GLO vs SUR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: Apr 16, 2019 5:10 pm IST|Updated on: Apr 17, 2019 12:23 pm IST
GLO vs SUR Dream 11 Hindi Prediction | ग्लूसेस्टरशायर बनाम सरे
GLO vs SUR Match Prediction | Who Will Win Today’s match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Bristol County Ground
Date & Time : 17/4/2019, 3:30 PM IST
GLO vs SUR Match Preview
रॉयल लंदन वनडे कप में एक मैच में ग्लूसेस्टरशायर और सरे के बीच भी खेला जाएगा. ग्लूसेस्टरशायर ये मैच अपने घरेलू मैदान यानी ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा. लिहाजा, टीम जीत से टूर्नामेंट में शानदार आगाज करना चाहेगी.
ग्लूसेस्टरशायर की कप्तानी बाएँ हाथ के बल्लेबाज क्रिस डेंट कर रहे हैं. वहीं, बल्लेबाज रोरी बर्न्स के हाथों में सरे टीम की कमान है. इंग्लिश काउंटी में सरे काफी मजबूत और सक्सेसफुल टीम रही है.
सरे में है सितारों की भरमार
जेसन रॉय, सैम करन, ओली पॉप, लियम प्लंकेट, टॉम करन, बेन फॉक्स और डीन एल्गर जैसे कई बड़े नाम है, जिनका कॉन्ट्रैक्ट सरे के साथ है. और वे इस टीम के लिए खेलते हैं.
जहाँ तक रॉयल वनडे कप की बात है, सरे ने दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. हालांकि, पहले ‘रॉयल वनडे कप’ को नेटवेस्ट प्रो 40 के नाम से जाना जाता था.
किसी से कम नहीं है ग्लूसेस्टरशायर
दूसरी ओर, ग्लूसेस्टरशायर को कमजोर टीम नहीं आंका जा सकता है. काउंटी चैंपियनशिप भले ही इस टीम ने अब तक न जीता हो, लेकिन रॉयल वनडे कप साल 2015 में ग्लूसेस्टरशायर की टीम जीत चुकी है. देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम इस वनडे टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करती है?
Tomorrow at The Bristol County Ground we kick start our @RL_Cricket campaign!!
? Gloucestershire v Surrey
? Royal London One-Day Cup
⌚️ Gates open 9am – Match starts 11am
?️ Tickets are available on the gateWho else can't wait for it to begin?♂️ #GoGlos #RLODC pic.twitter.com/49JOQVGxfr
— Gloucestershire Cricket? (@Gloscricket) April 16, 2019
GLO vs SUR Team News
Surrey :
Rory Burns इस साल भी टीम को लीड करेंगे.
D Elgar इस मैच के बाद टीम ज्वाइन करेंगे.
Gareth Batty, C Mckerr और Jason Roy को टीम में शामिल किया गया है.
GLO vs SUR Pitch Report :
आंकड़ों के हिसाब से ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित नहीं होती है. पिच पर घास ज्यादा होती है. तेज गेंदबाजों के लिए ब्रिस्टल की पिच फायदेमंद होती है. विकेट काफी गिरते हैं. औसतन पहली पारी में 230- 240 रन बन सकते हैं. जबकि दूसरी पारी में 200-210 तक.
GLO vs SUR Squad
Gloucestershire :
Dent (C), G Hankins, Roderick (WK), Cockbain, Howell, J Taylor, Higgins, Smith, Worrall, Liddle, M Taylor, van Buuren, Hammond, Bracey
Surrey :
Rory Burns (C)
Gareth Batty
Rikki Clarke
Tom Curran
Ben Foakes
Will Jacks
Conor McKerr
Morne Morkel
Liam Plunkett
Ollie Pope
Jason Roy
Jamie Smith
Mark Stoneman
Freddie van den Bergh
Squad of 1⃣4⃣ travelling to Bristol for Wednesday's @OneDayCup opener with @Gloscricket ?
READ ➡️ https://t.co/BO9Azopywb pic.twitter.com/IPHT2Q3Vl5
— Surrey Cricket (@surreycricket) April 16, 2019
भारत ने किया वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान,इन दो बल्लेबाजों पर गिरी गाज
GLO vs SUR Playing 11
Gloucestershire :
विकेटकीपर: G Roderick
बल्लेबाज: G Hankins, C Dent, J Taylor, I Cockbain, J Bracey
ऑलराउंडर: R Higgins, M Hammond
गेंदबाज : D Worrall, C Liddle, M Taylor
Surrey :
विकेटकीपर: B Foakes
बल्लेबाज: Jason Roy, R Burns, W Jacks, M Stoneman, O Pope
ऑलराउंडर: R Clarke, T Curran,
गेंदबाज: L Plunkett, M Morkel, J Dernbach
GLO vs SUR Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : B Foakes विकेटकीपर के तौर सही रहेगा. इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. निरंतरता इनकी बल्लेबाजी में है. एसेक्स के खिलाफ पिछले मैच में 69 रनों की पारी खेली थी.
बल्लेबाज : Chris Dent, G Hankins को ग्लूस्टरशायर की ओर से चुन सकते हैं. वहीं, सरे की ओर से धाकड़ बल्लेबाज Jason Roy को आप कप्तान बनाएं. पिछली 3 पारियों में दो शतक लगा चुके हैं जेसन रॉय.
विंडीज के खिलाफ जेसन रॉय ने बढ़िया बल्लेबाजी की थी. Will Jacks फॉर्म में हैं. एस्केस के खिलाफ पिछले मैच में 88, 54 रन बनाए थे. कप्तान R Burns को लिया जा सकता है.
ऑलराउंडर : B Howell और R Clarke ऑलराउंडर के रूप में परफेक्ट है.
गेंदबाज : M taylor पिछली आठ पारियों में 20 विकेट निकाल चुके हैं. Liam Plunkett और T Curran दो विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. इसलिए, इन्हें टीम में चुना हैं.