HK VS IND DREAM 11 PREDICTION एशिया कप 2018 ,TEAM NEWS,PLAYING 11
Published on: Sep 17, 2018 1:58 pm IST|Updated on: Sep 17, 2018 2:01 pm IST
दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2018 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार, 18 सितंबर को एशिया कप क्वालिफायर 2018 की विजेता टीम रही Hong Kong के खिलाफ करेगी।
India और Hong Kong के इस मुकाबले के अगले ही दिन यानी 19 सितंबर को India को टूर्नामेंट के बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले के लिए भी उतरना है जो की परोसी मुल्क Pakistan के खिलाफ है। ऐसे में दोनो मैच के बीच भारतीय टीम को एक दिन भी आराम करने को नही मिल पाएगा ऐसे में India इस पहले मुकाबले में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़यों को आराम भी दे सकता है।
HONG KONG को भारत हल्के में लेने की गलती नही करेगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर सारे क्रिकेट जगत की नज़रें बनी हुई है तो संभव है की पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 के निर्धारण के समय टीम के कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जाएगा।
दूसरी Hong Kong की टीम पहले मुकाबले में Pakistan के खिलाफ खेलने उतरी थी जिसमें Hong Kong की टीम बुरी तरह से नाकाम रही थी। टीम की बल्लेबाज़ी कभी भी लय में नही दिखी और मुश्किल से 100 के आंकड़े को पार कर पाई थी। बाद में गेंदबाज़ी भी खास नही रह सका था और Pakistan ने लक्ष्य मात्र 2 विकेट खो कर ही हासिल कर लिया था।
HK VS IND TEAM NEWS
• भारत इस मुकाबले में अपने कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के मद्देनजर आराम दे सकता है।
HK VS IND PLAYING 11
Hong Kong
विकेटकीपर – Scott McKechnie
बल्लेबाज – Anshuman Rath, Babar Hayat, Kinchit Shah, Nizakat Khan, Christopher Carter
आलराउंडर – Ehsan Khan, Aizaz Khan
गेंदबाज – Ehsan Nawaz, Nadeem Ahmed, Tanwir Afzal
India
विकेटकीपर – MS Dhoni
बल्लेबाज – Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, KL Rahul (संशय: Manish Pandey, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik)
आलराउंडर – Hardik Pandya (Doubt: Axar Patel)
गेंदबाज – Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar,Jasprit Bumrah
HK VS IND DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:MS Dhoni
बल्लेबाज:Rohit Sharma,Shikhar Dhawan, KL Rahul,Anshuman Rath,Babar Hayat, Kinchit Shah
आलराउंडर:Ehsan Khan,Aizaz Khan
गेंदबाज:Kuldeep Yadav,Yuzuvendra Chahal
HK VS IND DREAM 11 TEAM