HL vs KTS Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज,Team News, Playing 11
Published on: Apr 12, 2019 3:00 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 5:50 pm IST
HL vs KTS Dream11 Team|लायंस बनाम नाइट्स|HL vs KTS Match Preview
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के आठवें मैच में Knights का आमना सामना Lions की टीम से होगा। दोनों ही टीमों का हालिया फॉर्म बेहद खराब रहा है। खासतौर पर Lions की टीम ने टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। Lions की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज Cape Cobras के खिलाफ हार से किया था। जबकि Knights को भी टूर्नामेंट के पहले मैच में Dolphins की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगे लायंस
Lions की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास नहीं रहा है। टीम कागज पर तो काफी मजबूत नजर आई है, लेकिन मैदान पर Lions के खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rickelton और Bavuma ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, टीम इस मैच में Reeza Hendricks और Van der Dussen एक बड़ी पारी की उम्मीद करेगी।
टीम की गेंदबाजी पर नजर डाले तो B Fortuin ने किफायती गेदबाजी के साथ अहम मौके पर टीम को विकेट दिलाए है। जबकि B Hendricks भी नई गेद से कारगर साबित हुए है।
बल्लेबाजी नाइट्स की चिंता
Knights ने टूर्नामेंट का आगाज Dolphins के खिलाफ हार के साथ किया था। Knights की बल्लेबाजी टीम के लिए लगातार चिंता का विषय रही है। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जरुर करेगी।
Knights की गेदबाजी पर गौर किया जाए तो S van Schalkwyk ने अबतक बढिया गेंदबाजी की है। जबकि Eddie Leie भी काफी किफायती साबित हुए है।
Match Details
Venue – Senwes Park, Potchefstroom
Date&Time – 12th April, 9:30 PM
HL vs KTS Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
HL vs KTS Playing 11
Lions Playing 11
विकेटकीपर: Ryan Rickelton
बल्लेबाज: R Hendricks, Rassie Van Der Dussen, T Bavuma, W Lubbe
ऑलराउंडर : D Pretorius, W Mulder
गेंदबाज: A Phangiso, Bjorn Fortuin, M Siboto, B Hendricks
Knights Playing 11
विकेटकीपर – Andries Gous
बल्लेबाज – Petrus van Biljon (c), Grant Mokoena
ऑलराउंडर -Ryan McLaren, Patrick Kruger,
गेंदबाज – Shadley van Schalkwyk, Corne Dry, Eddie Leie, T Mnyaka
यह भी पढ़े – MI vs KXIP : Lasith Malinga returns, Rohit Sharma doubtful for the clash!
HL vs KTS SQUAD
Lions Squad – Temba Bavuma (c), Rassie van der Dussen – Vice Captain, Nandre Burger, Bjorn Fortuin, Beuran Hendricks, Dominic Hendricks, Reeza Hendricks, Wihan Lubbe, Mangaliso Mosehle, Wiaan Mulder, Aaron Phangiso, Nono Pongolo, Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Migael Pretorius, Kagiso Rapulana, Ryan Rickelton, Malusi Siboto and Nicky van den Bergh.
Knights Squad – Andries Gous, Patrick Kruger, Raynard van Tonder, Pite van Biljon, Grant Mokoena, Ryan McLaren, Gerald Coetsee, Shadley van Schalkwyk, Ottiniel Baartman, Thandolwethu Mnyaka, Eddie Leie, Marco Jansen,Tshepo Ntuli
HL vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile को टी20 का फॉर्मेट बेहद रास आता है। वही वो इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Petrus van Biljon, R Hendricks, Rassie Van Der Dussen, T Bavuma सबसे अच्छे विकल्प होगें। R Hendricks टी20 के सबसे अच्छे बल्लेबाजों मे ंसे एक जाने जाते है। वही, Bavuma पिछले मैच में रंग में नजर आए थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ryan McLaren, Patrick Kruger, W Mulder सबसे अच्छे विकल्प होगे। Mulder ने पिछले मैच मेें शानदार गेंदबाजी की थी। जबकि McLaren बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेदबाज – गेंदबाजी में A Phangiso, B Fortuin, Eddie Leie, Shadley van Schalkwyk सबसे अच्छे विकल्प होगे। Phangiso ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी करते हुए महज 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Fortuin ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।