HK vs USA Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2, Team News, Playing 11

Published on: Apr 23, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Apr 23, 2019 6:00 pm IST

HK vs USA Dream11|हॉग कॉग बनाम यूएस|HK vs USA Match Preview

 

World Cricket League Division 2 में USA की टीम का आमना सामना Hong Kong की टीम से होगा। USA की टीम ने जहां अपने आखिरी मैच में Papua New Guinea को टीम को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी थी। वही, Hong Kong की टीम को अपने आखिरी मैच में Oman के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में Hong Kong की टीम इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेंगी। जबकि USA की निगाहें लगातार दो जीत के बाद तीसरी जीत पर होगी।

 

यूएस ने किया है दमदार वापसी

USA की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया था। लेकिन अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत के साथ टीम ने दमदार वापसी की है। Papua New Guinea के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।

Karima Gore ने अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए महज 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Ali Khan ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने गेंदबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

वही, बल्लेबाजी में Xavier Marshall ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी थी। जबकि Monak Patel ने भी बल्ले से अहम योगदान देते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी हॉग कॉग

Hong Kong की टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद निराशानजक रहा था। टीम को Oman के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम ने अबतक खेले 3 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है।

जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाज Hong Kong के खिलाफ बेहद संघर्ष करते हुए नजर आए थे। Babar Hayat ने जरुर 56 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उसके बावजूद टीम मात्र 176 रनों पर ढेर हो गई थी।

 

HK vs USA Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

HK vs USA Playing 11

 

Hong Kong Playing 11

विकटकीपर – Scott McKechnie

बल्लेबाज – A Rath, B Hayat, J Atkinson, Ahsan Abbasi

ऑलराउंडर –K Shah, Aizaz Khan, J Subramanyan

गेंदबाज – T Afzal, , E Nawaz, E Khan

 

 USA Playing 11

विकेटकीपर – J Malhotra

बल्लेबाज – X Marshall, M Patel, , A Jones

ऑलराउंडर – H Walsh, T Patel, R Silva, S Taylor

गेंदबाज – S Netravailkar, K Gore, Ali Khan

 

HK vs USA SQUAD

Hong Kong Squad –  Jamie Atkinson, Aizaz Khan, Ehsan Nawaz, Babar Hayat, Kinchit Shah, Tanwir Afzal, Anshuman Rath (c), Tanveer Ahmed, Scott McKechnie, Shahid Wasif, Ahsan Abbasi, Ehsan Khan, Jhatavedh Subramanyan, Mohammad Ghazanfar

USA Squad –  Xavier Marshall, Steven Taylor, Saurabh Netravalkar (c), Ali Khan, Timil Patel, Jaskaran Malhotra, Elmore Hutchinson, Hayden Walsh, Nosthush Kenjige, Aaron Jones, Jannisar Khan, Monank Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh, Karima Gore

 

यह भी पढ़े –  NOR vs LAN Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

HK vs USA Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर J Malhotra सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Malhotra के पास बड़ी पारी खेलने का दम रखते है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Xavier Marshall, M Patel, A Jones, Anshuman Rath, B Hayat सबसे अच्छे विकल् होंगे। Babar Hayat ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पार खेली थी। जबकि Xavier Marshall ने पिछले मैच में लाजवाब पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Stevan Patel, H Walsh, K Shah सबसे अच्छे विकल्प होंगे। K Shah ने टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि Stevan Patel भी काफी उपोयोगी साबित हुए है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Ali Khan, Ehsan Khan, , S Netravalkar सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ali Khan ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। जबकि Ehsan Khan ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article