HL vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 21, 2019 10:01 pm IST|Updated on: Apr 22, 2019 5:10 pm IST
HL vs DOL Dream11|लायंस बनाम डॉलफिंस|HL vs DOL Match Preview
पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Lions की टीम CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 21वें मैच में Dolphins की टीम से भिड़ेगी। Lions की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम 6 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। जबकि Dolphins की टीम को अपने पिछले मैच में Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम को अबतक खेले 6 मैचों में महज एक जीत मिली है।
शानदार रहा है लायंस का प्रदर्शन
Lions की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक टूर्नामेंट में खेले अपने 6 मैचों में से 3 में दमदार जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही, 2 मैच बेनतीजे रहे है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Reeza Hendricks और Rassie van der Dussen बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। Rassie van der Dussen ने Titans के खिलाफ महज 47 गेंदों में 85 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Bjorn Fortuin ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि स्पिन गेंदबाज Nono Pongolo भी गेंद से अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
गेंदबाजी डॉलफिंस का कमजोर पक्ष
Dolphins की टीम इस सीजन संघर्ष करती हुई नजर आयी है। टीम को अपने आखिरी मैच में Titans के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाज पर नजर डाले तो Morne van Wyk ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Cody Chetty ने महज 36 गेंद में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
Dolphins की गेंदबाज इस सीजन बेहद फीकी नजर आयी है। Titans के खिलाफ टीम के गेंदबाज 186 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। Keshav Maharaj, Andile Phehlukwayo, Robbie Frylinck ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे।
Match Details
Venue – Senwes Park, Potchefstroom
Date&Time – 22th April, 6:00 PM
HL vs DOL Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
HL vs DOL Playing 11
Lions Playing 11
विकेटकीपर – Ryan Rickelton
बल्लेबाज -Temba Bavuma (c), Reeza Hendricks, R van der Dussen,
ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius, Wiaan Mulder
गेंदबाज -B Fortuin,N Pongolo, MSiboto, M Pretorius, A Phangiso,
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर – Morne van Wyk
बल्लेबाज -Khaya Zondo (c), Sarel Erwee, Marques Ackerman, Cody Chetty,
ऑलराउंडर -A Phehlukwayo, S Makhanya
गेंदबाज -R Frylinck, K Maharaj, Daryn Dupavillon, P Subrayen,
HL vs DOL SQUAD
Lions Squad –
Craig Alexander, Aaron Phangiso, Temba Bavuma, Mangaliso Mosehle, Dwaine Pretorius, Beuran Hendricks, Reeza Hendricks, Rassie van der Dussen, Yaseen Valli, Malusi Siboto, Dominic Hendricks, Omphile Ramela, Bjorn Fortuin, Nicky van den Bergh, Wiaan Mulder, Kagiso Rapulana, Wihan Lubbe, Migael Pretorius, Ryan Rickelton
Dolphins Squad –
Keshav Maharaj, Andile Phehlukwayo, Calvin Savage , Cody Chetty, Dane Vilas, David Miller, Eathan Bosch, Imran Tahir, Kerwin Mungroo, Khaya Zondo, Lwandiswa Zuma, Morne van Wyk, Mthokozisi Shezi, Okuhle Cele, Prenelan Subrayen, Robbie Frylinck, Sarel Erwee, Senuran Muthusamy, Sibonelo Makhanya, Smangaliso Nhlebela, Vaughn van Jaarsveld
यह भी पढ़े – RCB vs CSK IPL 2019 preview: Can Kohli’s men stun another show against CSK?
HL vs DOL Dream11 Team
Stay Tuned