IN-A vs NZ-A Dream 11 Team दूसरा अनौपचारिक वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 8, 2018 12:57 pm IST|Updated on: Dec 8, 2018 5:28 pm IST

IN-A VS NZ-A Dream11

IN-A vs NZ-A Dream 11 Team | इंडिया ए बनाम न्यूजीलैंड ए

IN-A vs NZ-A Match Preview | Who Will Win Today’s Match

 

IN-A vs NZ-A Unofficial ODI Series

Match Details:

Venue: Bay Oval, Mount Maunganui 

Time-Table: 9 Dec 2018, 6:30 AM IST

 

IN-A vs NZ-A Match preview

एकतरफ जहाँ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. वहीं, टीम इंडिया की जूनियर टीम यानी इंडिया ए न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में झंडे गाड़ रही है. मनीष पाण्डेय की अगुवाई में इंडिया ए ने पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में न्यूजीलैंड ए टीम को चार विकेटों से करारी शिकस्त दी.

किवी टीम को मिली हार 

बे ओवल स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 308 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. ओपनर हामिश रदरफोर्ड ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 70 रन बनाए. तो विकेटकीपर टिम सिफर्ट ने 59 रनों का योगदान दिया.

निचले ऑर्डर में ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने ताबड़तोड़ 48 गेंदों में 79 रन ठोक डाले. इस दौरान नीशम के बल्ले से सात चौके और दो छक्के भी निकले. भारत की तरफ से गेंदबाजी में सिद्धार्थ कौल ने सी विकेट तो खलील, नवदीप और के गौतम को एक-एक विकेट मिले.

 

विजय शंकर-अय्यर की धमाकेदार पारी 

जवाब में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने सधी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 61 रनों की साझेदारी की. इसके बाद श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने मोर्चा संभाला. पांडे ने 42 रन तो श्रेयस अय्यर के बल्ले से 54 रन निकले.

लेकिन, असली काम निचले ऑर्डर में विजय शंकर ने किया. शंकर ने नाबाद 87 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी 47 रनों का योगदान दिया. अब दूसरा मैच रविवार को बे ओवल में ही खेला जाएगा.

 

IN-A vs NZ-A Team News

दोनों टीमों में बदलाव की संभावना नहीं दिखती है.

 

IN-A vs NZ-A full squad

India A: 

Mayank Agarwal, Anmolpreet Singh, Shubman Gill, Manish Pandey, Shreyas Iyer, Ankeet Bawne, Ishan Kishan, Axar Patel, Krunal Pandya, Siddarth Kaul, Washington Sundar, Deepak Chahar, K Khaleel Ahmed, Vijay Shankar, Krishnappa Gowtham, Navdeep Saini

 

New Zealand A: 

Corey Anderson, Hamish Bennett, Doug Bracewell, Lockie Ferguson, Daryl Mitchell, Cole McConchie, James Neesham, Seth Rance, Rachin Ravindra, Hamish Rutherford, Tim Seifert, George Worker, Will Young

 

IN-A vs NZ-A playing 11

India A Playing 11:

विकेटकीपर : Ishan Kishan

बल्लेबाज : Shubman Gill, Manish Pandey (c), Mayank Agarwal, Shreyas Iyer, 

ऑलराउंडर: K Gowtham, Vijay Shankar, Krunal Pandya, 

गेंदबाज: Siddarth Kaul, Navdeep Saini,K Khaleel Ahmed,

 

New Zealand A Playing 11:

विकेटकीपर : Tim Seifert

बल्लेबाज : George Worker, Will Young, Hamish Rutherford, Corey Anderson (c)

ऑलराउंडर: Cole McConchie,James Neesham, 

गेंदबाज: Doug Bracewell, Hamish Bennett, Seth Rance, Lockie Ferguson

 

IN-A vs NZ-A dream 11 fantasy tips

India A:

बल्लेबाजी में आप Mayank Agarwal, Shubhman Gill को ले सकते हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. और पारी की शुरूआत भी करते हैं.

जबकि Shreyas Iyer लगातार घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछले मैच में ही अय्यर ने 54 रन बनाए थे.

 

Manish Pandey एक विकल्प हो सकते हैं.विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan को टीम में रख सकते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में इस खब्बू बल्लेबाज ने 400 से ज्यादा रन ठोके थे.

ऑलराउंडर खिलाड़ियों में Vijay Shankar ने पिछले मैच में 87 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. इसलिए, शंकर को पहले प्राथमिकता देना चाहूँगा.

K Gowtham ने टेस्ट सीरीज में बढ़िया खेला था. गेंदबाजी में आप S Kaul को ले सकते हैं. सिद्धार्थ कौल ने दिल्ली के खिलाफ हाल ही में एक मैच में आठ विकेट झटके थे.

 

New Zealand A:

H Rutherford के लिए हालिया फोर्ड ट्रॉफी शानदार रहा. 65 की औसत से उन्होंने 393 रन ठोके थे. इंडिया ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी रदरफोर्ड ने 70 रन बनाए थे. विकेटकीपर बल्लेबाजी T Seifert ने 59 तो James Neesham के बल्ले से भ 79 रनों की लाजवाब पारी निकली.

 

इसलिए, किवी टीम की तरफ से ये तीनों खिलाड़ी को आप जरूर चुनें. गेंदबाजी में H Bennett फोर्ड ट्रॉफी के लीडिंग विकेटटेकर रहे. और पिछले मैच में भी उन्होंने दो विकेट हासिल किये थे. Seth rance और D Bracewell में से किसी एक को चुन सकते हैं.

 

PK-U23 vs BD-U23 Dream 11 Team एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article