GLA vs SUR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11

Published on: Apr 27, 2019 10:30 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 11:15 am IST

GLA vs SUR Dream11|ग्लेमोर्गन बनाम सरे|GLA vs SUR Match Preview

 

पॉइंटस टेबल में निच्रले पायदान पर चल रही Surrey और Glamorgan की टीमें Royal London Oneday Cup के मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है। Surrey की टीम ने जहां अपने 4 मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। वही, Glamorgan की टीम 4 मैचों के बाद भी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी सरे की टीम

Surrey की बात की जाए तो टीम का इस सीजन बेहद संघर्ष करती हुई नजर आयी है। टीम ने अबतक खेले अपने 4 मैचों में से महज 1 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने आखिरी मैच में Middlesex के हाथों 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम के मजबूत बल्लेबाज क्रम अबतक के मैचों मे काफी संघर्ष करता हुआ नजर आया है। पिछले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज Ben Foakes ने शानदार 71 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान Rory Burns ने 49 रनों का योगदान दिया था।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने Middlesex के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। Gareth Batty ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों में महज 29 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थे।

 

गलेमोर्गन को पहली जीत की तलाश

Glamorgan का प्रदर्शन इसी सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने चार में से तीन मैचों में हार का सामना किया है। जबकि Kent के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढा था।

टीम का टॉप ऑर्डर अबतक के मैचों में बेहद खामोश नजर आया है। David Lloyd ने ही टीम की तरफ से कुछ अच्छी पारियां खेली है। जबकि ऑलराउंडर Graham Wagg ने बल्ले और गेंद से अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है।

 

Match Details

Venue – Sophia Gardens, Cardiff

Date&Time – 28th April, 3:30 PM

 

GLA vs SUR Team News

Dan Douthwaite को Glamorgan की टीम ने अपने स्कावड में शामिल किया है।

Liam Plunkett, Tom Curran, Jason Roy पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के चलते आगे के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

 GLA vs SUR Playing 11

 

Glamorgan Playing 11

विकेटकीपर: Chris Cooke

बल्लेबाज: Charlie Hemphrey, , D Llyod, B Root, K Carlson

ऑलराउंडर: M Labuschagne, G Wagg

गेंदबाज: M De Lange, L Carey, M Hogan

 

Surrey Playing 11

विकेटकीपर: Ben Foakes

बल्लेबाज: M Stoneman,  R Burns, ,D Elgar, W Jacks

ऑलराउंडर: J Clark, R Patel

गेंदबाज:  M Morkel, , G Batty, C Mckerr, S Meaker

GLA vs SUR SQUAD

Glamorgan Squad –  Cooke; Carey; Carlson; de Lange; Douthwaite; Hemphrey; Hogan; Labuschagne; Lawlor; Lloyd; Root; van der Gugten; Wagg

Surrey Squad –

 

यह भी पढ़े –  आईपीएल के बाद इंग्लैंड में खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, इस टीम से जुड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

GLA vs SUR Dream11 Team

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article