GLA VS SUR DREAM 11 PREDICTION इंग्लिश T20 ब्लास्ट TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 16, 2018 10:41 pm IST|Updated on: Aug 17, 2018 5:44 pm IST
इंग्लिश T20 ब्लास्ट को खेले जाने वाले एक अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले में Glamorgan और Surrey की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच में जीत हासिल कर दोनो टीमों की कोशिश अंतिम 4 में अपना स्थान सुरक्षित करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की होगी। यह मुकाबला शुक्रवार को Sophia Garden मैदान पर खेला जाएगा।
साउथ ग्रुप की अंक तालिका में फिलहाल Glamorgan की टीम चौथे स्थान पर काबिज़ है। इसने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं जिनमे से इसे 7 मुकाबले में जीत हासिल हुई है। 7 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज़ Glamorgan के लिए पिछले 2 में किया गया प्रदर्शन चिंता का विषय है और अगर इसे अगले दौर में जाना है तो निश्चित रूप से इसमें सुधार करना होगा। Glamorgan की टीम को पिछले दोनो ही मुकाबले में Somerset और Sussex से हार का सामना करना परा था। अब इसे आगे के रास्ते खोलने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना होगा।
दूसरी ओर surrey की टीम भी इस मैच में जीत दर्ज को खुद को प्लेऑफ में पहुंचाने की जद्दोजहद करती नज़र आएगी। इस समय Surrey और Glamorgan के बीच महज़ 1 अंक का फासला है। 1 अंक Surrey के कम है ऐसे में अगर Surrey जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो इसका स्थान प्लेऑफ में पक्का हो जाएगा।
GLA VS SUR TEAM NEWS
• Glamorgan ने अपने दल में कोई बदलाव नही किया है।
• Surrey ने 15 सदस्यीय दल की घोषणा की हैं ।
GLA VS SUR PLAYING 11
Glamorgan
विकेटकीपर: Chris Cooke
बल्लेबाज: Aneurin Donald, Kiran Carlson (संशय: David Lloyd)
आलराउंडर: Colin Ingram, Graham Wagg, Craig Meschede
गेंदबाज़: Timm van der Gugten, Andrew Salter, (Doubt: Ruaidhri Smith, Michael Hogan)
Surrey
विकेटकीपर: Ben Foakes
बल्लेबाज: Aaron Finch, Jason Roy, Nic Maddinson (संशय: Will Jacks)
आलराउंडर: Rikki Clarke, Freddie van den Bergh
गेंदबाज़: Jade Dernbach, Morne Morkel, Gareth Batty, Tom Curran
GLA VS SUR DREAM 11 KEY PLAYER
Glamorgan
• Colin Ingram अब तक टीम की ओर से 407 रन बना चुके हैं। इन पर टीम की सफलता निर्भर कर सकती है।
• इस टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज Gugten हैं। इनके नाम कुल 19 विकेट दर्ज है।
Surrey
• Aronch Finch इस समय बेहतरीन लय में हैं। इनके बल्ले से 136.25 की असाधारण औसत से 545 रन निकले हैं।
• Rikki Clarke टीम के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। इनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं।
GLA VS SUR DREAM 11 TEAM