GUJ vs KER Dream11 रणजी ट्रॉफी Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 14, 2019 12:12 pm IST|Updated on: Jan 14, 2019 5:47 pm IST
GUJ vs KER Dream11 Team |गुजरात बनाम केरल
GUJ vs KER Dream11|Who Will Win Today Match
Wayanad January 15 at 9:30 AM
GUJ vs KER Match Preview
Ranji Trophy के चौथे क्वार्टर फाइनल में पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज अपनी जगह बनाने वाली Kerala की टीम का आमना सामना Gujarat से होगा। Gujarat ने Baroda को पछाड़ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
वही, Kerala की टीम ने Himachal को मात देकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।
शानदार जीत के दम पर क्वार्टरफाइनल में पहुंची है केरल
Kerala की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने एलिट ग्रुप में खेलें अपने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी। वही 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। Kerala की टीम ने अपने करो या मरो मैच में Himachal Pradesh के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर जीत दर्ज की थी।
Kerala की बल्लेबाजी पर नजर ड़ाले तो Ponnam Rahul ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान Sachin Baby, V Manoharan ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। गेंदबाजी में Nideesh, S Joseph ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
बेहद मजबूत दिख रही गुजरात की टीम
Gujarat की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Maharashtra को एक पारी और 130 रनों से रौंदा था। इस दमदार जीत के चलते टीम ने Baroda को पछाड़ कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान Priyank Panchal ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। वही D Patel ने भी शतक जड़ा था।
वहीं गेंदाजी में Chintan Gaja ने Maharashtra के खिलाफ आठ विकेट अपने नाम किए थे। Piyush Chawla और Kalaria ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
GUJ vs KER Team News
Parthiv Patel इस मैच के लिए उपलब्ध होगें। वो इस मैच में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें।
GUJ vs KER Playing 11
Gujarat Playing 11
विकेटकीपर – Parthiv Patel
बल्लेबाज – Priyank Panchal, Manprit Juneja, , Kathan Patel
ऑलराउंडर – Axar patel, Piyush Chawla, Rajul Bhatt
गेंदबाज – Chintan Gaja, Arzan Nagwaswalla, Roosh Kalaria(Doubt : Siddharth Desai)
Kerala Playing 11
विकेटकीपर – Mohammad Azharuddeen
बल्लेबाज – Ponnam Rahul,Sachin Baby, Va Jagdeesh, Sanju Samson
ऑलराउंडर -(Doubt : Jalaj Saxena, Vinoop Manoharan)
गेंदबाज – Basil Thampi, , MD Nidheesh, Sijomon Joseph, Sandeep Warrier
GUJ vs KER SQUAD
Gujarat Squad – Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Manprit Juneja, Roosh Kalaria, Axar Patel, Priyank Panchal, Mehul Patel, Bhargav Merai, Rujul Bhatt, Samit Gohel, Hardik Patel, Karan Patel, Dhruv Raval, Chintan Gaja, Siddharth Desai, Kshitij Patel, Arzan Nagwaswalla, Kathan D Patel.
Kerala Squad – Sachin Baby(c), KC Akshay,Arun Karthik, Basil Thampi, Akshay Chandran, Vasudevan Arundhadi Jagadeesh, Vinoop Manoharan, MD Nideesh, Rohan Prem, Ponnam Rahul, Salman Nizar, Sanju Samson, Sandeep Warrier, Jalaj Saxena, Vishu Vinod.
यह भी पढ़े – Vijay Shankar, Shubman Gill to replace Pandya, Rahul
GUJ vs KER Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Parthiv Patel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Parthiv Patel ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। उनके पास बेहद अनुभव भी मौजूद है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Priyank Panchal, Sachin Baby, Sanju Samson, Kathan Patel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Priyank Panchal ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Sachin Baby ने पिछले मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Piyush Chawla, Axar Patel, Rajul Bhatt सबसे अच्छे विकल्प होगें. Piyush Chawla ने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया है। वही, Axar Patel ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Sandeep Warrier, Basil Thampi, Chintan Gaja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sandeep Warrier ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होने इस सीजन 31 विकेट चटकाए है। वही, Chintan Gaja ने पिछले मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थें।