IN-U23 vs AF-U23 Dream11 एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप Match Prediction,Team Preview
Published on: Dec 6, 2018 12:25 pm IST|Updated on: Dec 6, 2018 1:06 pm IST
IN-U23 vs AF-U23 Dream11 Team|भारत बनाम अफगानिस्तान अंडर-23
IN-U23 vs AF-U23 Dream11|Who Will Win Today Match
Emerging Asia Cup के ग्रुप ए में India टीम की भिड़त Afghanistan से होगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलनें मैदान पर उतरेंगी। India टीम की कमान जहां Jayant Yadav के हाथों में है। वही Afghanistan टीम ने Najibullah Zadran को टीम की कमान सौंपी है।
India टीम की बात की जाए तो टीम टूर्नामेंट में काफी मजबूत नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम के पास Deepak Hooda, Himmat Singh, Gaikwad जैसे दमदार बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने का माद्दा रखतें है।वही Nitish Rana और Jayant Yadav के रुप में टीम के पास शानदार ऑलराउंडर भी टीम में शामिल है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। टीम कागज पर बेहद संतुलित और मजबूत नजर आती है।
वही गेंदबाजी विभाग में टीम के पास Ankit Rajput, Shivam Mavi, Prasidh Krishna जैसे शानदार गेंदबाज टीम में मौजूद है। Ankit Rajput ने घरेलू सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Shivam Mavi आईपीएल से ही जबर्दस्त फॉर्म में नजर आए है।
वही Afghanistan टीम पर नजर ड़ाले तो टीम के कुछ अंतरराष्टीय खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करते दिखाई देंगें। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Najibullah Zadran, Darwish Rasooli, Insanhullah जैस शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है। जो कठिन परिस्थितियों में अच्छी क्रिकेट खेलना का हुनर रखतें है। वही Karim Janat, Omarzai के रुप में टीम के पास दो बेहतरीन ऑलराउंडर भी टीम में शामिल है।वही गेंदबाजी की बात करें तो Zahir Khan, Qais Ahmed के रुप में टीम के पास बढ़िया गेंदबाजी अटैक भी मौजूद है। ऐसे में टीम इस टूर्नामेंट में बाकी टीमों को कड़ी टक्कर देने का माद्दा ऱखती है।
#Afghanistan's Emerging #Cricket Team to face India in their opening match in the ACC Emerging Teams Asia Cup on Friday in Sri Lanka. pic.twitter.com/ROxncW3fhl
— TOLOnews (@TOLOnews) December 6, 2018
IN-U23 vs AF-U23 Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
IN-U23 vs AF-U23 Playing 11
India-U23 Playing 11
विकेटकीपर -Ankush Bains
बल्लेबाज -Deepak Hooda, Himmat Singh, Ruturaj Gaikwaid, (Doubt : Atharwa Taide)
ऑलराउंडर -Nitish Rana, Jayant Yadav
गेंदबाज -Ankit Rajpoot, Mayank Markande, Prasidh Krishna,( Doubt: Shams Mulani)
Afghanistan-U23 Playing 11
विकेटकीपर – Rahmanullah Gurbaz
बल्लेबाज -Najibullah Zadran, Ihsanullah Janat, Nasir Jamal (Doubt : Darwish Rasooli)
ऑलराउंडर -Ibrahim Zadran, Karim Janat, (Doubt : Shahidullah Kamal)
गेंदबाज -Zahir Khan, Qais Ahmed, (Doubt : Ziaur Rahman, Ikram Ali)
यह भी पढ़े –IPL Auctions: Yuvraj puts base Price 1 crore:Eng Pacer in 2 crore Bracket
IN-U23 vs AF-U23 SQUAD
India-23 Squad – Jayant Yadav(c) , Ankit Rajpoot, Nitish Rana, Ankush Bains(wk), Deepak Hooda, Attit Sheth, Himmat Singh, Prasidh Krishna, Ruturaj Gaikwaid, Shivam Mavi, Mayank Markande,Siddharth Desai, Shams Mulani, Atharwa Taide, Prabhsimran Singh.
Afghanistan-23 Squad – Najibullah Zadran, Nasir Jamal, Ihsanullah Janat, Shahidullah Kamal, Zia-ur-Rehman, Zahir Khan, Ikram Ali Khli(wk), Qais Ahmad, Karim Janat, Darwish Rasooli, Ibrahim Zadran, Wafadar , Rahmanullah Gurbaz, Azmatullah Omrazai, Fazal Haque.
IN-U23 vs AF-U23 Dream11 Team
India टीम के लिए इस मैच में Deepak Hooda, Nitish Rana, Jayant Yadav, Ankit Rajpoot अहम खिलाड़ी होगें। वही Himmat Singh, Prasidh Krishna भी मैच का रुख पलटेने का दम रखतें है।
वही Afghanistan के लिए Najibullah Zadran, Ihsanullah Janat, Karim Janat, Zahir Khan इस मैच में उपयोगी साबित हो सकते है। Zahir Khan ने टी10 लीग में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।