HBH vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 8, 2019 1:10 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 6:07 pm IST

HBH vs SDT Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर

HBH vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match

Canberra February 09 at 12:45 PM

 

 

HBH vs SDT Match Preview

इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में चल रही Hobart Hurricanes की टीम अपने अगले मुकाबलें में Sydney Thunder से भिडेंगी। Hobart की टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में Melbourne Renegades की टीम को मात दी थी।

वही, Sydney Thunder को अपने आखिरी मुकाबलें में Sydney Sixers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Sydney Thunder को सेमीफाइल की रेस में बनें रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी होबार्ट हरिकेंस

Hobart Hurricanes का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 13 मैचों में 10 में जबर्दस्त जीत दर्ज की है। जबकि महज 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पडा है। टीम के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है।

खासतौर पर D’Arcy Short और Matthew Wade की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को लगभग हर मुकाबले में दमदार शुरुआत प्रदान की है। पिछले मुकाबलें में भी Wade ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Jofra Archer ने Melbourne के खिलाफ महज 19 रन देकर दो बहुमूल्य विकेट चटकाए थें। वही, अपना पहला मैच खेल रहे Qais Ahmed ने भी दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

थंडर के लिए जीत बेहद जरुरी

दूसरी तरफ Sydney Thunder को अपने आखिरी मुकाबलें में Sydney Sixers के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कागज पर बेहद मजबूत नजर आती Thunder की बल्लेबाजी कुछ मैचों को छोड़ कर कुछ खास नहीं कर सके है।

टीम के कप्तान Shane Watson अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे है। हालांकि Callum Ferguson ने जरुर टीम की ओर से लगातार रन बनाए है।

Sydney की गेंदबाजी भी इस सीजन कुछ खास नहीं रही है। Fawad Ahmed और Chris Green ने किफायती गेंदबाजी की है। लेकिन वो टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलानें में नाकाम रहे है।

 

HBH vs SDT Team News

Patt Cummins, Usman Khawaja, Kurtis Patterson की Sydney Thunder की टीम में वापसी हुई है।

Hobart Hurricanes ने अपनी अंतिम 13 में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

HBH vs SDT Playing 11

 

Hobart Hurricanes Playing 11

विकेटकीपर : Matthew Wade

बल्लेबाज : D Arcy Short, George Bailey, Ben McDermott, Caleb Jewell

ऑलराउंडर : Simon Milenko

गेंदबाज : Jofra Archer, David Moddy, Riley Meredith, Qais Ahmed, Clive Rose

 

Sydney Thunder Playing 11

विकेटकीपर – Matt Gilkes

बल्लेबाज – Shane Watson, C Ferguson, Usman Khawaja, Kurtis Patterson

ऑलराउंडर – Anton Devich, D Sams

गेंदबाज – F Ahmed, Pat Cummins, Chris Jordan, (Doubt :Chris Green, G Sandhu)

 

HBH vs SDT SQUAD

Hobart Hurricanes Squad  –  Matthew Wade(c), Qais Ahmad, Jofra Archer, George Bailey, Alex Doolan, Caleb Jewell, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moody, Tom Rogres, Clive Rose, D’Arcy Short.

Sydney Thunder Squad – Shane Watson, Fawad Ahmed, Pat Cummins, Anton Devich, Callum Ferguson, Matt Gilkes, Chris Green, Chris Jordan, Usman Khawaja, Nathan McAndrew, Daniel Sams, Gurinder Sandhu.

 

HBH vs SDT Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगेंं। Wade का बल्ला इस सीजन अबतक खूब चला है। पिछले मैच में भी उन्होनें अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Usman Khawaja, Kurtis Patterson, Callum Ferguson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Usman Khawaja इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है। वही, Ferguson ने भी इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D’Arcy Short का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। उन्होने बल्ले और गेद दोनो से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Qais Ahmed, Pat Cummins सबसे अच्छे विकल्प होगे। Pat Cummins इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। वही, Qais Ahmed ने अपने पहले ही मैच अपनी छाप छोड़ी थी।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article