HL vs DOL Dream 11 Team मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 8, 2019 1:17 pm IST|Updated on: Feb 9, 2019 10:46 am IST

HL vs DOL Dream 11 Team | हाईवेल्ड लायंस बनाम डॉलफिंस, मोमेंटम वनडे कप 2019

HL vs DOL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Momentum ODI Cup 2019

Venue : City Oval, Pietermaritzburg

Date & Time : 8 Feb 2019, 1:30 PM IST

 

HL vs DOL Match Preview

मोमेंटम वनडे कप में कल हाईवेल्ड लायंस का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन डॉलफिंस से होगा. ये मुकाबला सिटी ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. गौरतलब है कि पिछले सीजन डॉलफिंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. वॉरियर्स के साथ संयुक्त रूप से डॉलफिंस की टीम चैंपियन रही थी.

चूँकि, फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. आपको बता दें, डॉलफिंस में पेह्लुकुवायो, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, केशव महाराज जैसे कुछ बड़े नाम टीम में मौजूद हैं. हालांकि, ये खिलाड़ी मोमेंटम वनडे कप में कितने मैच खेलेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा.

 

जीत के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगा लायंस

उधर, हाईवेल्ड लायंस का प्रदर्शन पिछले मोमेंटम वनडे कप में काफी बुरा रहा था. टीम 10 मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें नंबर पर रही थी. हाईवेल्ड लायंस की कप्तानी तेम्बा बवुमा करते हैं.

वहीं, रेजा हेंड्रिक्स, रासी वेन डर डूसेन, रबाडा और हार्डस विलजोएन जैसे सितारे इस टीम के लिए खेलते हैं. ऐसे में डॉलफिंस के लिए लायंस से पर पाना आसान नहीं होगा.

आपको बता दें, रेजा हेंड्रिक्स और डूसेन की सलामी जोड़ी किसी भी टीम के लिए इस समय सबसे बड़ा खतरा हैं. वहीं, रबाडा अगर इस मैच में हिस्सा लेते हैं. तो फिर, डॉलफिंस के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

नोट : 13 फरवरी से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज हो रही हैं. साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के खिलाड़ी चुने गये हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी इस मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं? इस पर संशय बना हुआ है. हम जल्द ही अपडेट करेंगे.

 

HL vs DOL Team News

लायंस और डॉलफिन्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

 

HL vs DOL Squad

Lions :

Craig Alexander, Nandre Burger, Reeza Hendricks, Bjorn Fortuin, Mangaliso Mosehle, Wiaan Mulder, Nono Pongolo, Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Kagiso Rapulana, Ryan Rickelton, Rassie van der Dussen

 

Dolphins :

Vaughn van Jaarsveld, Sarel Erwee, Morné van Wyk, Senuran Muthusamy, Dane Vilas, Dave Miller, Khaya Zondo (c), Andile Phehlukwayo, Prenelan Subrayen, Keshav Maharaj, Rob Frylinck,Mthokozisi Shezi, Kerwin Mungroo, Imran Tahir, Marques Ackerman

 

HL vs DOL Playing 11

Lions :

विकेटकीपर :  Dane Vilas

बल्लेबाज :  Rassie van der Dussen, Reeza Hendricks,Ryan Rickelton

ऑलराउंडर : Wiaan Mulder, Dwaine Pretorius, Delano Potgieter

गेंदबाज : Craig Alexander,  Bjorn Fortuin, 

 

Dolphins

विकेटकीपर :  Morné van Wyk

बल्लेबाज :  Dave Miller, Dane Vilas, Khaya Zondo (c), Vaughn van Jaarsveld, Sarel Erwee

ऑलराउंडर : A Phehlukwayo, S Muthusamy, Rob Frylinck (Doubt : Prenelan Subrayen)

गेंदबाज : Imran Tahir,  Mthokozisi Shezi, Kerwin Mungroo  (Doubt :Marques Ackerman,Keshav Maharaj)

 

HL vs DOL Dream 11 Fantasy Tips

Lions :

R Van Der Dussen और R Hendricks लायंस के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. ये दोनों बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं. दोनों बेहतरीन फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. R Rickelton से मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद कर सकते हैं.

ऑलराउंडर खिलाड़ियों में टीम के पास युवा W Mulder, D Pretorius जैसे सरीखे खिलाड़ी हैं. जो मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं. वहीं, D Potgieter के रूप में एक युवा हरफनमौला खिलाड़ी भी है. गेंदबाजी विभाग में C Alexander की टीम में वापसी हुई है.

Dolphins :

David Miller की वापसी से टीम काफी मजबूत हो गयी है. Khaya Zondo और Dane Vilas पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी.

डॉलफिन्स के पास A Phehlukwayo और R Frylinck के रूप में दो बेस्ट ऑलराउंडर हैं. R Frylinck ने हाल ही में बीपीएल में हिस्सा लिया था. तो पेहलूकुवायो वनडे और टी20 सीरीज में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

टीम के पास I Tahir के रूप में एक अनुभवी और उच्चस्तरीय स्पिनर मौजूद हैं. K Mungroo पर पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article