IN-A vs EN-A Dream 11 Team पहला अनऑफिशियल वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Jan 22, 2019 12:12 pm IST|Updated on: Jan 29, 2019 3:33 pm IST

IN-A vs EN-A Dream 11 Team | इंडिया ए बनाम इंग्लैंड ए, अनऑफिशियल वनडे सीरीज

IN-A vs EN-A Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

IN-A vs EN-A Unofficial ODI Series

Venue : Greenfield International Stadium

Date & Time : 23 Jan 2019, 9:00 AM IST

 

IN-A vs EN-A Match Preview

न्यूजीलैंड दौरे पर झंडा गाड़ने के बाद अब इंडिया ए की टीम अपने घर में इंग्लैंड लायंस का शिकार करेंगी. जी हाँ, 23 जनवरी को केरल के तिरुवनंतपुरम में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस आमने-सामने होंगी. ये पांच मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज है. इसके बाद दोनों टीमें टेस्ट मैच भी खेलेगी.

 

रहाणे को मिली कप्तानी

पहले तीन वनडे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा भी हो गयी है. भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टीम का भार संभाल रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड लायंस ने अपनी टीम का कप्तान सैम बिलिंग्स को नियुक्त किया है. इंडिया ए की बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है.

अंकित बावने, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे अनुभवी और युवा बल्लेबाज टीम में हैं. जबकि ऑलराउंडर के रूप में जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या और अक्षर पटेल हैं. गेंदबाजी में रहाणे एंड कम्पनी के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और नवदीप सैनी हैं.

 

इंग्लैंड लायंस में भी मैच विनर प्लेयर

उधर, इंग्लैंड लायंस में सैम बिलिंग्स के अलावा एलेक्स डेविस, जैमी ओवरटन, ओली पोप, और जेम्स पोर्टर के रूप में कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.

ओली पॉप और ओवरटन पर खासा निगाहें होंगी. क्योंकि दोनों खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं. बावजूद इसके, इंडिया ए को घरेलू मैदान और कंडिशन का फायदा मिलेगा.

 

IN-A vs EN-A Team News

Steven Mullaney  को चोटिल Tom Moores की जगह लाया गया है. 

IN-A vs EN-A Full Squad

England Lions:

Dominic Bess, Sam Billings, Danny Briggs, Matthew Carter, Zak Chappell, Alex Davies, Ben Duckett, Lewis Gregory, Sam Hain, Saqib Mahmood, Jamie Overton, Ollie Pope, James Porter, Will Jacks, Steven Mullaney

 

India A :

Ajinkya Rahane(c), Anmolpreet Singh, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Hanuma Vihari, Ankit Bawne, Ishan Kishan, Krunal Pandya, Axar Patel, Mayank Markande, Jayant Yadav, Siddarth Kaul, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Navdeep Saini

 

IN-A vs EN-A Playing 11

England Lions:

विकेटकीपर : A Davies

बल्लेबाज : Sam Billings, Ollie Pope, Ben Duckett, Will Jacks,

ऑलराउंडर : L Gregory, D Bess, J Overton (Doubt: S Mullaney)

गेंदबाज : D Briggs, James Porter, Zak Chappell

 

India A :

विकेटकीपर : Ishan Kishan

बल्लेबाज : Ankit Bawne, Ajinkya Rahane (c), Shreyas Iyer, Hanuma Vihari

ऑलराउंडर : Axar Patel, Krunal Pandya

गेंदबाज : Siddarth Kaul, Navdeep Saini, Deepak Chahar, Mayank Markande 

 

IN-A vs EN-A Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Davies ने अभ्यास मैच में शानदार शतक जमाया है. तो Ishan Kishan से ज्यादा प्राथमिकता डेविस को ही देना चाहिए. ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आएँगे तो आपको फैंटसी अंक भी दिला जाएंगे.

बल्लेबाज : Ajinkya Rahane, Hanuma Vihari के अलावा आप Ollie Pope, Sam Billings को ले सकते हैं. ऑप्शन में आपके पास Shreyas Iyer भी हैं.

ऑलराउंडर : Krunal Pandya शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. Axar Patel को भी लिया जा सकता है.

गेंदबाज : Mayank Markande को आप टीम का कप्तान जरुर बनाएं. हाल ही में हुए अभ्यास मैच में मारकंडे ने चार विकेट झटके थे. जबकि Navdeep Saini ने भी एक मैच में चार विकेट चटकाए थे.

James Porter ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट हासिल किये थे. D Briggs स्पिनर हैं और भारत में स्पिनरों का बोलबाला रहता है. इसलिए, ब्रिग्स को जरूर टीम में लें.

IND vs NZ Dream11 पहला वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article