IN-A vs EN-A Dream11 Hindi Prediction, दूसरा अनौपचारिक टेस्ट, Team News, Playing 11
Published on: Feb 12, 2019 11:25 am IST|Updated on: Feb 12, 2019 3:01 pm IST
IN-A vs EN-A Dream11 Team|भारत-ए बनाम इंग्लैंड-ए
IN-A vs EN-A Dream11|Who Will Win Today Match
Mysore February 13 at 9:30 AM
IN-A vs EN-A Match Preview
पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम India-A सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में England-A की टीम से भिड़ेंगी।
पहले टेस्ट मैच में India की टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम जीत से महरुम रह गयी थी। ऐसे में इस टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी। वही, England -A की टीम इस टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी भारतीय टीम
India-A की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम के बल्लेबाजों ने खासतौर पर इंग्लैंड के गेंदबाजों की खुद धुनाई की थी। टीम के टॉप ऑर्डर में Priyank Panchal ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था। वही, Kl Rahul ने भी बेहतरीन पारी खेल फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। विकेटकीपर बल्लेबाज Srikar Bharat के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली थी।
वही, गेंदबाजी में Navdeep Saini ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थें। जबकि Shahbaz Nadeem ने किफायती गेंदबाजी के साथ तीन विकेट अपने नाम किए थें।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी मेहमान टीम
England की टीम पहले टेस्ट में बैकफुट पर नजर आयी थी। खासतौर पर टीम की गेदबाजी पहले मैच में बेहद फीकी नजर आयी थी। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की आस करेंगी।
टीम की बल्लेबाजों पहले टेस्ट मैच में अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे थें। Ben Duckett, Will Jack, Ollie Pope ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Sam Hain ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ टीम की हार को टाला था।
IN-A vs EN-A Team News
Karun Nair को इस टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
Avesh Khan इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगें।
Kl Rahul इस मैच में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-A vs EN-A Playing 11
India-A Playing 11
विकेटकीपर – Srikar Bharat
बल्लेबाज – Priyank Panchal, Ankit Bawne, Kl Rahul, Karun Nair,Ricky Bhui (Doubt: Abhimanyu Easwaran)
ऑलराउंडर – Jalaj Saxena
गेदबाज – Navdeep Saini, Shradul Thakur, Shahbaz Nadeem, (Doubt :Varun Aaron, Mayank Markande)
England-A Playing 11
विकेटकीपर – Sam Billings
बल्लेबाज – Ben Duckett, Max Holden, Sam Hain,Ollie Pope
ऑलराउंडर – Will Jacks, Lewis Gregory, Stephan Mullaney
गेंदबाज – James Porter, Zak Chappell, Danny Briggs
IN-A vs EN-A SQUAD
India-A Squad – Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Jalaj Saxena, Ankit Bawne Shardul Thakur, Lokesh Rahul, Priyank Panchal, Srikar Bharat (wk), Siddhesh Lad, Ricky Bhui, Navdeep Saini, Abhimanyu Easwaran, Karun Nair, Mayank Markande
England-A Squad – Danny Briggs, Steven Mullaney, Lewis Gregory, Sam Billings (c & wk), Sam Hain, Alex Davies, Ben Duckett, Jamie Overton, Tom Bailey, James Porter, Zak Chappell, Matthew Carter, Max Holden, Dominic Bess, Ollie Pope, Will Jacks
IN-A vs EN-A Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Srikar Bharat सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bharat ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Priyank Panchal, Kl Rahul, Ben Duckett, Sam Hain सबसे अच्छे विकल्प होगें। Priyank ने पहले टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ा था। वही, Sam Hain ने दोनोें ही पारी मेंं अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Jalaj Saxena, Shahbaz Nadeem, Lewis Gregory सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jalaj Saxena बल्ले और गेद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Navdeep Saini, Shardul Thakur, Zakk Chappell सबसे अच्छे ेविकल्प होगें। Navdeep Saini ने पहले टेस्ट में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। वही, Chappell ने तीन विकेट अपने नाम किए थें।