HB-W vs BH-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction , Team Preview
Published on: Dec 29, 2018 11:59 am IST|Updated on: Dec 29, 2018 11:59 am IST
HB-W vs BH-W Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम ब्रिसबेन हीट
HB-W vs BH-W Dream11|Who Will Win Today Match
HB-W vs BH-W Match Preview
Women Big Bash के 36वें मुकाबलें में इस सीजन पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Hobart Hurricanes का सामना Brisbane Heat से होगा।
Brisbane Heat का प्रदर्शन इस सीजन अबतक शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Perth Scorchers की टीम को मात दी थी। वही Hobart की टीम को इस सीजन अबतक महज एक जीत ही नसीब हुई है।
शानदार फॉर्म में ब्रिसबेन हीट
Brisbane Heat की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक खेलें अपने 8 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी क्रम बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। Grace Harris और Beth Mooney ने जहां टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। वही KL Short, Jonassen ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी तरीके से निभाया है।
वही टीम की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो Kimmince , Birkett, Barsby ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Birkett ने पिछले मैच मे किफायती गेंदबाजी के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए थें।
बुरी तरह फ्लॉप रही है होबार्ट हरिकेंस
Hobart Hurricanes के लिए सीजन में अबतक कुछ भी अच्छा नहीं घटा है। टीम लगातार हार के सिलसिले को रोकने में नाकामयाब रही है।
पिछले मैच में टीम को Sydney thunder के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Smriti Mandhana, HC Knight ही पिछले मैच में टीम की ओर से ढहाई का आंकडा पार कर सकी थी।
वही टीम की गेंदबाजी भी बिलकुल बेदम नजर आयी है। Sascha Maloney, Erin Fazackerley ने किफायती गेंदबाजी जरुर की है, लेकिन वो टीम को अहम मौकों को विकेट दिलाने में नाकामयाब रही है।
HB-W vs BH-W Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
HB-W vs BH-W Playing 11
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर – G Redmayne
बल्लेबाज – Heather Knight, Smriti Mandhana, C Hall, Stefanie Daffara
ऑलराउंडर -Sasha Moloney
गेंदबाज -Erin Fazackerley, Alex Hartley, B Hepburn, Rhiann O Donnell, Veronica Pyke
Brisbane Heat Playing 11
विकेटकीपर – Beth Mooney
बल्लेबाज -Kirby Short, Laura Harris, Laura Wolvaardt, Sune Luus
ऑलराउंडर -Grace Harris , Jess Janassen, Sammy-Jo Johnson
गेंदबाज – Haidee Birkett, Delissa Kimmince, Jeema Barsby
HB-W vs BH-W SQUAD
Hobart Hurricanes Squad – Sasha Moloney (C), Heather Knight, Brooke Hepburn (VC), Stefanie Daffara, Corinne Hall, Alex Hartley, Mikayla Hinkley, Veronica Pyke, Smriti Mandhana, Rhiann O’Donnell, Meg Phillips, Erin Fazackerley, Georgia Redmayne
Brisbane Heat Squad – Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott.
HB-W vs BH-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Beth Mooney सबसे बेहतर विकल्प होगी। उनके बल्ले से टूर्नामेंट में कुछ बेहद शानदार पारी देखने को मिली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Kirby Short, Stefanie Daffara, Laura Harris सबसे बेहतर विकल्प होगी। Kirby Short टूर्नामेंट में अच्छे रंग में नजर आयी है। वही Laura Harris ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म में दिखाई दी है। Mandhana Hobart की तरफ से बल्लेबाजी में अकेले लड़ती नजर आयी है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर की तौर पर Sasha Moloney, Sammy-Jo-Johson सबसे अच्छी चॉइंस रहेंगी। Sasha Moloney अकेले दम पर बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटनें का दम रखती है। वही Jo-Johnson ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Erin Fazackerley, Delissa Kimmince, Haidee Birkett बेहतर विकल्प होगी। Haidee Birkett ने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी अपने नाम किए है। पिछले मैच में भी 3 विकेट उनके नाम थे। वही Kimmince ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।