HL vs KTS Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 15, 2019 12:59 pm IST|Updated on: Feb 16, 2019 1:10 pm IST
HL vs KTS Dream 11 Hindi Prediction | हाईवेल्ड लायंस बनाम नाइट्स
HL vs KTS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum ODI Cup 2019
Venue : New Wanderers Stadium, Johannesburg
Date & Time : 16 Feb 2019, 5:00 PM IST
HL vs KTS Match Preview
मोमेंटम वनडे कप 2019 में पहली बार नाइट्स और लायंस की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला जोहांसबर्ग के ऐतिहासिक न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
आरोन फांग्सियो की अगुवाई वाले लायंस की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं, एक मैच बारिश में धुल गया. दो अंकों के साथ टीम चौथे नंबर पर काबिज है.
नाइट्स को मिली हार
दूसरी ओर, नाइट्स ने सिर्फ एक मैच खेले हैं. उसमें भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. टायटन्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स ने निर्धारित 50 ओवरों में 262 रन बनाए. टीम की ओर से कीगन पीटरसन ने 107 रनों की शानदार पारी खेली, तो निचले ऑर्डर में रयान मैकलारेन ने नाबाद 80 रनों का योगदान दिया.
कीगन के शतक पर भारी पड़े जोर्जी
जवाब में टायटन्स ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. हेनरी डेविड्स ने 84 रनों का योगदान दिया. तो, टोनी डी ज़ोर्जी ने नाबाद 115 रनों की लाजवाब पारी खेली. साथ में हिनो कुह्न ने भी 37 गेंदों में धुआंधर 52 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
पहला मैच हारने के बाद नाइट्स हर हाल में पहली जीत दर्ज के लिए लायंस के खिलाफ उतरेगा. देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहती है.
HL vs KTS Team News
लायंस और नाइट्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है.
HL vs KTS Squad
Lions Squad:
Craig Alexander, Aaron Phangiso (c), Mangaliso Mosehle, Dwaine Pretorius, Beuran Hendricks, Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Stephen Cook, Malusi Siboto, Dominic Hendricks, Omphile Ramela, Nono Pongolo, Bjorn Fortuin, Nicky van den Bergh, Wiaan Mulder, Kagiso Rapulana, Wihan Lubbe, Migael Pretorius, Ryan Rickelton, Nandre Burger
Knights Squad:
Ryan McLaren, Shadley van Schalkwyk, Rudi Second (wk), Romano Terblanche, Petrus van Biljon (c), Grant Mokoena, Keegan Petersen, Thandolwethu Mnyaka, Tshepo Ntuli , Mbulelo Budaza, Patrick Kruger, Andries Gous, Jacques Snyman
HL vs KTS Playing 11
Lions Squad:
विकेटकीपर : M Mosehle
बल्लेबाज : C Alexander, R Hendricks, R Van Der Dussen, Ryan Rickelton
ऑलराउंडर : Dwaine Pretorius, Wian Mulder, L Rapulana,
गेंदबाज : N Burger, Bjorn Fortuin, Nono Pongolo
KAR vs MUL Dream 11 Hindi Prediction पीएसएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Knights Squad:
विकेटकीपर : Rudi Second
बल्लेबाज : G Mokoena, A Gous, K Petersen, P Van Biljon,
ऑलराउंडर : J Snyman, R Mclaren, T Ntuli,
गेंदबाज : M Budaza, S Van Schalkwyk, P Kruger
HL vs KTS Dream 11 Hindi fantasy Team
विकेटकीपर : M Mosehele इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आते हैं. और धुआंधार इनिंग खेलते हैं.
बल्लेबाज : R Hendricks मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के उभरते सितारे हैं. इस बल्लेबाज में प्रतिभा की कोई कमी नही है. टायटन्स के खिलाफ पहले मैच में ही रेजा हेंड्रिक्स ने 130 रनों की शानदार पारी खेली. R Van Der Dussen को भी टीम में रखें. हो सके तो इन्हें आप कप्तान भी बना सकते हैं.
पिछले मैच में डूसेन ने 51 रन बनाए थे. K Petersen ने नाइट्स के लिए खेलते हुए पहले मैच में 117 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. A Gous और R Rickleton में से किसी एक को चुन सकते हैं.
ऑलराउंडर : R McLaren अनुभवी प्लेयर हैं. पिछले मैच में रयान मैकलारेन ने नाबाद 80 रन बनाए थे. Wian Mulder और D Pretorius से आप गेंदबाजी में विकेट की उम्मीद कर सकते हैं.
गेंदबाज : B Fortuin,M Budaza और C alexander को लेना सही रहेगा.
KAR vs LAH Dream 11 Hindi Prediction पीएसएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11