HK vs PK-U23 Dream 11 Team एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 5, 2018 12:03 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 5:53 pm IST

HK vs PK-U23 Dream 11 Team | हॉन्ग कॉन्ग बनाम पाकिस्तान अंडर-23

HK vs PK-U23 Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

ACC Emerging Teams Asia Cup 2018

HK vs PK-U23 Match Details

Venue: National Stadium, Karachi 

Time-Table: 6 Dec  2018, 10:00 AM IST

HK vs PK-U23 Match Preview

कल से पाकिस्तान में एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 का शानदार आगाज होने जा रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से कर रहा है. भारतीय अंडर-23 टीम भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. हालांकि, भारतीय टीम सारे मैच कोलोंबो में खेलेगी. पाकिस्तान में सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने सारे मैचेज श्रीलंका में करवाने की शर्त रख दी थी. जबकि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी हो गयी है.

 

खैर, एमर्जिंग एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान अंडर-23 और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. कराची के नेशनल स्टेडियम में इस मैच का आयोजन होगा. कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. दो ग्रुप में सभी टीमों को बांटा गया है. पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और युएई की टीम ग्रुप बी में है. पाकिस्तान अंडर-23 की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं. तो हॉन्ग कॉन्ग की कप्तानी एजाज खान के हाथों में है.

HK vs PK-U23 Team News

Anshuman Rath इंजरी के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर हो गये हैं. Aizaz Khan को उनकी जगह टीम में लाया गया है. और वह कप्तानी भी करेंगे.

Kinchit Shah भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

 

HK vs PK-U23 Full Squad

Pakistan U23 Squad:

Saad Ali, Mohammad Rizwan (c & wk), Hussain Talat, Saud Shakeel, Zeeshan Malik, Sameen Gul, Mohammad Asghar, Ghulam Mudassar, Muhammad Musa, Khushdil Shah, Muhammad Ilyas, Suleman Shafqat, Sahibzada Farhan, Ali Imran, Ashiq Ali

 

Hong Kong Squad:

Aizaz Khan (c), Ehsan Nawaz, Babar Hayat, Nizakat Khan, Tanwir Afzal, Waqas Khan, Tanveer Ahmed, Shahid Wasif, Ehsan Khan, Raag Kapur, Arshad Mohammad, Hamed Khan, Aftab Hussain, Mohammad Hassan, Mohammad Ghazanfar

HK vs PK-U23 Playing 11

Pakistan U23 Squad:

विकेटकीपर : Mohammed Rizwan

बल्लेबाज :  Sahibzada farhan, Zeeshan Malik, Ali Imran,  Saud Shakeel

ऑलराउंडर :  Hussain Talat, Khushdil Shah (Doubt: Saad Ali)

गेंदबाज : Ghulam Mudassar, Sameen Gul, Muhammad Musa (Doubt: Muhammad Ilyas, Suleman Shafqat)

 

Hong Kong Squad:

विकेटकीपर : S Wasif

बल्लेबाज : Nizakat Khan,Babar Hayat, Hamed Khan

ऑलराउंडर : Aizaz Khan

गेंदबाज : Tanveer Ahmed, Ehsan Nawz, Tanwir Afzal

HK vs PK-U23 Dream 11 Fantasy Tips

Pakistan U23:

पाकिस्तान के M Rizwan बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हाल ही में उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी. इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला था. S Farhan घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे थे, यही वजह है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका भी मिला.

H Talat अनुभवी बैटिंग ऑलराउंडर हैं. लिहाजा, उनसे तो बड़ी पारी की उम्मीद होगी ही. S Ali ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 144 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसी वजह से हमने उन्हें इस टीम में चुना है. ऑलराउंडर के तौर पर S Shakeel परफेक्ट हैं. जबकि गेंदबाजी का जिम्मा M Musa, Ghulam Mudassar अच्छे से निभा सकते हैं.

 

Hong Kong:

होन्ग कोंग की तरफ से बल्लेबाजी में उनके स्टार बल्लेबाज Babar Hayat होंगे. इसके अलावा Nizakat Khan पर भी सबकी निगाहें होंगी. आपको बता दें, निजाकत खान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऑलराउंडर के तौर पर Ehsan Khan परफेक्ट हैं.

भारत के खिलाफ एहसान खान ने दो विकेट चटकाए थे. मौजूदा टीम में एहसान सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा बैटिंग ऑलराउंडर और कप्तान Aizaz khan से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. गेंदबाजी में Ehsan Nawaz और Tanveer Ahmed को आप ले सकते हैं.

18 साल के इस युवा बल्लेबाज ने लगाए एक ही ओवर में छह छक्के, टूटा रोहित शर्मा का अनोखा रिकॉर्ड

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article