GLO vs MID Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Apr 20, 2019 2:11 pm IST|Updated on: Apr 21, 2019 11:20 am IST
GLO vs MID Dream11|ग्लूसेस्टरशायर बनाम मिडिलक्स|GLO vs MID Match Preview
Royal London Oneday Cup के साउथ ग्रुप में Midddlesex की टीम का आमना सामना Gloucestershire से होगा। Gloucestershire ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में Surrey की टीम को 147 रनों की रौंदा था। ऐसे में टीम की कोशिश अपने विजय अभियान को जारी रखना की होगी। वही, Middlesex ने भी टूर्नामेंट का शानदार आगाज करते हुए Essex को 38 रनों से मात दी थी। ऐसे में Middlesex इस मैच में भी अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।
मिडिलक्स ने जीत के साथ किया है आगाज
Middlesex की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। टीम ने अपने पहले मैच में Essex को 38 रनों से हराया था।
पहले मैच में टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद दमदार फॉर्म में नजर आया था। कप्तान Dawid Malan ने जहां 95 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जबकि निचले क्रम में Nick Gubbins और Geoerge Scott ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
वही, गेंदबाजी में Nathan Sowter ने 6 विकेट चटका कर Essex की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। लेकिन टीम की अन्य गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थें। Tim Murtagh ने किफायती गेंदबाजी जरुर की थी, लेकिन वो महज एक ही विकेट निकालने में कामयाब रहे थे।
ग्लूसेस्टरशायर के गेंदबाजों ने बरपाया है कहर
Gloucestershire ने अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए Surrey की टीम को 147 रनों से रौंदा था। टीम के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए Surrey की टीम को महज 88 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। Chris Liddle और Thomas Smith ने बढिया गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Daniel Worrall ने भी दो विकेट चटकाए थे।
जबकि बल्लेबाजी में Chris Dent और Gareth Roderick ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 और 74 की दमदार पारी खेली थी। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थें।
Match Details
Venue – Lord’s London
Date&Time – 21st April, 3:30 PM
GLO MID Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
GLO MID Playing 11
Gloucestershire Playing 11
विकेटकीपर – Gareth Roderick
बल्लेबाज – Chris Dent, G Hankins, J Taylor
ऑलराउंडर – R Higgins, T Smith, B Howell
गेंदबाज – Matt Taylor, Chris Liddle, , Daniel Worrall
Middlesex Playing 11
विकेटकीपर – John Simpson
बल्लेबाज – Dawid Malan, E Morgan, N Gubbins, S Esskinazi
ऑलराउंडर – P Stirling, Tom Helm, G Scott
गेंदबाज – T Murtagh, N Sowter, T R Jones
यह भी पढ़े – KKR vs RCB IPL 2019 report: Kohli ton, Moeen magic sink KKR further low
GLO MID SQUAD
Gloucestershire Squad – Chris Dent(c), Hankins, Bracey Hammond, Roderick, Howell, J Taylor, Higgins, Van Buuren, Smith, Worrall, M Taylor, Liddle
Middlesex Squad – Dawid Malan(c), Stephen Eskinazi, Nick Gubbins, James Harris, Tom Helm, Max Holden, Eoin Morgan, Tim Murtagh, Toby Roland-Jones, George Scott, John Simpson, Nathan Sowter, Paul Stirling
GLO MID Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Gareth Rodericks सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rodericks ने पिछले मैच में शानदार 74 रनों की आतिशी पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Dent, Dawid Malan, E Morgan, N Gubbins सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Dawid Malan ने पिछले मैच में शानदार 95 रनों की पारी खेली थी। जबकि N Gubbins ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर G Scott, P Stirling, T Smith सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Geoerge Scott ने पिछले मैच में महज 30 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वही, T Smith ने भी बढिया प्रदर्शन किया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में N Sowter, T Murtagh, Chris Liddle, Matt Taylor सबसे अच्छे विकल्प होंगे। N Sowter ने पिछले मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Chris Liddle ने महज 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें।