GUJ vs JHA Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Mar 6, 2019 9:49 pm IST|Updated on: Mar 7, 2019 5:25 pm IST
GUJ vs JHA Dream 11 Hindi Prediction | गुजरात बनाम झारखंड
GUJ vs JHA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Venue : Emerald High School Ground, Indore
Date & Time : 8 March 2019, 9:30 AM IST
GUJ vs JHA Match Preview
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट अब दूसरे पड़ाव में है. सुपर लीग राउंड में कुल दस टीमों ने क्वालीफाई किया है. इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में झारखंड के साथ गुजरात, रेलवे, बंगाल और महाराष्ट्र की टीमें शामिल है.
वहीं, ग्रुप बी में दिल्ली, विदर्भ, मुंबई, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश की टीमें है. हर ग्रुप में सभी टीमें चार-चार मुकाबले खेलेगी. इसके बाद अंतिम चार के लिए ग्रुप ए और ग्रुप बी से टेबल टॉपर सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.
गुजरात और झारखंड आमने-सामने
बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुपर लीग के पहले मुकाबले में झारखंड का सामना गुजरात से होने वाला है. ये मैच इंदौर के एमेरेल्ड हाई स्कूल मैदान पर खेला जाएगा. बता दें, पिछले राउंड में गुजरात की टीम ग्रुप बी में थी. इस ग्रुप से गुजरात के अलावा विदर्भ ने सुपर लीग के लिए क्वालीफाई किया है.
गुजरात ने छह मुकाबलों में चार में जीत हासिल की थी. लिहाजा, टीम के 16 अंक थे. इतने ही अंक हिमाचल और तामिलनाडू के भी थे. लेकिन, रनरेट बेहतर होने की वजह से गुजरात ने सुपर लीग में जगह बनाई.
ग्रुप ए से झारखंड ने बनाई जगह
दूसरी ओर, झारखंड ने ग्रुप ए से सुपर लीग राउंड में जगह बनाई है. छह मुकाबलों में झारखंड ने पांच मैच अपने नाम किये. जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
20 अंकों के साथ ईशान किशन की टीम ने अंतिम 10 में जगह बनाई है. अब देखने वाले बात होगी कि पिछली बार की तरह झारखंड इस सीजन भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं?
GUJ vs JHA Team News
Stay Tuned
GUJ vs JHA Squad
Jharkhand Squad:
Saurabh Tiwary, Ishank Jaggi, Varun Aaron, Shahbaz Nadeem, Rahul Shukla, Ajay Yadav, Kumar Deobrat, Anand Singh, Monu Kumar, Virat Singh, Ishan Kishan (c & wk), Vikash Singh, Anukul Roy, Utkarsh Singh, Nazim Siddiqui
Gujarat Squad:
Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Roosh Kalaria, Axar Patel, Priyank Panchal, Chirag Gandhi, Hardik Patel, Karan Patel, Kavish Panchal, Dhruv Raval, Hiten Mehra, Dhruv Patel, Urvil Patel, Arzan Nagwaswalla, Hemang Patel, Manish Sharma, Tejas Patel, Piyush Tanwar
IPL 2019 में अगर जीतनी है टाटा SUV कार, तो खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम
GUJ vs JHA Playing 11
Jharkhand
विकेटकीपर : Ishan Kishan
बल्लेबाज : Virat Singh, S Tiwary, I Jaggi, K Deobrat
ऑलराउंडर : Anand Singh, Anukul Roy, Vikash Singh
गेंदबाज : S Nadeem, Rahul Shukla, V Aaron,
Gujarat
विकेटकीपर : P Patel
बल्लेबाज : Chirag Gandhi, P Panchal, Dhruv Raval, P Tanwar
ऑलराउंडर : A Patel, P Chawla
गेंदबाज : Hemang Patel, A Nagwaswalla, Hardik Patel, Tejas Patel
GUJ vs JHA Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Ishan Kishan ने दो शतकों की मदद से 278 रन बनाए हैं. इसलिए, Parthiv Patel से बेहतर ईशान किशन होंगे.
बल्लेबाज : Virat Singh ने छह मुकाबलों में 230 रन बनाए हैं. वहीं, S Tiwary ने दो पारियों में 104 रन बनाए हैं. Chirag gandhi के बल्ले से 114 रन निकले हैं. वहीं, P Panchal ने 194 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर : Anand Singh ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. 202 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिए हैं. Axar Patel ने तीन विकेट लिए हैं और 162 रन भी बनाए हैं. P Chawla ने आठ विकेट झटके हैं.
गेंदबाज : Hemang Patel और A Nagwaswalla ने मिलकर 15 विकेट झटके हैं. Rahul Shukla ने 14 शिकार किये हैं.