HK VS NEP DREAM 11 PREDICTION एशिया कप क्वालीफायर 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 4, 2018 12:55 am IST|Updated on: Sep 4, 2018 12:55 am IST
एशिया कप क्वालीफायर 2018 के अंतिम राउंड रॉबिन मुकाबले में Hong Kong की टीम ल समान Nepal की टीम से होगा। इन दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर, बुधवार को UKM-YSD Oval में खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज कर Hong Kong टीम की कोशिश इस टूर्नामेंट में अपने अभीयान की समाप्ति जीत के साथ करने की होगी जबकि Nepal की कोशिश अगले राउंड के में पहुचने की उम्मीद को बरकार रखने की होगी।
दोनो टीमें के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो Hong Kong ने अपने 4 लीग मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन इस टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा है जिस कारण टीम को खेले गए 4 मुकाबले में स3 केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल हो सकि है। Hong Kong के लिए टूर्नामेंट में अब कोई उम्मीद नही बची है।
Nepal टीम की बार करें तो Nepal की शुरुआत टूर्नामेंट में ठीक नही हो पाई थी ऐर इसे बड़ी हार का सामना करना परा था लेकिन इसके बाद टीम ने अच्छी वापसी की है। Nepal ने अबतक 4 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें 2 मुकाबले में इसे जीत हासिल हुई है। 2 जीत के साथ टीम अब भी अगले राउंड में पहुचने की उम्मीदों को बनाए हुए है। अगर Nepal इस मुकाबले में बेहतर तरीके से जीत दर्ज करती है तो इसे अगले राउंड में खेलने का मौका मिल सकता है।
KH VS NEP TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
HK VS NEP PLAYING 11
Hong Kong
विकेटकीपर: Scott Mckechnie
बल्लेबाज़ : Anshuman Rath, Babar Hayat, Nizakat Khan, Cameron McAuslan
ऑलराउंडर : Ehsan Khan, Aizaz Khan, Kinchit Shah
गेंदबाज : Ehsan Nawaz, Nadeem Ahmed, (संशय: Tanwir Afzal)
Nepal
विकेटकीपर : Subhash Khakurel
बल्लेबाज़ : Gyanendra Malla, Dipendra Singh Airee, Rohit Paudel, Aarif Sheikh
ऑलराउंडर : Paras Khadka(c), Sompal Kami, Sagar Pun
गेंदबाज : Sandeep Lamichhane, Basant Regmi (संशय: KC Karan)
HK VS NEP DREAM 11 KEY PLAYERS
Hong Kong
•Babar Hayat
•Nizakat Khan
•Anshuman Rath
•Ehsan Khan
•Nadeem Ahmad
Nepal
•Subhash Khakurel
•Sagar Pun
•Paras Khadka
•Sandeep Lamichhane
HK VS NEP DREAM 11 TEAM