HYD vs BRD Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11
Published on: Feb 23, 2019 2:02 pm IST|Updated on: Feb 23, 2019 7:20 pm IST
HYD vs BRD Dream11 Team|हैदराबाद बनाम बड़ौदा
HYD vs BRD Dream11|Who Will Win Today Match
Delhi February 24 at 9:00 AM
HYD vs BRD Match Preview
Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप ई के मुकाबलें में Hyderabad की टीम का मुकाबला Baroda से होगा। Hyderabad की टीम को अपने पहले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। वही, Baroda की टीम को अपने आखिरी मैच में Uttarakhand की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद को पहली जीत की तलाश
Hyderabad की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नजर नहीं आए है। खासतौर पर टीम की बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आए है। जो की टीम की लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। Uttar Pradesh के खिलाफ आखिरी मैच में टीम की बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थें।ऐसे में टीम इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, Hyderabad की गेंदबाजी भी पहले दोनों ही मैचों में फीकी नजर आयी है। Mohammad Siraj, Chama Milind जैसे बल्लेबाज अभी तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकें है। Ashish Reedy ने जरुर पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें।
जीत की पटरी पर वापिस लौटने को बेताब बड़ौदा
Baroda की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत Tripura के खिलाफ जीत से की थी। लेकिन दूसरे मैच में टीम को Uttarakhand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच मे दमदार नजर आयी टीम की गेंदबाजी दूसरे मैच में लय में नजर नहीं आए थें।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Yusuf Pathan ने शानदार पारी खेली थी। वही, कप्तान Kedar Devdhar ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
HYD vs BRD Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
HYD vs BRD Playing 11
Hyderabad Playing 11
विकेटकीपर – Kolla Sumanth
बल्लेबाज – Akshath Reddy, Rohit Rayudu, Ambati Rayudu, Tanmay Agarwal
ऑलराउंडर – Bavanaka Sandeep, Saaketh Sairam, Ashish Reddy
गेंदबाज – Chama V Milind, Mohammed Siraj, Mehdi Hasan
Baroda Playing 11
विकेटकीपर – Mitesh Patel
बल्लेबाज – Kedar Devdhar, Vishnu Solanki, Mohit Mongia
ऑलराउंडर – Bhargav Bhatt, Yusuf Pathan, Deepak Hooda, Swapnil Singh
गेंदबाज – Lukman Meriwala, Atit Sheth, Rishi Arothe
HYD vs BRD SQUAD
Hyderabad Squad – Akash Bhandari, Ashish Reddy, Ambati Rayudu, Akshath Reddy, Bavanaka Sandeep, Kolla Sumanth, Mehdi Hasan, Chama V Milind, Tanmay Agarwal, Himalay Agarwal, Mohammed Siraj, Telukupalli Ravi Teja, Palakodeti Sairam, Rohit Rayudu, Jamalpur Mallikarjun (wk)
Baroda Squad – Kedar Devdhar (c), Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Rishi Arothe, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh, Mitesh Patel (wk), Karthik Kakade, Mohit Mongia, Pratyush Kumar, Pratik Salunke, Yusuf Pathan and Bhargav Bhatt.
HYD vs BRD Dream11 Team
Hyderabad :
Hyderabad के लिए इस मैच में Akshath Reddy, Ambati Rayudu,Ashish Reddy, Mohammad Siraj सबसे बेहतर विकल्प होगें। Akshath Reddy ने पिछले मैच में अहम पारी खेली थी। वही, Mohammad Siraj अपनी गेंदबाजी से काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
Baroda :
Baroda के लिए इस मैच में Yusuf Pathan, Kedar Devdhar, Deepak Hooda, Lukman Meriwala, Atit Sheth अहम खिलाडी होगें। Yusuf Pathan ने पिछले मैच में बढ़िया पारी खेली थी ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।