HL vs DOL Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 22, 2019 4:59 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 4:24 pm IST
HL vs DOL Dream11 Team|लायंस बनाम डॉलफिंस
HL vs DOL Dream11|Who Will Win Today Match
Potchefstroom March 23 at 5:00 PM
HL vs DOL Match Preview
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी Lions की टीम अपने अगले मुकाबलें में पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर मौजदू Dolphins की टीम से भिड़ेंगी। Dolphins की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन 9 मैचों में से 5 में शानदार जीत दर्ज की है।
वही, Lions के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। ऐसे में टीम अपने बाकी बचे मैचों को जीत टूर्नामेट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगी।
शानदार लय में डॉलफिंस
Dolphins की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद टूर्नामेंट में दमदार वापसी की है। टीम ने आखिरी मैच में Warriors की टीम को 9 विकेट से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Warriors के खिलाफ Saral Erwee ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Vaugh van Jaarsveld ने भी 83 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Dolphins की गेदाबाजी भी इस सीजन बेहद शानदार रही है। Warriors के खिलाफ आखिरी मैच में OKhule Cele ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Prenelaan ने भी दो विकेट चटकाए थें।
जीत से बढ़ा है लायंस का मनोबल
Lions ने अपने आखिरी मैच में सीजन की सबसे मजबूत टीम Titans को धूल चटाई थी। ऐसे में टीम बढे हुए मनोबल के साथ इस मैच में उतरेंगी। Lions के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। Dominic Hendricks ने इस सीजन अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें 93 रनों की शानदार पारी खेली थी।
वही, टीम कें गेंदबाजों ने पिछले मैच में आखिरी ओवरों में बढिया गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी। Fortuin, Wiaan Mulder ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।
HL vs DOL Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुडे रहिए।
HL vs DOL Playing 11
Lions Playing 11
Temba Bavuma (c), Nandre Burger, Aaron Phangiso, Kagiso Rapulana, Malusi Siboto, Dominic Hendricks, Bjorn Fortuin, Nicky van den Bergh (wk), Wiaan Mulder, Wihan Lubbe, Delano Potgieter
Dolphins Playing 11
Dane Vilas (wk), Keshav Maharaj, Sarel Erwee, Okuhle Cele, Vaughn van Jaarsveld, Marques Ackerman, Prenelan Subrayen, Khaya Zondo (c), Sibonelo Makhanya, Senuran Muthusamy, Eathan Bosch
HL vs DOL SQUAD
Lions Squad – Delano Potgieter, Aaron Phangiso, Temba Bavuma, Ryan Rickelton, Nandre Burger, Bjorn Fortuin, Dominic Hendricks, Wihan Lubbe, Wiaan Mulder, Nono Pongolo, Kagiso Rapulana, Malusi Siboto and Nicky van den Bergh
Dolphins Squad – Eathan Bosch, Prenelan Subrayen, Senuran Muthusamy, Sarel Erwee, Vaughn van Jaarsveld, Marques Ackerman, Dane Vilas, Khaya Zondo (c), Sibz Makhanya, Keshav Maharaj, Calvin Savage, Okuhle Cele, Mthokozisi Shezi, Kerwin Mungroo, Lwandiswa Zuma.
HL vs DOL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dane Vilas सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dane Vilas ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sarel Erwee, , Vaughn van Jaarsveld, Temba Bavuma, Dominic Hendricks सबसे अच्छे विकल्प होगे। Hendricks ने इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी की है। वही, Sarel Erwee भी रंग में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउडंर के तौर पर Wiaan Mulder, Senuran Muthusamy सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wiaan Mulder ने पिछले मैच मे बढिया गेंदबाजी की थी।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bjorn Fortuin, Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen सबसे अच्छे विकल्प होगें। Fortuin ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Subrayen ने इस सीजन अच्छी गेदबाजी की है।