GUY VS SKN DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग T20 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 8, 2018 8:28 pm IST|Updated on: Aug 8, 2018 8:28 pm IST
CPL T20 यानी केरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच Guyana Amazon Warriors और St Kitts and Mevis Patriots के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच में दोनो टीम संतुलित नज़र आ रही है ऐसे में दोनो के बीच कड़ा मुकाबला देखने की मिल सकता है।
इस साल दोनो टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और टीम को संतुलित बनाने की किशिश की गयी है। इस साल Guyana Amazon Warriors की कप्तानी का ज़िम्मा Shoib Malik को दिया को दिया गया है। Malik को इस साल Martin Guptill के स्थान पर Barbados Tridents से लिया गया है साथ ही इन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दि गयी है।
St Kitts की कप्तानी क्रिकेट के ‘Universal Boss’ कहे जाने वाले Chris Gayle के हाथो में होगी। Gayle की इस टीम में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा समायोजन मौजूद है। इस टीम में T20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी के रुप में जाने जाने वाले Ben Cutting, Evin Lewis , Mahmudullah जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
GUY VS SKN TEAM NEWS
• इस साल Guyana Amazon Warriors की कप्तानी का ज़िम्मा Shoib Malik को दिया को दिया गया है जो पहली बार इस टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे।
• St Kitts की कप्तानी लगातार दूसरी बार Chris Gayle करते नज़र आएंगे।
GUY VS SKN PLAYING 11
Guyana Amazon Warriors
विकेटकीपर: Luke Ronchi
बल्लेबाज़ : Chadwick Walton, Cameron Delport, Shimron Hetmyer (संशय: Jason Mohammed)
ऑलराउंडर : Shoaib Malik, Sherfane Rutherford, Sohail Tanveer
गेंदबाज : Imran Tahir, Keemo Paul, Devendra Bishoo, Rayad Emrit
St Kitts and Nevis Patriots
विकेटकीपर : Devon Thomas
बल्लेबाज़ : Evin Lewis, Chris Gayle(c), Anton Devcich, Brandon King (संशय: Tom Cooper, Shamarh Brooks)
ऑलराउंडर : Mahmudullah Riyad, Carlos Brathwaite, Ben Cutting
गेंदबाज: Sheldon Cottrell, Alzarri Joseph, Sandeep Lamichhane, Jeremiah Louis
GUY VS SKN DREAM 11 KEY PLAYERS
GUY
• Luke Ronchi
• Shoib Malik
• Shimron Hetmyer
• Imran Tahir
• Sohail Tamveer
SKN
• Chris Gayle
• Evin Lewis
• Anton Devcich
• Alzarri Joseph
• Sandeep Lamichhane
GUY VS SKN DREAM 11 TEAM