doubt :Cole McConchie)
गेंदबाज –Doug Bracewell, Lockie Ferguson, (Doubt : Hamish Bennett, Sath Rance)
यह भी पढ़े – Remembering Gambhir: 3 Finest Knocks
IN-A vs NZ-A SQUAD
India-A Squad – Manish Pandey(c), Mayank Aggarwal, Anmolpreet Singh, Shubham Gill, Manish Pandey, Shreyas Iyer, Ankeet Bawane, Ishan Kishan, Axar Patel, Krunal Pandya, Siddarth Kaul, Washington Sundar, Deepak Chahar, Khaleel Ahmed, Vijay Shankar.
New Zealand-A Squad – Corey Anderson, Hamish Bennett, Doug Bracewell, Lockie Ferguson, Seth Rance, Blair Tickner, Logan van Beek, Theo van Woerkom, Hamish Rutherford.
IN-A vs NZ-A Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan ज्यादा बेहतर ऑप्शन होगें। Ishan पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में वो बेहतर विकल्प हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Manish Pandey, Mayank Aggarwal, Shreyas Iyer, Hamish Rutherford, Corey Anderson सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Mayank Aggarwal बेहद शानदार फॉर्म में है। वही Hamish Rutherford भी उपयोगी साबित हो सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Krunal Pandya, Jimmy Neesham अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाडी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Khaleel Ahmed, Siddarth Kaul, Doug Bracewell सबसे बेहतर विकल्प होगें। Bracewell ने टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। वही Khaleel Ahmed ने हाल ही में अंतरराष्टीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।