HB-W vs PS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 17, 2018 12:05 pm IST|Updated on: Dec 17, 2018 12:05 pm IST

HB-W vs PS-W Dream 11 Team | होबार्ट हरिकेंस बनाम पर्थ स्कोर्चर्स

HB-W vs PS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: Bellerive Oval, Hobart

Time-Table: 18 Dec 2018, 6:30 AM IST

 

HB-W vs PS-W Match Preview

विमेंस बिग बैश लीग के एक अन्य मुकाबले में पर्थ स्कोर्चर्स का सामना होबार्ट हरिकेंस से होने वाला है. इस मैच का आयोजन होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में किया जाएगा. होबार्ट हरिकेंस के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है.

चूँकि, वीकेंड में खेले गये पिछले दो मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ होबार्ट को पहले मैच में सात विकेट और दूसरे मैच में 17 रनों की हार मिली.

 

होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज फ्लॉप 

होबार्ट हरिकेंस की बल्लेबाजी कहीं न कहीं उन्हें हार की तरफ धकेल रहा है. एरिन दोनों मौकों पर चार-चार रन बनाकर आउट हो गयीं. जबकि मंधाना में भी निरंतरता नाम की कोई चीज नहीं हा. सिर्फ हीथर नाईट ही एक ऐसी खिलाड़ी रही हैं. जो परफोर्म कर रही हैं.

 

हीथर नाईट टीम की उम्मीद 

सिडनी के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए थे. विकेटकीपर रेडमायने ने सिक्सर्स के खिलाफ ही पिछले मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में कोई भी खिलाड़ी मौके पर विकेट नहीं निकाल पा रही है. टीम में काफी कमजोरियां है. जिसे हर हाल में दूर करने की जरूरत है.

 

पर्थ स्कोर्चर्स का औसत प्रदर्शन

उधर, पर्थ स्कोर्चर्स इस समय अंक तालिका में दो जीत के साथ पांचवें नंबर पर है. इस वीकेंड मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ टीम का दो मैच हुआ था. जहाँ पर्थ ने पहले मैच में आठ विकेटों से जीत दर्ज की. तो दूसरे मैच में मेलबर्न स्टार्स ने बाजी मारी. टीम की कार्यवाहक कप्तान एलिसा विलानी ने 192 रन बनाए हैं.

और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर भी हैं. होबार्ट की तरफ से हीथर नाईट ने अब तक चार मुकाबलों में 179 रन ठोके हैं. देखने वाली बात होगी कि हीथर नाईट और विलानी में कौन इस बार टीम को जीत दिलाती है.

HB-W vs PS-W Team News

पर्थ स्कोर्चर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मेग लेनिंग इस मैच में टीम की हिस्सा नहीं है.

Mikayla Hinkley इस मैच में डेब्यू कर सकती हैं. 

 

HB-W vs PS-W Squad

Hobart Hurricanes :

Heather Knight, Smriti Mandhana, Meg Phillips, Georgia Redmayne, Erin Fazackerley, Rhiann O Donnell,Alex Hartley, Katelyn Fryett, Corinne Hall, Stefanie Daffara, Brooke Hepburn, Sasha Moloney, Veronica Pyke, Ashley Day, Mikayla Hinkley

 

Perth Scorchers :

Elyse Villani, Meg Lanning (c), Amy Ellen Jones, Nicole Bolton, Emma King, Kate Cross, Megan Banting, Mathilda Carmichael, Piepa Cleary, Lauren Ebsary, Heather Graham, Chloe Piparo, Emily Smith, Hayleigh Brennan, Taneale Peschel, Bhavi M Devchand

 

HB-W vs PS-W Playing 11

Hobart Hurricanes :

विकेटकीपर : G Redmayne

बल्लेबाज : Stefanie Daffara, Smriti Mandhana, Heather Knight, Mikayla Hinkley (Doubt : Erin Fazackerley)

ऑलराउंडर : Sasha Moloney, Meg Philips

गेंदबाज : Alex Hartley, B Hepburn, Verona Pyke (Doubt:  R O’Donnell)

 

Perth Scorchers

विकेटकीपर : Amy Jones

बल्लेबाज : Elyse Villani (c), Chloe Piparo, Lauren Ebsary

ऑलराउंडर : Nicole Bolton, Heather Graham 

गेंदबाज : Emma King, Taneale Peschel, Kate Cross, Hayley Jensen, Hayleigh Brennan

 

HB-W vs PS-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : G Redmayne ने पिछले मैच में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अच्छी बल्लेबाज हैं और फॉर्म में भी हैं. पर्थ की तरफ से Amy Jones का बल्ला पहले मैच में बोला था. लेकिन, इसके बाद वह से रन नहीं बना पा रही है.

बल्लेबाज : E Villani बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही हैं. अब तक 192 रन भी ठोक चुकी हैं. आप विलानी को कप्तान बना सकते हैं. H Knight भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर है. महज चार मैचों में लगभग 90 की औसत से उन्होंने 179 रन बनाए हैं.

S Mandhana में निरंतरता अब तक दिखी नहीं है. लेकिन, क्या पता इसी मैच में स्मृति मैच विनिंग नॉक खेल जाएं. C hall और L ebsary में से आप किसी एक को चुन सकते हैं.

ऑलराउंडर : आप अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर लेकर जरूर खेलें. H Graham के नाम 9 विकेट हैं. और वह इस समय टूर्नामेंट की  दूसरी लीडिंग विकेटटेकर भी हैं. N Bolton और S Moloeny को टीम में जरूर रखें. दोनों बल्लेबाजी के अलावा विकेट भी निकाल लेती हैं.

गेंदबाज : A Hartley और H jensen और K Cross ये तीनों गेंदबाज अनुभवी हैं. और इंटरनेशनल लेवल पर काफी मैच खेल चुकी हैं.

 

AUS VS IND: विराट कोहली के साथ हुई ‘नाइंसाफी’, गलत फैसले के शिकार हुए भारतीय कप्तान?

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article