GUY VS JAM DREAM 11 PREDICTION केरेबियन प्रीमियर लीग T20 TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Sep 8, 2018 1:44 am IST|Updated on: Sep 8, 2018 1:44 am IST

9 सितंबर , रविवार को केरेबियन प्रीमियर लीग के अगले मुकाबले में Guyana Amazon Warriors की टीम Jamaica Tallawahs के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला Providence Stadium में खेला जाएगा।

Guyana Amazon Warriors का सफर इस टूर्नामेंट में अब तक मिला जुला रहा है और टीम अब तक खुद को टूर्नामेंट के पॉइंट टेबल में अंतिम चार में बनाए रखने में कामयाब रहा है। Warriors की टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान ओर है। इस टीम के लीग स्तर के दो मुकाबले और खेले जाने हैं ऐसे में टीम आने वाले दोनो मुकाबले में जीत दर्ज कर अपना स्थान अंतिम चार में सुनिश्चित करना चाहेगी।

दूसरी ओर Jamaica Tallawahs की टीम भी अब तक टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में दिखी है और इसने अबतक खेले गए लीग स्तर के मुकाबलो में विरोधी टीमों को अधिक मौका नही दिया है। फिलहाल टीम इस सीज़न में अपने सर्वश्रेठ लय में है क्यों की यह एक के बाद एक लगातार तीन मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। इस लय में जब टीम आएगी तो पूरी तरह से लय मे होगी जबकि Warriors पिछले मैच में Trinbago Knight Riders के खिलाफ मिली बड़ी हार के गम के साथ इस मुकाबले में आएगी।

 

 

GUY VS JAM TEAM NEWS

•Jamaica Tallawahs ने अपनी टीम में Adam Zampa के टीम से हटने के बाद उनकी जगह Ish Sodhi को शमिल किया है।

 

 

GUY VS JAM PLAYING 11

Guyana Amazon Warriors

विकेटकीपर: Luke Ronchi

बल्लेबाज़ : Chadwick Walton, Shimron Hetmyer, Jason Mohammed (संशय: Cameron Delport)

ऑलराउंडर : Sohail Tanvir, Roshon Primus

गेंदबाज : Rayad Emrit, Imran Tahir, Romario Shepherd, Chris Green

 

Jamaica Tallawahs

विकेटकीपर : Glenn Phillips

बल्लेबाज़ : David Miller, Rovman Powell, Kennar Lewis, Johnson Charles

ऑलराउंडर : Andre Russell, Colin de Grandhomme

गेंदबाज: Oshane Thomas, Krishmar Santokie, Steven Taylor (संशय: Ish Sodhi)

 

 

GUY VS JAM DREAM 11 KEY PLAYERS

Guyana Amazon Warriors

• Luke Ronchi
• Shimron Hetmyer
• Imran Tahir
• Chadwick Walton

 

 

Jamaica Tallawahs

• Glenn Phillips
• Rovman Powell
• David Miller
• Andre Russell

 

 

GUY VS JAM DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article